JioCinema हुआ पेड, जानें कितने प्लान डिटेल

वायकॉम18 के स्वामित्व वाली OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा ने अपने दो नए प्लान प्रीमियम व फैमली को पेश किया है।

नए प्लान के साथ स्मार्ट टीवी सहित किसी भी डिवाइस पर कई तरह की एक्सक्लूसिव सीरीज, फिल्में, हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर, बच्चों के शो और टीवी मनोरंजन का मजा ले पाएंगे।

जियो सिनेमा प्रीमियम प्लान की शुरुआती कीमत ऑफर के साथ 29 रुपये प्रति महीने निर्धारित की गई है, जिसमें विज्ञापन-मुक्त, 4K क्वालिटी और ऑफलाइन व्यूइंग का लाभ मिलेगा।

जियो सिनेमा प्रीमियम प्लान की ओरिजनल कीमत 59 रुपये प्रति महीना है, लेकिन कंपनी ने स्पेशल ऑफर के तहत इस प्लान पर 51% की छूट दे रही है। इसके बाद इसकी कीमत सिर्फ 29 रुपये प्रति महीना रह जाती है।

फैमली प्लान की कीमत 149 रुपये प्रति महीना है, लेकिन कंपनी ने इस प्लान पर 40 प्रतिशत की छूट दी है, जिसके कारण इसकी कीमत 89 रुपये प्रति महीना हो जाती है। यह भी एक मंथली प्लान है।

दोनों प्लान में प्लान में स्पोर्ट्स और लाइव कंटेंट को छोड़कर एड फ्री कंटेंट, सभी प्रीमियम कंटेंट, 4K क्वालिटी तक में सभी प्रीमियम कंटेंट और सभी कंटेंट को डाउनलो करने का ऑप्शन मिलता है।

149 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को एक साथ 4 डिवाइस में सभी प्रीमियम कंटेंट देखने का फायदा मिलेगा। प्लान के जरिए यूज़र्स प्रीमियम प्लान के बेनिफिट्स 4 डिवाइस में एक साथ उठा सकते हैं, जबकि 59 रुपये प्लान में सिर्फ एक डिवाइस में बेनिफिट्स मिल पाएंगे।

कंपनी के इन प्लान के आने के बाद भी यूजर्स आईपीएल मैच फ्री में देख पाएंगे। जैसा कि कंपनी ने बताया कि स्पोर्ट्स और लाइव कंटेंट एड के साथ देखे जाएंगे। इसके अलावा बाकि के सभी कंटेंट को बिना प्लान के फ्री में विज्ञापन के साथ स्ट्रीम करने के लिए प्लान्स को सब्सक्राइब करना होगा।