Vivo V30e Vs OPPO F25 Pro:  जानें दोनों में कौन है बढ़िया

डिजाइन

Vivo V30e कर्व्ड डिसप्ले व ऐज से लैस है और रियर पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल में डुअल कैमरा और एलईडी फ्लैश है। वहीं, OPPO F25 Pro प्लास्टिक बिल्ड होने के बावजूद अच्छी बिल्ड क्वालिटी का है। यह 7.5 मिमी मोटा और 177 ग्राम वजन वाला फोन है।

डिसप्ले

वी30ई में 2400 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120हर्ट्ज रिफ्रेश वाली 6.78 इंच की फुलएचडी+ AMOLED स्क्रीन दी गई है। जबकि OPPO F25 Pro 5G में 2412 x 1080 पिक्सल रिजोल्यूशन वाली 120Hz रिफ्रेश रेट 6.7 FHD+ एमोलेड डिसप्ले है।

प्रोसेसर

Vivo V30e स्मार्टफोन इंडिया में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। वहीं, ओप्पो एफ25 प्रो 5जी में  MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर और ARM Mali G68 MC4 GPU है।

वेरिएंट

Vivo V30e में 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट है। वहीं, ओप्पो एफ25 प्रो 5जी 8GB रैम +256GB तक स्टोरेज और एक्सटेंटेड 8GB रैम की सुविधा मिलती है।

कैमरा

Vivo V30e 5G में 50MP+ 8MP डुअल रियर कैमरा और फ्रंट पर 50MP कैमरा है, जबकि ओप्पो एफ25 प्रो 5जी में 64MP+8MP+2MP ट्रिपल रियर कैमरा और 32MP फ्रंट कैमरा है।

बैटरी

वीवो वी30ई 5जी में 44वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 5,500mAh Battery दी गई है। वहीं, ओप्पो एफ25 प्रो 5जी 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी से लैस है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

वीवो वी30ई 5जी लेटेस्ट एंडरॉयड 14 पर कार्य करता है। वहीं, ओप्पो एफ25 प्रो 5जी Android 14 आधारित Color OS 14 पर कार्य करता है।

प्राइस

वी30ई के 8GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत ₹27,999 और 8GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत ₹29,999 है। वहीं, ओप्पो फोन के 8GB रैम +128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 23,999 और 8GB रैम +256 जीबी वेरियंट का प्राइस 25,999 है।