POCO X6 Pro रिव्यू, जानें कैसा है फोन

POCO X6 Pro का डिजाइन इसे भीड़ से कुछ अलग बनाता है। डिवाइस पर स्टाइलिश डुअल-टोन फिनिश मिलता है। वहीं कैमरा मॉड्यूल में चार अलग-अलग रिंग और एलईडी फ्लैश है।

डिजाइन 

POCO X6 Pro में  6.67-इंच एमोलेड डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले बेहतर है और डॉल्बी विजन और एचडीआर10+ के साथ मूवीज देखना शानदार होगा।

डिस्प्ले 

POCO X6 Pro में 64MP प्राइमरी कैमरा OIS और EIS के साथ आता है। इसके साथ  8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो कैमरा है। कैमरा रिजल्ट बेहतर रहता है, मगर और बेहतर हो सकता था।  

रियर कैमरा 

POCO X6 Pro में 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है, जो बेहतर सेल्फी देता है लेकिन यह चेहरे के डिटेल को बेहतर बनाता है। फोन के पोर्ट्रेट मोड में एज डिटेक्शन के साथ सुधार की जरूरत है।

फ्रंट कैमरा 

POCO X6 Pro डाइमेंसिटी 8300 अल्ट्रा प्रोसेसर पर रन करता है,जो सराहनीय परफॉर्मेंस करता है। रैम मैनेजमेंट अच्छा है। एक साथ कई ऐप्स को बैकग्राउंड में रन कर सकते हैं।

परफॉर्मेंस 

POCO X6 Pro ने AnTuTu पर 13,31,887 का स्कोर किया, जबकि गीकबेंच पर सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में क्रमशः 1,355 और 4,315 का स्कोर हासिल किया। 

बेंचमार्क स्कोर

POCO X6 Pro अधिकतम ग्राफिक्स और फ्रेम रेट सेटिंग्स के साथ BGMI को आसानी से संभालता है। इसमें फ्रेम-ड्रॉप समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ा। हालांकि फोन थोड़ा गर्म हो जाता है।

गेमिंग परफॉर्मेंस

POCO X6 Pro भारत का पहला स्मार्टफोन है, जो नए Xiaomi हाइपरओएस के साथ आता है।  हाइपरओएस एंड्रॉयड 14 पर आधारित है।

सॉफ्टवेयर 

POCO X6 Pro में 5,000mAh की बैटरी और 67W टर्बो चार्जिंग है। स्मार्टफोन को 0-100 प्रतिशत तक चार्ज होने में लगभग 40-45 मिनट लगते हैं। पीसी मार्क बैटरी टेस्ट में 12 घंटे और 25 मिनट का स्कोर हासिल किया।

बैटरी-चार्जिंग 

POCO X6 Pro 5G  के 8+256GB वैरियंट की कीमत 24,999 रुपये और 12+512GB वैरियंट की कीमत 26,999 रुपये है। ICICI कार्ड पर 2,000 रुपये की छूट मिलती है। 

कीमत 

POCO X6 Pro मिड-रेंज सेगमेंट में गेमिंग-सेंट्रिक स्मार्टफोन की मौजूदा फोन से आगे दिखता है। डिस्प्ले और परफॉर्मेंस दोनों ही बेहतर है और बैटरी लाइफ भी प्रभावशाली है। कैमरा थोडे़ बेहतर हो सकते थे।

निष्कर्ष