सबसे स्लिम iPhone Air की खूबियां, देखें कैसा है यह फोन

डिजाइन

iPhone Air का डिजाइन बाकी iPhones से अलग है।  सिर्फ 5.6mm पतला और 165 ग्राम हल्का है। यह Galaxy S25 Edge (5.8mm) से भी पतला है। फोन में Titanium Frame और Ceramic Shield प्रोटेक्शन दिया गया है। साथ ही, यह IP68 रेटिंग के साथ आता है।

डिस्प्ले

आईफोन एयर में 6.5-इंच की Super Retina XDR OLED स्क्रीन दी गई है। यह ProMotion तकनीक के साथ 120Hz एडैप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। डिस्प्ले 3000 nits की पीक ब्राइटनेस और फिंगरप्रिंट-रेजिस्टेंट कोटिंग के साथ आती है।

परफॉर्मेंस

iPhone Air को Apple A19 Pro चिपसेट से लैस किया गया है। यह मोबाइल iOS 26 पर चलता है, जिसमें AI बेस्ड Apple Intelligence फीचर्स भी मिलते हैं।

कैमरा

iPhone Air में सिंगल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 48MP मेन सेंसर मिलता है। यह सेंसर OIS और 10x डिजिटल जूम सपोर्ट करता है। वहीं फ्रंट में 18MP Center Stage सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो फ्रेम के हिसाब से फोटो और वीडियो का आस्पेक्ट रेशियो अपने आप एडजस्ट कर लेता है।

बैटरी

Apple ने बैटरी कैपेसिटी का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कंपनी का दावा है कि यह फोन 27 घंटे का वीडियो प्लेबैक दे सकता है। इसमें 20W फास्ट चार्जिंग और 30W MagSafe चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। फोन सिर्फ 30 मिनट में 50% चार्ज हो सकता है।

कनेक्टिविटी

iPhone Air में लेटेस्ट कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं जिनमें Wi-Fi 7, Bluetooth 6 और NFC शामिल हैं।

कीमत

iPhone Air तीन स्टोरेज वैरियंट में आया है। इसमें 256GB वैरियंट की कीमत ₹1,19,900, 512GB की ₹1,39,900 और 1TB वेरियंट की ₹1,59,900 रुपये है।

ऑफर्स

प्री-ऑर्डर 12 सितंबर की शाम 5:30 बजे से शुरू होंगे और सेल 19 सितंबर से होगी। Amex, Axis और ICICI बैंक कार्ड्स पर ₹5,000 का इंस्टैंट डिस्काउंट और 6 महीने की No-Cost EMI का ऑफर भी दिया जा रहा है।