Redmi Note 13 Pro की 5 खूबियां

इंप्रैसिव डिसप्ले

फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67-inch 1.5K OLED डिसप्ले है। यह बाइब्रेंट कलर और शानदार व्यूइंग एक्स्पीरियंस मिलता है। इसके अलावा यह HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट करता है जो स्ट्रीमिंग एक्स्पीरिंयस बेहतर करता है।

स्लिक डिजाइन

फोन में काफी स्लिम बेजल्स, जिससे स्क्रीन स्पेस ज्यादा मिलता है। वहीं, डिवाइस राउंड ऐज और बॉक्सी चेसिस के साथ आता है। इससे फोन को पकड़ना काफी कम्फर्टेबल बनता है। साथ ही रियर पैनल फिंगरप्रिंट रेसिस्टेंट है।

डे-लाइट फोटो

इसमें 200MP+8MP+2MP ट्रिपल रियर कैमरा है। कैमरे का परफॉर्मेंस अच्छा है। डे लाइट में क्लिक की गई तस्वीरें आपको निराश नहीं करती है।

फास्ट चार्जिंग

फोन में 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,100mAh बैटरी है। यह 0-100 प्रतिशत चार्ज होने में 50 मिनट का समय लेता है। आप हाई रिफ्रेश रेट और मैन्युअल ब्राइटनेस सेटिंग्स के साथ भी मजबूत बैटरी लाइफ की उम्मीद कर सकते हैं।

लाउड स्टीरियो स्पीकर

Redmi Note 13 में स्टीरियो स्पीकर के साथ Dolby Atmos सपोट है जो कि फोन के स्पीकर से इंप्रैसिव साउंड डिलीवरी देता है।

और वेब स्टोरी देखने के लिए यहां क्लिक करें