POCO C61 5G के टॉप फीचर्स यहां देखें

डिजाइन

फोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले और स्क्रीन के तीन किनारे बेजल लेस हैं। वहीं नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। बैक पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो पैनल के ऊपरी ओर एक सर्कुलर रिंग में प्लेस्ड है।

डिसप्ले

इसमें 6.71 इंच का IPS LCD HD+ डिसप्ले है जो कि 1650 x 720 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस से लैस है।

प्रोसेसर

इसमें मीडियाटेक हेलियो जी36 एओसी है जो कि एक ऑक्टा कोर चिपसेट है जिसमें हाई स्पीड 2.2GHz तक की मिलती है।

स्टोरेज

यह फोन 4जीबी और 6जीबी रैम + 64 जीबी तथा 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा

इसमें 8-मेगापिक्सल का प्राइमरी मिलता है। वहीं, सेल्फी लेने, रील बनाने या अन्य मीटिंग के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगाया गया है।

बैटरी

इसमें 5000mAh की बैटरी 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है। वहीं, इसे चार्ज करने के लिए USB-C पोर्ट है। यानी फोन में बेहद लंबा बैटरी अनुभव मिलेगा।

अन्य

POCO C61 फोन में सुरक्षा के लिए साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर, ऑडियो के लिए 3.5 मिमी हेडफोन जैक, स्पीकर, कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम 4जी, ब्लूटूथ 5.3 और वाई-फाई 5 भी मौजूद है।

प्राइस

POCO C61 के 4GB रैम +64GB मॉडल का प्राइस Rs 7,499 और 6GB रैम +128GB मॉडल का प्राइस Rs 8,499 है।

और वेब स्टोरी देखने के लिए यहां क्लिक करें