वीवो ने Y-सीरीज का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए Vivo Y17s स्मार्टफोन को ग्लोबल तौर पर बाजार में उतार दिया है। मोबाइल की लिस्टिंग सिंगापुर की वेबसाइट पर देखी जा सकती है। जिसमें इसके सभी स्पेसिफिकेशन और कीमत की डिटेल दी गई है। आइए, आगे आपको मोबाइल में मिलने वाले सभी फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल बताते हैं।
Vivo Y17s की कीमत
- कंपनी ने Vivo Y17s को सिंगल स्टोरेज वैरियंट में सिंगापुर वेबसाइट पर लिस्ट किया है।
- डिवाइस 6जीबी रैम +128 जीबी स्टोरेज में पेश हुआ है। इसकी कीमत एसजीडी 199 यानी कि करीब 12,150 रखी गई है।
- फोन के लिए यूजर्स को ग्लिटर पर्पल और फॉरेस्ट ग्रीन जैसे दो कलर ऑप्शन मिल जाते हैं।
- बता दें कि आने वाले समय में इस डिवाइस को जल्द ही भारत सहित अन्य बाजारों में भी एंट्री मिल सकती है।
Vivo Y17s के स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले: वीवो का नया स्मार्टफोन 6.56 इंच एचडी प्लस स्क्रीन के साथ आता है। जिस पर 1612 × 720 का पिक्सल रेजोल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट और 269PPI सपोर्ट मिल जाता है।
- प्रोसेसर: प्रोसेसर की बात करें तो Vivo Y17s फोन 12 नैनोमीटर प्रोसेसर पर बेस्ड है। जिसका नाम मीडियाटेक हेलिओ जी 85 है।
- स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में डिवाइस 6GB रैम और 6GB एक्सपेंडेबल रैम सपोर्ट के साथ आता है, यानी कि कुल 12जीबी तक रैम मिलेगी। फोन में 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। यही नहीं डिवाइस में स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी लगा है, जिसकी मदद से 1TB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।
- कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो Vivo Y17s में यूजर्स को डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और 2 मेगापिक्सल का अन्य लेंस मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मौजूद है।
- बैटरी: बैटरी की बात करें तो डिवाइस 5000mAh बैटरी और 15वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।
- ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह मोबाइल एंड्रॉयड 13 आधारित फन टच ओएस 13 पर रन करता है।
- अन्य: Vivo Y17s में आईपी 54 रेटिंग, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स मिल रहे हैं।