दिसंबर में एयरटेल ने भारत में WiFi-Calling सिर्वस लॉन्च की है और जब Airtel ने कर दिया तो फिर Jio कैसे पीछे रह सकता है। कुछ दिन बाद ही खबर आ गई कि जियो द्वारा भी वाईफाई कॉलिंग सर्विस को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। दो बड़ी कंपनियों द्वारा कोई सर्विस लॉन्च किए जाए और उसकी चर्चा न हो क्या ऐसा हो सकता है? नहीं! इस बार भी कुछ ऐसा ही है। वाईफाई कॉलिंग को लेकर लोग काफी बातें कर रहे हैं। पिछले एक माह से भारत में वाईफाई कॉलिंग को लेकर कई तरह की चर्चाएं जारी है। कोई इसे फ्री कॉलिंग कहा रहा है तो कोई 4जी वोएलटीई से बेस्ट। परंतु सही और सटीक जानकारी कहीं नहीं है। ऐसे में हम अपने यूजर्स के लिए वाईफाई कॉलिंग को लेकर पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। हमने उन्हें अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बताने की कोशिश की है कि वाईफाई क्या है? किस तकनीक पर काम करता है और इसके अलावा इसके फायदे क्या हैं? इतना ही नहीं एक आम मोबाइल यूजर के मन में उठ रहे सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश भी की है।
क्या है WiFi-Calling
वाईफाई कॉलिंग को वो—वाईफाई के नाम से जानते हैं। यहां वो का मतलब है वॉइस ओवर। वहीं वाईफाई तो आप जानते ही हैं। यह एक वायरलेस इंटरनेट है। ऐसे में जो कॉलिंग आप वाईफाई नेटवर्क के माध्यम से करते हैं उसे वो—वाईफाई या वाईफाई कॉलिंग किया जाता है। इस तकनीक के लिए IEEE 802.11 वायरलेस नेटवर्क तकनीक का उपयोग किया जाता है। इसे भी पढ़ें: Aadhaar कार्ड में मोबाइल नंबर बदलना हुआ आसान, ई-मेल अपडेट करने का भी तरीका बदला
कैसे करता है काम?
WiFi-Calling तकनीक समझने के बाद आपका सवाल यही होगा कि यह फोन में कैसे काम करता है? तो मैं आपको बता दूं कि यह उन्हीं फोन में काम करता है जिनमें वाईफाई कॉलिंग सपोर्ट है। सभी फोन से आप वो—वाईफाई का उपयोग नहीं कर सकते। इस सर्विस का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपका फोन वाईफाई से कनेक्ट होना जरूरी है। इसके बाद वाईफाई कॉलिंग को ऑन करें यदि डुअल सिम है तो जिस सिम में आप वाईफाई का उपयोग करना चाहते हैं उसे ऑन कर दें। इसके साथ ही फोन में होम स्क्रीन पर सिम नेटवर्क के पास में ही वो—वाईफाई का लोगो दिखाई देगा आप समझ जाएं कि आपका फोन वो—फाईफाई से कनेक्ट हो गया है।
इसके बाद आप जब कॉल करेंगे तो मोबाइल नेटवर्क कमजोर होने के साथ खुद ही वाईफाई नेटवर्क पर चला जाएगा और वाईफाई कॉलिंग एक्टिव हो जाएगी। ऐसे में कमजोर नेटवर्क क्षेत्र में भी आप साफ और स्पष्ट कॉलिंग कर पाएंगे। इसे भी पढ़ें: अगर आपको भी सताता है ‘लो बैटरी’ का डर, तो ये 10 ट्रिक्स अपनाकर पा सकते हैं लंबा बैकअप
वोएलटीई कॉलिंग से कैसे अलग है वाईफाई कॉलिंग
वोएलटीई कॉलिंग सिम के माध्यम से होती है। इसमें आपकी कॉलिंग के दौरान सिर्फ मोबाइल नेटवर्क का ही उपयोग होता है जबकि वो—वाईफाई कॉलिंग में मोबाइल नेटवर्क के साथ ही आपके घर, ऑफिस या फिर कोई अन्य वाईफाई जिससे आपका फोन कनेक्ट हो दोनों तरह के नेटवर्क का उपयोग होता है।
क्या है फायदा
वाईफाई कॉलिंग का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें लो नेटवर्क क्षेत्र में भी आप क्रिस्टल क्लियर आवाज पाएंगे। घर या ऑफिस के अंदर जहां भी मोबाइल नेटवर्क नहीं आता है वहां पर यदि वाईफाई है तो आप आसानी से मोबाइल सेवा का उपयोग कर पाएंगे। आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी।
कौन—कौन सी कंपनियां दे रही हैं वाईफाई कॉलिंग सर्विस
भारत में सबसे पहले एयरटेल ने वाईफाई कॉलिंग शुरू की थी। कंपनी ने दिसंबर में ही इस सेवा की शुरुआत की थी लेकिन उस वक्त एयरटेल की वाईफाई कॉलिंग सिर्फ कंपनी के ही वाईफाई सर्विस के साथ काम करती थी। परंतु बाद में इस सर्विस में थोड़ा सुधार किया गया और अब इस सर्विस का लाभ किसी भी वाईफाई पर लिया जा सकता है। एयरटेल के बाद रिलायंस जियो ने अपने वाईफाई कॉलिंग सर्विस शुरू की है और जियो की सर्विस लॉन्च से ही सभी वाईफाई के साथ कनेक्ट होने में सक्षम है। हालांकि अब आईडिया वोडाफोन और बीएसएनएल जैसी कंपनी ने अपनी वाईफाई कॉलिंग सर्विस लॉन्च नहीं की है।
क्या वाईफाई कॉलिंग फ्री है?
हालांकि जब से वो—वाईफाई कॉलिंग सर्विस शुरू हुई है तब से चर्चा यही है कि इसमें फ्री कॉलिंग होती है। परंतु मैं आपको बता दूं कि वाईफाई कॉलिंग फ्री नहीं है। इसमें नॉर्मल कॉलिंग चार्ज लगते ही हैं। यह एक तरह से अतिरिक्त सर्विस है जो नेटवर्क को मजबूत कर देती है इसके आप लो नेटवर्क क्षेत्र में भी साफ और स्पष्ट कॉलिंग का लाभ ले सकते हैं। रही बात शुल्क की तो इसलिए लोगों को पता नहीं चल रहा है क्योंकि ज्यादातर प्लान में सभी कॉलिंग फ्री है। यदि आप जियो एफयूपी कॉल कर रहे हैं या फिर कोई छोटी कॉलिंग पैक है तो आपको पता चल जाएगा।
कैसे करें वाईफाई कॉलिंग इनेबल
वाईफाई कॉलिंग करने के लिए अलग से किसी ऐप या ट्रिक को आजमाने की जरूरत नहीं होती है। यह फीचर यदि फोन में है तो आपको सामने ही दिख जाएगा या फिर सिम सेटिंग में जाकर इसे चेक कर सकते हैं। वहीं वनप्लस फोन के लिए यह थोड़ा ट्रिकी है। सैमसंग और एप्पल के फोन में यह सामने ही दिख जाएगा।
क्या सभी फोन में वाईफाई कॉलिंग है?
नहीं फिलहाल सभी फोन में वाईफाई कॉलिंग नहीं है लेकिन ढ़ेर सारे फोन में यह सर्विस इनेबल हो चुकी है। सैमसंग, एप्पल, ओपो, वनप्लस और शाओमी सहित कई कंपनियां वाईफाई कॉलिंग सर्विस के साथ फोन लॉन्च कर रही हैं। 2020 में और भी कई फोंस में वाईफाई कॉलिंग सर्विस देखने को मिलेगी। बावजूद इसके फिलहाल जिन फोंस में वाईफाई कॉलिंग है उनकी लिस्ट आप यहां देख सकते हैं।
Apple
Apple iPhone 6s
Apple iPhone 6s Plus
Apple iPhone 7
Apple iPhone 7 Plus
Apple iPhone SE
Apple iPhone 8
Apple iPhone 8 Plus
Apple iPhone X
Apple iPhone Xs
Apple iPhone Xs Max
Apple iPhone 11
Apple iPhone Xs Max
Apple iPhone 11 Pro
Apple iPhone XR
Apple iPhone 11 Pro Max
Samsung
Samsung Galaxy J6
Samsung Galaxy On 6
Samsung Galaxy M30s
Samsung Galaxy A10s
Samsung Galaxy M20
Samsung Galaxy M20
Samsung Galaxy S10e
Samsung Galaxy S10
Samsung Galaxy S10 Plus
Samsung Galaxy A30s
Samsung Galaxy M30
Samsung Galaxy Note 10
Samsung Galaxy Note 10 Plus
Samsung Galaxy A50s
Samsung Galaxy Note 9
Samsung Galaxy Note 10 Lite
Oneplus
OnePlus 7
OnePlus 7 Pro
OnePlus 7T
OnePlus 7T Pro
OnePlus 6
OnePlus 6T
Xiaomi
Xiaomi POCO F1
Xiaomi Redmi 5
Xiaomi Redmi K20
Xiaomi Redmi K20 Pro
Xiaomi Redmi 7
Xiaomi Redmi 7A
Xiaomi Redmi Note 7 Pro
Xiaomi Redmi Y3
Xiaomi Redmi 8
Itel A46
Infinix
Infinix Hot 7
Infinix Hot 8
Infinix S4
Infinix S5
Infinix S5 Lite
Infinix Note 4
Infinix Note 5
Infinix Smart 2
Infinix Smart 3
Oppo
oppo F15
Xolo
XOLO ZX
Micromax
Micromax Infinity N12
Micromax N8216
Micromax B5
Coolpad
Coolpad Cool 3
Coolpad Cool 5
Coolpad Note 5
Coolpad Mega 5C
Coolpad Note 5 Lite
Mobiistar
Mobiistar C1
Mobiistar C2
Mobiistar C1 Lite
Mobiistar C1 Shine
Mobiistar E1 Selfie
Mobiistar X1 Notch
Tecno
Tecno Phantom 9
Tecno Spark Go Plus
Tecno Spark Go
Tecno Spark Air
Tecno Spark 4-KC2
Tecno Spark 4-KC2J
Tecno Camon12 Air
Tecno Spark Power
Spice
Spice F311