10 प्वाइंट्स में Realme Narzo 70 रिव्यू

डिजाइन

Narzo 70 प्लास्टिक बॉडी, बॉक्सी डिजाइन और राउंड ऐज से लैस है। वहीं, इसमें फ्रंट पर पंच होल और बॉटम में टाइप-सी व स्पीकर ग्रिल है। इसके अलावा फोन में Realme 12 सीरीज की तरह ही सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है।

कलर ऑप्शन

Realme Narzo 70 5G फोन मिस्टी फॉरेस्ट ग्रीन और स्नो माउंटेन ब्लू जैसे दो कलर मिलेंगे।

डिसप्ले

फोन में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले 2400 x 1080 का FHD +रिजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200निट्स ब्राइटनेस है। यूज के दौरान डिसप्ले अच्छा लगा और धूप में भी स्क्रीन को अच्छे से व्यू कर पाते हैं।  स्मूद अनुभव प्रदान करता है।

परफॉर्मेंस

narzo 70 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 5G चिपसेट है, जिसके बेंचमार्क ठीक-ठाक रहे। फोन का Antutu स्कोर 584952 रहा और वहीं, फोन को कड़ी टक्कर देने वाले मोटो जी64 5जी का Antutu स्कोर 497235 मिलता है।

रियर कैमरा

इसमें रियर पर 50MP+2MP का रियर कैमरा सेटअप है। दिन के उजाले में फोन अच्छी तस्वीरें क्लिक करता है। हालांकि, तस्वीरों में रंग और डायनामिक रेंज थोड़ी बेहतर हो सकती थीं।

फ्रंट कैमरा

इसमें रियर पर 50MP+2MP का रियर कैमरा सेटअप है। दिन के उजाले में फोन अच्छी तस्वीरें क्लिक करता है। हालांकि, तस्वीरों में रंग और डायनामिक रेंज थोड़ी बेहतर हो सकती थीं।

बैटरी

Narzo 70 फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो कि पीसी मार्केट टेस्ट में 14 घंटे 49 मिनट का स्कोर प्रदान करती है। यानी मीडिया यूज में इस फोन को एक बार चार्ज कर पूरा दिन आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।

चार्जिंग

Narzo 70 में 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है और बॉक्स में चार्जर दिया गया है। हैंडसेट को हमने  20-100% तक चार्ज किया और यह 52 मिनट में हो गया।

सॉफ्टवेयर

डिवाइस लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 बेस्ड रियलमी यूआई 5.0 पर कार्य करता है। वहीं, इसमें 2 साल के ओएस अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। हालांकि, इसमें कुछ प्री-इंस्टॉल ऐप्स भी मिलते हैं।

निष्कर्ष

भारतीय बाजार में इस फोन को 15,999 रुपये में लॉन्च किया गया है और इस प्राइस रेंज में कह सकते हैं कि अच्छा लेकिन बेस्ट नहीं। क्योंकि यहां फोन को कड़ी टक्कर मोटो जी64 5जी, वीवो टी3एक्स और रियलमी के ही पी1 से मिलती है।