Xiaomi 14 सीरीज़ लिस्टिंग
दो नए शाओमी फोन IMEI डेटाबेस पर 23127PN0CC, 23127PN0CG और 23116PN5BC, 23116PN5BG मॉडल नंबर के साथ देखे गए हैं। ये दोनों Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro बताए जा रहे हैं जो फोन चीनी वर्ज़न और ग्लोबल वर्ज़न हैं। आपको बता दें कि इन मॉडल्स में ‘C’ कोड जहां चाइना मॉडल को दर्शाता है वहीं ‘G’ मॉडल शाओमी फोंस का ग्लोबल मॉडल होगा। गौरतलब है कि यह लिस्टिंग 29 मई की है जिसे जीएसएम चाइना वेबसाइट ने सबसे पहले स्पॉट किया है।
Xiaomi 14 सीरीज के लीक स्पेसिफिकेशन
- प्रोसेसर: लीक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी Xiaomi 14 सीरीज में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दे सकती है। जिसे नवंबर में लॉन्च मिलने वाला है।
- डिस्प्ले: डिस्प्ले की बात करें तो डिवाइस कर्व फ्लैट डिस्प्ले के साथ आ सकता है।
- कैमरा: लीक में बताया गया है कि डिवाइस तीन 50 मेगापिक्सल के रियर कैमरा लेंस के साथ पेश होगा। जिसमें प्राइमरी कैमरा में 1 इंच Sony IMX989 लेंस हो सकता है। यही नहीं इसमें पेरिस्कोप जूम कैमरा लेंस भी मिलेगा। डिवाइस के फ्रंट कैमरा में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की बात भी लीक में सामने आई है।
- बैटरी: बैटरी की बात करें तो Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro में 5000mAh बैटरी दी जाएगी। प्रो वैरियंट 120W फास्ट चार्जिंग और सामान्य वैरियंट 90W फास्ट चार्जिंग से लैस होने की उम्मीद है।
Xiaomi 14 सीरीज़ लॉन्च टाइमलाइन (लीक)
कंपनी की ओर से अभी इस स्मार्टफोन सीरीज़ से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन चर्चा है कि कंपनी इस साल के अंत तक ही इसे मार्केट में उतारेगी। शाओमी 14 और 14 प्रो दिसंबर 2023 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन सीरीज़ सबसे पहले चीन में ही लॉन्च होगी तथा बाद में अन्य मार्केट्स में एंट्री लेगी।