Vivo V30e vs Motorola Edge 50 Pro, जानें कौन-सा फोन है बेहतर

Vivo V30e में पॉलीकार्बोनेट बॉडी है। रियर पैनल पर कैमरा सेंसर और ऑरा लाइट रिंग के लिए गोलाकार कैमरा मॉड्यूल है। Motorola Edge 50 Pro में 3डी कर्व्ड डिस्प्ले, अल्ट्रा-नैरो बेजेल्स और वीगन लेदर फिनिश है।

डिजाइन 

Vivo V30e में 6.78-इंच FHD+ एमोलेड डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट की सुविधा मिलती है, वहीं Motorola Edge 50 Pro में 6.7-इंच 1.5K pOLED 3D डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट और 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस है।

डिस्प्ले 

Vivo V30e में कंपनी ने Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है, वहीं Motorola Edge 50 Pro में  Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर और एड्रिनो 720 जीपीयू दिया गया है।

प्रोसेसर 

Vivo V30e फोन 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है, जबकि Motorola Edge 50 Pro में कंपनी ने 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज दिया है।  

रैम-स्टोरेज

Motorola Edge 50 Pro के परफॉर्मेंस के देखें, तो यह AnTuTu बेंचमार्क टेस्ट में 827,231 स्कोर हासिल करने में कामयाब रहा है, जबकि Vivo V30e  569,641 एनटूटू स्कोर ही हासिल कर सका है।

परफॉर्मेंस

Vivo V30e के रियर पैनल पर 50MP + 8MP डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जबकि मोटोरोला एज 50 प्रो में 50MP प्राइमरी कैमरा + 13MP अल्ट्रा वाइड + 10MP मैक्रो कैमरा दिया गया है।

रियर कैमरा

मोटोरोला एज 50 प्रो में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए कंपनी ने 50MP का कैमरा दिया गया है, जबकि Vivo V30e  में भी आपको 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। 

फ्रंट कैमरा 

वीवो वी30ई में कंपनी ने 5,500mAh बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है, जबकि मोटोरोला एज 50 प्रो में 4,500mAh बैटरी और 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।

बैटरी-चार्जिंग 

Vivo V30e  के 8GB+128GB की कीमत 27,999 रुपये, 8GB+256GB की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं मोटोरोला एज 50 प्रो के 8GB+256GB की कीमत 31,999 रुपये, 12GB+256GB की कीमत 35,999 रुपये है। 

प्राइस

वीवो V30e IP64 रेटिंग के साथ आता है, वहीं Motorola Edge 50 Pro में पानी और धूल से बचाव के लिए IP68 रेटिंग मिलती है। मोटोरोला एज 50 प्रो ब्लैक ब्यूटी, लक्स लैवेंडर और मूनलाइट पर्ल कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, वहीं  Vivo V30e वेलवेट रेड और सिल्वर ब्लू रंग में आता है।

आईपी रेटिंग

मोटोरोला एज 50 प्रो Vivo V30e की तुलना में बेहतर परफॉर्मेंस वाला फोन है, लेकिन इसकी कीमत भी कुछ ज्यादा है। अगर कुछ ज्यादा पैसा खर्च करना चाहते हैं, तो निश्चित रूप से मोटोरोला एज 50 प्रो बेहतर विकल्प हो सकता है। 

निष्कर्ष