Breaking: 19,999 रुपये में लॉन्च होगा vivo Y200e 5G, लॉन्च से पहले कीमत और डिटेल लीक  

Join Us icon

कुछ दिन पहले ही ही 91मोबाइल्स ने खबर दी कि 22 फरवरी को vivo Y200e 5G को भारत में लॉन्च किया जाएगा। वहीं आज इस फोन के प्राइस के बारे में एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है। भारतीय बाजार में यह फोन 19,999 रुपये के शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध होगा। हमें यह जानकारी ऑफलाइन स्टोर के माध्यम से मिली है।

vivo Y200e 5G प्राइस डिटेल

vivo y200e india price and details leak exclusive

vivo Y200e 5G को भारतीय बाजार में 6जीबी रैम के साथ में 128जीबी के स्टोरेज के साथ पेश किया गया है और इस मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं दूसरा मॉडल 8जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज में है और इसके लिए आपको 20,999 रुपये चुकाने होंगे।

vivo Y200e 5G स्पेसिफिकेशन डिटेल

डिस्प्ले : वीवो वाई200ई 5जी को कंपनी ने 6.67 इंच की FHD+ डिसप्ले के साथ पेश किया है। फोन में आपको AMOLED पैनल देखने को मिलेगा और यह 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इसमें पंच होल कट आउट और इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के दिया गया है।

प्रोसेसर : यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट पर पावर्ड है और इसमें 4 नैनोमीटर फैब्रिकेशन वाला ऑक्टा कोर प्रोसेसर है जिसका अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.2 GHz मिलती है। यह प्रोसेसर क्वालकॉम के ही क्रयो आर्किटेक्चर पर आधारित है।

कैमरा: कंपनी ने इसे ट्रिपल रियर कैमरे के साथ पेश किया है जहां मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। तीसरा सेंसर फ्लिकर लेंस है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा उपलब्ध है।

बैटरी: पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है और यह 44 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

भारतीय बाजार में यह फोन सैफरॉन यानी कि केसरिया और काले रंग में उपलब्ध होगा। जहां काले रंग वाले मॉडल की का वजन 185.5 ग्राम है और इसकी मोटाई 7.79 एमएम है। वहीं केसरिया रंग वाला फोेन 191 ग्राम का रखा गया है और यह 7.99 एमएम मोटा है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here