टेलीकॉम इंडस्ट्री में वोडाफोन आइडिया 5G लॉन्च करने को लेकर फिलहाल जियो और एयरटेल से पीछे है। लेकिन, दूसरी ओर कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए लगातार नए नए प्लान्स पेश कर रही है। हाल ही में तीन नए रिचार्ज को पेश करने के बाद वीआई ने 4 न्यू रिचार्ज को उतार दिया है। कंपनी इन चारो ही रिचार्ज प्लान्स में ग्राहकों को गजब के ऑफर्स दे रही है।
सिर्फ मुंबई सर्किल में लाइव हैं ये रिचार्ज
कंपनी द्वारा चार नए रिचार्ज प्लान्स में Rs 198 plan, Rs 204 plan, Rs 224 और Rs 232 plans शामिल हैं। साथ ही आपको बता दें कि चारों प्लान वर्तमान में केवल मुंबई में उपलब्ध है। आइए आगे इन प्लान्स में मिलने वाले ऑफर्स के बारे में आपको सबकुछ बताते हैं।
- Vi का 198 रुपये वाला रिचार्ज: 198 रुपये के रिचार्ज में 30 दिनों की वैधता के साथ 500MB डाटा मिलता है। इतना ही नहीं इसमें 198 रुपये का टॉकटाइम भी ऑफर किया जा रहा है।
- Vi का 204 रुपये वाला रिचार्ज: 204 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 204 रुपये के लिमिटेड टॉकटाइम और एक महीने की वैधता के साथ 500MB डाटा मिल रहा है। वहीं, प्लान के साथ कॉल के लिए 2.5 पैसे/सेकंड की दर से शुल्क लिया जाएगा।
- Vi का 224 रुपये वाला रिचार्ज: इस रिचार्ज में यूजर्स को 30 दिनों की वैधता मिलती है। वहीं, इसमें अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ कुल 4GB डाटा ऑफर किया जा रहा है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात है कि इस प्लान में कोई एसएमएस बेनिफिट नहीं मिलेंगे।
- Vi का 232 रुपये वाला रिचार्ज: 224 रुपये वाले प्लान की तरह ही इसमें भी फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग और 4जीबी डाटा मिल रहा है। लेकिन, प्लान की वैधता एक माह की ऑफर की जा रही है।
वीआई 5G लाइव करने के लिए कर रही तैयारी
गौरतलब है कि कुछ माह पहले वीआई कंपनी की कस्टमर सपोर्ट टीम ने ट्विटर पर पुष्टि की थी कि “Vi कई शहरों में 5G लाने के लिए सक्रिय रूप से अपने भागीदारों के साथ काम कर रहा है” और यह जल्द ही अपनी प्लानिंग का खुलासा करेगा।