Vivo Y200 नया 5G फोन अगले महोने हो सकता है लॉन्च, स्पेसिफिकेशंस हुए लीक

Join Us icon
Vivo Y200 Specifications training material launch timeline leaked
Highlights

  • Vivo Y200 का ट्रेंनिंग मैटेरियल लीक हो गया है।
  • इसमें 2D ग्लास रियर पैनल दिया जा सकता है।
  • फोन 16GB तक रैम की ताकत के साथ आ सकता है।

वीवो का नया 5G डिवाइस Vivo Y200 बाजार में अगले महीने दस्तक दे सकता है। हालांकि अभी कंपनी की ओर लॉन्च की कोई खबर सामने नहीं आई है। टेक आउटलुक ने डिवाइस के प्रमुख स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठा दिया है। दरअसल मोबाइल का ट्रेंनिंग मैटेरियल लीक हो गया है। जिसमें फीचर्स सहित कई महत्वपूर्ण जानकारियां हैं। आइए, आगे पोस्ट में डिटेल जानते हैं।

Vivo Y200 5G डिजाइन (लीक)

  • Vivo Y200 फोन के डिजाइन की बात करें तो यूजर्स को स्मार्टफोन में 7.69 एमएम का पतला 2D ग्लास रियर पैनल दिया जा सकता है। यह फोन 190 ग्राम का होने की उम्मीद है।
  • आप इमेज में देख सकते हैं कि डिवाइस के बैक पैनल पर एक कर्व रैक्टेंगुलर कैमरा माड्यूल दिया गया है। जिसमें एलईडी फ्लैश और औरा लाइट सहित दो सर्कुलर कैमरा कट आउट लगे हुए है।
  • कुल मिलाकर देखा जाए तो स्मार्टफोन काफी आकर्षक लग रहा है।
  • उम्मीद की जा सकती है कि इस स्मार्टफोन को बाजार में कम बजट रेंज में लाया जाएगा।

Vivo Y200 के स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

  • डिस्प्ले: लीक के अनुसार Vivo Y200 फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड अल्ट्रा विजन डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट और 38 कलर टेंपरेचर लेवल का सपोर्ट मिल सकता है।
  • प्रोसेसर: ट्रेंनिंग मैटेरियल में सामने आई डिटेल के मुताबिक Vivo Y200 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है।
  • मेमोरी: स्मार्टफोन में यूजर्स को स्टोरेज के लिए 8GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की पेशकश की जा सकती है। यही नहीं इसमें 8GB एक्सटेंडेड रैम का सपोर्ट भी होगा। जिसकी मदद से 16GB तक रैम बढ़ाई जा सकती है।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स के बारे में बताया गया है कि Vivo Y200 डुअल रियर कैमरा सेटअप से लेंस होगा। जिसमें 64 मेगापिक्सल का OIS सपोर्ट वाला प्राइमरी कैमरा लेंस और 2 मेगापिक्सल का बोकेह कैमरा दिया जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मिल सकता है। इसमें वेडिंग स्टाइल पोट्रेट मोड की सुविधा दी जा सकती है।
  • बैटरी: पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 4800mAh की बैटरी और 44वाट फास्ट चार्जिंग तकनीक दिए जाने की बात कही गई है।
  • ओएस:Vivo Y200 मोबाइल एंड्राइड 13 आधारित Funtouch OS 13 पर बेस्ड हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here