वीवो ने लॉन्च किया कम कीमत वाला 5जी फोन Vivo Y77e 5G, देखें क्या है इसका प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

vivo y35m plus 5g price specifications sale date leaked on china telecom listing
Vivo Y77e 5G

VIVO ने मोबाइल मार्केट में अपना 5जी प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए एक नया 5जी फोन लॉन्च किया है। यह मोबाइल फोन Vivo Y77e 5G नाम के साथ मार्केट में आया है जो सबसे पहले चीन में सेल के लिए उपलब्ध होगा। वीवो वाई77ई 5जी एक मिड बजट स्मार्टफोन है जो 8GB RAM, Mediatek Dimensity 810 चिपसेट और 5,000mAh Battery सपोर्ट करता है।

Vivo Y77e 5G की स्पेसिफिकेशन्स

वीवो वाई77ई 5जी फोन 20.07:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1080 x 2408 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.58 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करता है। इस नए विवो 5जी फोन का डायमेंशन 164 x 75.84 x 8.25एमएम और वज़न 194 ग्राम है।

Vivo Y77e 5G phone launched price specification sale offer

Vivo Y77e 5G फोन लेटेस्ट एंडरॉयड 12 ओएस पर लॉन्च हुआ है जो ओरिजनओएस ओशियन के साथ मिलकर काम करता है। आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ इस फोन में मीडियाटेक डिमेनसिटी 810 चिपसेट दिया गया है। यह वीवो मोबाइल 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोेरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकता है।

यह भी पढ़ें: World’s First 200MP Camera Phone लॉन्च, साथ में है 60MP Selfie कैमरा, सिर्फ 9 मिनट में होता है फुल चार्ज

फोटोग्राफी के लिए वीवो वाई77ई 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Vivo Y77e 5G phone launched price specification sale offer

Vivo Y77e 5G एक डुअल सिम फोन है जो 5जी व 4जी दोनों नेटवर्क पर काम करता है। 3.5एमएम जैक व बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड बटन दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह स्मार्टफोन 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।

Vivo Y77e 5G का प्राइस

वीवो वाई77ई 5जी फोन तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इनमें 6 GB RAM + 128 GB storage, 8 GB RAM + 128 GB storage और 8 GB RAM + 256 GB storage शामिल है। फोन का मिडल वेरिएंट 1,699 Yuan यानी तकरीबन 20,000 रुपये में लॉन्च हुआ है तथा अन्य की कीमत सामने आना बाकी है। नए वीवो मोबाइल फोन ने Crystal Black, Crystal Powder और Summer Listening to the Sea कलर में एंट्री ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here