Realme P1 5G  vs  POCO X6 Neo 5G  बैटरी कंपैरिजन

बैटरी और चार्जिंग

> Realme P1 5G में 45W सपोर्ट वाली 5,000mAh बैटीर है। इसमें चार्जर बॉक्स में मिलता है। > POCO X6 Neo 5G में 33W सपोर्ट वाली 5,000mAh बैटरी है। इसमें चार्जर बॉक्स में मिलता है।

पीसीमार्क

> PC Mark बैटरी टेस्ट में Realme P1 5G को 16 घंटे और 20 मिनट का स्कोर प्राप्त होता है। > POCO X6 Neo 5G इस टेस्ट में 10 घंटे और 38 मिनट का स्कोर प्राप्त करता है। > PCMark बैटरी टेस्ट में Realme P1 5G साफ तौर पर विजेता है।

वीडियो स्ट्रिमिंग

> दोनों फोन पर एक जैसी सेटिंग कर एक ही यूट्यूब वीडियो को स्ट्रीम किया गया। > Realme P1 5G ने 3% बैटरी और POCO X6 Neo 5G की 4% बैटरी खत्म हुई। > इस मामले में थोड़े अंतर के साथ Realme P1 5G जीता।

गेमिंग टेस्ट

> हमने दोनों डिवाइस पर एक जैसी ग्राफिक सेटिंग के साथ 30 मिनट के लिए BGMI खेला। > इस मामले में दोनों ही डिवाइस की बैटरी 7 प्रतिशत तक गिरी। > इस टेस्ट में दोनों एक समान रहे।

चार्जिंग स्पीड्स

> 45W चार्जिंग के साथ Realme P1 5G 48 मिनट में 20-100% तक चार्ज होता है। > 33W चार्जिंग के साथ POCO X6 Neo 5G 71 मिनट में 20-100% तक चार्ज होता है। > दोनों फोन में एक जैसी ही बैटरी है। लेकिन, चार्जिंग स्पीड के मामले में Realme P1 5G जीता।

निष्कर्ष

> Realme P1 5G इस तुलना में बाजी मारता है क्योंकि POCO X6 Neo 5G के साथ तुलना करने पर यह बेहतर बैटरी बैकअप प्रदान करता है। > Realme P1 5G फास्ट चार्जिंग स्पीड को भी सपोर्ट करता है और 15,999 रुपये में एक बेहतर ऑप्शन लगता है।