शाओमी ने जुलाई में अपना Xiaomi Mix Flip स्मार्टफोन होम मार्केट चीन में पेश किया है। इस फोल्ड फोन को लेकर लगातार चर्चा थी कि यह ग्लोबल मार्केट में कब एंट्री लेगा। हालांकि अब यह इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि ब्रांड के प्रमुख द्वारा डिवाइस को इसी महीने लॉन्च करने की पुष्टि हुई है। बता दें कि यह तगड़ा फ्लिप फोन 4.01 इंच के बड़े कवर डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट, 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा जैसे कई फीचर्स हैं। आइए, आगे लेटेस्ट अपडेट को विस्तार से जानते हैं।
इस लेख में:
Xiaomi Mix Flip ग्लोबल लॉन्च (कंफर्म)
- सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कंपनी के फाउंडर और सीईओ ली जून ने कंफर्म किया है कि Xiaomi Mix Flip इसी महीने लॉन्च किया जाएगा।
- फिलहाल मिक्स फ्लिप की लॉन्च डेट सामने नहीं आई है, लेकिन जल्द ही इसके बारे में जानकारी दी जा सकती है। हालांकि यह स्मार्टफोन इंडिया में आएगा या नहीं यह इंफो अभी नहीं मिली है।
- बता दें कि 26 सितंबर को ग्लोबल बाजार में Xiaomi 14T और Xiaomi 14T Pro स्मार्टफोन भी लॉन्च हो रहे हैं। इसलिए उम्मीद है की ब्रांड अगले हफ्ते ही अपना फ्लिप फोन भी ला सकता है।
Excited to announce that #XiaomiMIXFlip will be coming to global markets this September. This wouldn’t have been possible without the incredible support from our amazing Xiaomi Fans! #XiaomiLaunch https://t.co/AdCJGWX582
— Lei Jun (@leijun) September 19, 2024
Xiaomi Mix Flip के स्पेसिफिकेशंस
Xiaomi Mix Flip के ग्लोबल मॉडल में भी चीन में पेश किए गए स्मार्टफोन जैसे ही स्पेक्स मिल सकते हैं। जिसकी डिटेल आगे दी गई है।
मेन डिस्प्ले: Xiaomi MIX Flip में 6.86 इंच फोल्डेबल OLED TCL C8+ LTPO डिस्प्ले दिया गया है। इस पर FHD+ 2912 x 1224 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3000निट्स अधिकतम ब्राइटनेस और 2160Hz PWM डिमिंग तकनीक है।
कवर डिस्प्ले: शाओमी के इस फ्लिप फोन में 4.01 इंच का बड़ा OLED TCL C8+ कवर डिस्प्ले है। इस पर 1392 x 1208 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2500निट्स अधिकतम ब्राइटनेस, 2160Hz PWM डिमिंग और Xiaomi Dragon क्रिस्टल ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है।
प्रोसेसिंग: Xiaomi Mix Flip में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट, 3500mm² 3D VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम और LPDDR5x RAM व UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज की सुविधा है।
बैटरी: बैटरी के मामले में डिवाइस में 4,780mAh बैटरी दी गई है। इसे जल्दी से चार्ज करने के लिए 67W फास्ट चार्जिंग मिल जाती है।
कैमरा: फोन के रियर में 50MP OmniVision 800 लेंस OIS सपोर्ट के साथ मौजूद है। इसे 50MP के OV60A4 टेलीफोटो, 2x जूम और OIS वाले लेंस के साथ जोड़ा गया है। वहीं, फ्रंट में 32MP का सोनी IMX816 कैमरा है।
अन्य: Xiaomi Mix Flip फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्पीकर, डुअल सिम 5जी, 4G, वाईफाई, ब्लूटूथ, T1 सिग्नल एन्हांस्ड चिप जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह एंड्राइड 14 आधारित HyperOS 1.0 के साथ काम करता है।
See All Competitors