Vivo Y200e 5G Vs Vivo Y200 5G, जानें दोनों में कौन है बढ़िया

डिस्प्ले

दोनों फोन में 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलती है। Vivo Y200e 5G में 6.67 इंच का सैमसंग E4 AMOLED डिसप्ले और Y200 5जी में 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले है।

प्रोसेसर 

Vivo Y200e 5G में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 SOC है। वहीं, Y200 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 आक्टाकोर प्रोसेसर मौजूद है।

मैमोरी

Vivo Y200e 5G में 6 जीबी / 8 जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम, 8 जीबी तक वर्चुअल रैम और 128 जीबी यूएफएस 2.2 स्टोरेज है। दूसरी ओर Y200 5G में 8जीबी फिजिकल रैम और 8जीबी वर्चुअल रैम के साथ 256जीबी तक इंटरनल स्टोरेज है।

रियर कैमरा

Vivo Y200e 5G में 50MP+2MP कैमरा के साथ एक फ्लिकर सेंसर है। वहीं, Y200 5G फोन में 64MP+2MP का डुअल रियर कैमरा है।

फ्रंट कैमरा

Vivo Y200e 5G और Y200 5G फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP कैमरा दिया गया है।

ओएस

Vivo Y200e 5G एंड्रॉइड 14 पर आधारित फनटच ओएस 14 के साथ आता है। वहीं, Y200 5G फोन एंड्रॉयड 13 के साथ फनटच ओएस 13 पर काम करता है।

प्राइस

Vivo Y200e 5G के 6GB + 128GB और 8GB + 128GB की कीमत क्रमश: 19,999 रुपये और 20,999 रुपये है। वहीं, Y200 5G के 8GB +128GB और 8GB + 256GB की कीमत क्रमश: 21,999 रुपये व 23,999 रुपये है।