वाईफाई पासवर्ड कैसे साझा करें, जानें सबसे आसान ट्रिक

Join Us icon
Wifi password kaise share kare

अचानक कोई दोस्त या फिर फैमिली मेंबर आपसे वाई-फाई का पासवर्ड (Wi-Fi Password) पूछे तो हो सकता है कि आप उन्हें बता न पाएं, क्योंकि एक बाद डिवाइस कनेक्ट होने के बाद उस वाई-फाई एरिया में ऑटो कनेक्ट हो जाता है, इसलिए पासवर्ड को याद रखने की जरूरत नहीं होती है। मगर कुछ तरीके हैं, जिनकी मदद से वाई-फाई पासवर्ड याद नहीं होने पर भी उसे साझा कर सकते हैं। एंड्रॉयड और आईफोन पर वाई-फाई पासवर्ड शेयर (wifi password share kaise kare) करने के लिए नीचे दिए गए तरीकों को फॉलो कर सकते हैंः

Android Phone में Wi-Fi Password कैसे Share करें

एंड्रॉयड डिवाइस पर वाई-फाई पासवर्ड को शेयर करना चाहते हैं, तो यह काफी आसान है। हम यहां वनप्लस 10 प्रो पर वाई-फाई पासवर्ड साझा करने का तरीका बताने जा रहे हैं। यह तरीका एंड्रॉयड 10 और उससे बाद वाले वर्जन पर कार्य करेगा। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः

स्टेप-1: एंड्रॉयड फोन की सेटिंग को ओपन करने के बाद अपने वाई-फाई नाम के आगे टैप करें।

share wifi password

स्टेप-2: इसके बाद आपको शेयर का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आपको टैप करना है। टैप करने के बाद आपको कंफर्म करना होगा।

share wifi password
स्टेप-3: इसके बाद वाई-फाई पासवर्ड को शेयर करने के लिए क्यूआर कोड का विकल्प मिलता है।
स्टेप-4: फिर व्यूआर कोड को स्कैन कर दूसरे डिवाइस पर वाईफाई कनेक्ट कर सकते हैं या फिर इसे नियरबाय के माध्यम से शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा, क्यूआर कोड के ऊपर आपको अल्फान्यूमेरिक पासवर्ड भी दिखाई देगा, जिसे भी शेयर कर सकते हैं।

share wifi password

iPhone में Wi-Fi Password कैसे Share करें

आईफोन पर वाई-फाई पासवर्ड को शेयर करने का सटीक तरीका आपके डिवाइस पर निर्भर करती है। आप नीचे दिए गए तरीके से आईफोन पर वाई-फाई पासवर्ड को शेयर कर सकते हैं:

स्टेप-1: सबसे पहले आईफोन को वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट करें।
स्टेप-2: फिर उस iPhone, iPad या Apple कंप्यूटर के पास रहें, जिसके साथ पासवर्ड शेयर करना चाहते हैं।
स्टेप-3: फिर जिस डिवाइस पर पासवर्ड की जरूरत है, उस पर वाई-फाई नेटवर्क का चयन करें, जिससे आप जुड़ना चाहते हैं।
स्टेप-4: अब कनेक्टेड डिवाइस पर दिखाई देने वाले पॉप-अप पर ‘शेयर पासवर्ड’ पर टैप करें।


स्टेप-5: यह डिवाइस को कनेक्ट कर देगा और पासवर्ड सेव कर देगा ताकि यह किसी भी समय ऑटोमैटिक रूप से वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट हो सकें।

यदि आप किसी और के साथ वाई-फाई पासवर्ड शेयर करने का प्रयास कर रहे हैं और पॉप-अप दिखाई नहीं देता है, तो फिर सुनिश्चित करें कि दोनों डिवाइस iCloud में साइन इन हैं और प्रत्येक व्यक्ति के पास दूसरे का ईमेल पता उनके फोन में सहेजा हुआ है।

सवाल-जवाब (FAQs)

मैं अपना वाईफाई किसी के फोन के साथ कैसे साझा कर सकता हूं?

यह उस डिवाइस पर निर्भर करता है जिससे आप पासवर्ड शेयर करना चाहते हैं। यदि आपके पास एंड्रॉयड डिवाइस है, तो आप क्यूआर कोड जेनरेट कर सकते हैं, जबकि आईओएस डिवाइस उसी वाईफाई नेटवर्क से कनेक्ट करने का प्रयास करने वाले अननॉन आईओएस डिवाइस के साथ वायरलेस तरीके से पासवर्ड शेयर कर सकते हैं।

मैं क्यूआर कोड के साथ अपना वाईफाई पासवर्ड कैसे शेयर कर सकता हूं?

अधिकांश एंड्रॉयड डिवाइस वाईफाई पासवर्ड शेयर करते समय ऑटोमैटिक रूप से क्यूआर कोड जेनरेट करते हैं। फिर आप उस क्यूआर कोड के माध्यम से वाई-फाई पासवर्ड को साझा कर सकते हैं।

क्या वाईफाई पासवर्ड शेयर करने में कोई जोखिम है?

हां, यदि आपका वाईफाई पासवर्ड गलत हाथों में चला जाता है, तो कोई घुसपैठिया आपके वाईफाई नेटवर्क पर अटैक कर सकता है और संभावित रूप से संवेदनशील डाटा चुरा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here