Vivo Y36 5G फोन 50MP कैमरा, 8GB रैम, 5000mAh बैटरी के साथ ग्लोबल लॉन्च, जानें क्या है प्राइस

Join Us icon
Vivo Y36 5G
Highlights

  • Vivo Y36 5G इंडोनेशिया में पेश हुआ है।
  • यह भारत में भी जल्द ही एंट्री ले सकता है।
  • इसका इंडियन रिटेल बॉक्स भी सामने आया है।

वीवो ने अपने 5G प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को आगे बढ़ते हुए Vivo Y36 5G लॉन्च कर दिया है। सबसे पहले मोबाइल की एंट्री ग्लोबल तौर पर की गई है। इसके साथ यह भारत में भी जल्द ही एंट्री ले सकता है। दरअसल फोन का इंडियन रिटेल बॉक्स 91 मोबाइल्स ने स्पॉट किया है। जिससे लग रहा है कि कुछ दिनों में यह स्मार्टफोन इंडिया में पेश होगा। आइए, आगे आपको इसके ग्लोबल प्राइस और स्पेसिफिकेशन की डिटेल बताते हैं।

Vivo Y36 5G की कीमत

  • कंपनी ने Vivo Y36 5G को सिंगल स्टोरेज वैरियंट में इंडोनेशिया में लॉन्च किया है।
  • फोन के 8GB रैम +256जीबी स्टोरेज की कीमत Rp3,799,000 यानी की करीब 20,000 रुपये है।
  • कलर ऑप्शन की बात करें तो डिवाइस क्रिस्टल ग्रीन और मिस्टिक ब्लैक जैसे दो कलर में पेश हुआ है।

Vivo Y36 5G global launch price specifications

Vivo Y36 5G इंडिया रिटेल बॉक्स

  • आप इमेज में देख सकते हैं कि हमारे पास इसका रिटेल बॉक्स सामने आया है।
  • यह इंडिया में एक रिटेलर द्वारा शेयर किया गया है।
  • इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि Vivo Y36 5G भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है।
  • बता दें कि जहां ग्लोबल तौर पर इसकी कीमत 20,000 रुपये के करीब है। यह भारत में मात्र 15,000 की रेंज में आने की उम्मीद है।
  • हालांकि अभी कंपनी के आधिकारिक ऐलान का इंतजार करना होगा।

Vivo Y36 5G

Vivo Y36 5G के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: मोबाइल के स्पेसिफिकेशन की बात करें इसमें 6.64 इंच का एचडी प्लस अल्ट्रा-ओ डिस्प्ले दिया गया है। इस पर सामान्य रिफ्रेश रेट और पंच होल स्क्रीन की पेशकश है।
  • प्रोसेसर: Vivo Y36 5G के प्रोसेसर की बात करें यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट के साथ आता है। यह प्रोसेसर 2.2Ghz क्लॉक स्पीड पर काम करता है।
  • मेमोरी: स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 8GB रैम +256GB इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है। इसके साथ ही 8GB एक्सटेंडेड रैम सपोर्ट भी है। जिसकी मदद से 16GB तक की पावर का उपयोग किया जा सकता है।
  • बैटरी: Vivo Y36 5G में 5000mAh बैटरी और 44वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो यह डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और 2 मेगापिक्सल का बोकेह लेंस मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।
  • अन्य: अन्य फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में डुअल सिम 5G, ब्लूटूथ, वाई-फाई, फिंगरप्रिंट सेंसर, आईपी5x आईपीx4 रेटिंग जैसे कई फीचर्स मिल जाते हैं।
  • ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो मोबाइल एंड्रॉयड 13 आधारित फनटच ओएस 13 पर काम करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here