यदि आप Xiaomi फोन लेने का प्लान कर रहे हैं और आपका बजट 20,000 रुपये के आसपास है तो फिर आपको अब 5G फोन ही लेना चाहिए। क्योंकि भारत में जल्द ही 5G सर्विस दस्तक देने वाली है और ऐसे में यदि आप अच्छा बजट लगा रहे हैं तो एडवांस टेक्नोलॉजी ही लें तो बेहतर है। हां! यह बात भी सच है कि शुरुआत में 5G सर्विस महंगी होने वाली है और आम जनता से दूर होने वाली है लेकिन ऐसा भी न हो कि जब आप 5G का उपयोग करना चाहें तो आपके पास फोन ही न हो। इसलिए कल की तैयारी आज से करें तो ही बेहतर है। आगे हमने 20 हजार रुपये के बजट में Xiaomi Redmi फोन की जानकारी दी है जो 5G से लैस हैं।
Xiaomi Redmi के सस्ते 5G फोन (बजट 20,000 रुपये)
हालांकि शाओमी ने कुछ साल पहले से ही भारत में 5G फोन लॉन्च करना शुरू कर दिया था लेकिन कम रेंज में इसकी शुरुआत Mi 10i मॉडल के साथ हुई। इसके बाद कुछ और सस्ते 5G फोन लॉन्च किए गए और आज उन्हीं फोंस का लिस्ट लेकर मैं आया हूं। इसे भी पढ़ें: नया फोन खरीदने वाले की होगी मौज, अगस्त में लॉन्च होने वाले हैं ये धाकड़ स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट
- Xiaomi Redmi Note 10T
- Xiaomi Redmi Note 11T 5G
- Xiaomi Mi 10i 8GB RAM
Xiaomi Redmi Note 10T
फिलहाल यह Xiaomi का सबसे सस्ता 5G फोन है जिसे आप 12 हजार रुपये से कम के बजट में खरीद सकते हैं। Xiaomi Redmi Note 10T के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.5 इंच की HD+ स्क्रीन देखने को मिलेगी और कंपनी ने इसमें IPS LCD पैनल का उपयोग किया है। यह फोन 90 Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसिंग चिपसेट आधारित इस डिवाइस में आपको 4GB की रैम मैमोरी के साथ 64GB की स्टोरेज मिल जाती है। हालांकि इसका एक मॉडल 6GB की रैम के साथ भी उपलब्ध है। कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जो 48MP के मेन कैमरे के साथ 2MP का वाइड एंगल और 2MP का ही डेफ्थ कैमरे के साथ आता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें 5000 mAh की बैटरी दी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसे भी पढ़ें: 8GB RAM वाले 10 पावरफुल Smartphone जिनकी कीमत है 20,000 रुपये से कम
Xiaomi Redmi Note 11T 5G
कम बजट में आप शाओमी का एक और मॉडल Redmi Note 11T 5G को देख सकते हैं। यह फोन MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर पर का करता है जो कि कंपनी का नया और पावरफुल प्रोसेसर है। यह फोन मैक्सिमम 2.4GHz क्लॉक स्पीड सपोर्ट करता है और इसमें आपको 6GB की रैम मैमोरी मिलेगी। रही बात स्टोरेज की तो कंपनी ने इसे 128GB की मैमोरी के साथ पेश किया गया है। नोट 11टी 5G में आपको 6.6 इंच की स्क्रीन मिलेगी जो कि फुल FHD+ रेजल्युशन के साथ आता है। वहीं कंपनी ने IPS LCD पैनल का उपयोग किया है जो 90Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए आपको 50MP के मेन कैमरे के साथ 8MP का सेकेंडरी कैमरा मिल जाता है। कंपनी ने इसमें 5000 mAh की बैटरी दी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
Xiaomi Mi 10i 8GB RAM
20 हजार रुपये से कम के बजट में शाओमी का एक और फोन है जो काफी अच्छा कहा जा सकता है। हालांकि यह थोड़ा पुराना हो गया है लेकिन परफॉर्मेंस में कम नहीं आंक सकते। जी हां! Xiaomi Mi 10i एक अच्छा च्वाइस है। इस फोन में 6.67 इंच की IPS LCD स्क्रीन दी गई है जे 120Hz की स्क्रीन रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। परफॉर्मेंस की बात करें तो कंपनी ने इसमें snapdragon 750G प्रोसेसर दिया है जो इस प्राइस रेंज में काफी अच्छा कहा जाएगा। इसके साथ ही आपको 8GB की रैम मैमोरी मिल जाती है और 128GB की स्टोरेज दी गई है। यह फोन क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आता है और इसमें 108MP के मेन कैमरे के साथ, 8MP का वाइड एंगल, 2MP का डेफ्थ और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा है। यह फोन 4820mAh की बैटरी के साथ आता है और इसमें 33W की फास्ट चार्जिंग मिल जाती है।