मोबाइल निर्माता वीवो इंडियन यूजर्स के लिए सस्ती कीमत पर एक नया Y-सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। जिसे Vivo Y17S नाम से एंट्री मिल सकती है। हालांकि अभी कंपनी की ओर से डिटेल सामने नहीं आई है, लेकिन डिवाइस की स्पेसिफिकेशन शीट लीक हो गई है। यह भी बताया जा रहा है कि फोन 10,000 रुपये की रेंज में आ सकता है। आइए, आगे आपको संभावित कीमत और सभी फीचर्स विस्तार से बताते हैं।
Vivo Y17S लॉन्च टाइमलाइन और कीमत (लीक)
वीवो ने अब तक Vivo Y17S के लॉन्च के संबंध में कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन इसे लेकर आधिकारिक लॉन्च डेट जल्द सामने आ सकती है। वहीं, फोन की स्पेसिफिकेशंस शीट टेक आउटलुक द्वारा सामने आई है। खास बात यह है कि फोन की एंट्री केवल 10 हजार रुपये में हो सकती है। यानी कि इंडियन यूजर्स को जल्द ही एक सस्ता विकल्प मिल सकता है।
Vivo Y17S के स्पेसिफिकेशंस (लीक)
- डिस्प्ले: लीक के अनुसार वीवो के नए स्मार्टफोन में यूजर्स को 6.56 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस पर 840 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिल सकता है।
- प्रोसेसर: Vivo Y17S फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें MediaTek Helio G85 चिपसेट दिया जा सकता है।
- स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में डिवाइस 4GB रैम के साथ 128GB तक इंटरनल स्टोरेज में आ सकता है। यही नहीं डिवाइस में 4GB का एक्सटेंटेड रैम का सपोर्ट भी मिल सकता है। यानी कि यूजर्स 8GB तक रैम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट प्राइमरी कैमरा लेंस और 2 मेगापिक्सल का बुकेह लेंस मिल सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद हो सकता है।
- बैटरी: बैटरी की बात करें तो Vivo Y17S में लंबी चलने वाली 5000mAh बैटरी और 15वाट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।
- ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो डिवाइस एंड्रॉयड 13 आधारित फनटच ओएस 13 पर रन कर सकता है।
- अन्य: Vivo Y17S में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम 4G, ब्लूटूथ, वाई-फाई जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।