Honor X9b की 5 कमियां

औसत कैमरा

डिवाइस में 108MP+5MP+2MP रियर कैमरा है। प्राइमरी कैमरा अच्छी लाइट में अच्छी इमेज क्लिक करता है लेकिन, डाइनेमिक रेंज की कमी रहती है। पोर्टेट भी सही है लेकिन ओवर एन्हांस कर देता है। वहीं, 2MP मैक्रो कैमरा क्लोजअप शॉट्स में स्ट्रगल करता है।

ब्लोटवेयर

ऑनर X9b कई प्री-इंस्टॉल ऐप्स के साथ आता है। हालांकि कुछ थर्ड-पार्टी ऐप्स को अनइंस्टॉल किया जा सकता है।

ग्राफिक्स

लोकप्रिय गेम BGMI खेलते समय Honor X9b डिवाइस ठंडा रहते हुए इसे ठीक-ठाक प्रदर्शन करता है। हालांकि, शानदार प्रदर्शन के लिए मोटरेट ग्राफिक्स और फ्रेम रेट सेटिंग्स की आवश्यकता होती है जो इसमें नहीं मिलती।

स्लो चार्जिंग

फोन 35W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और दुर्भाग्य से बॉक्स में कोई चार्जर शामिल नहीं है। कंपनी 30W चार्जर अलग से भेजेगी लेकिन केवल सीमित समय के लिए। डिवाइस को 0 से 100 प्रतिशत तक पहुंचने में लगभग दो घंटे लगते हैं।

ओएस अपडेस्ट्स

फोन पुराने एंडरॉयड 13-आधारित मैजिकओएस 7.2 पर चलता है। कंपनी दो साल के प्रमुख सॉफ्टवेयर अपग्रेड का वादा करती है कम लगता है।