आॅनर प्ले 8ए

8190 ( एक्सपेक्टेड प्राइस ) आॅनर प्ले 8ए यह भारत में लॉन्च नहीं हुआ है
खास स्पेसिफिकेशन
परफॉर्मेंस
  • आठ कोर, 2.3 गीगाहर्ट्ज
  • 3 जीबी रैम
डिसप्ले
  • 6.09 इंच (15.47 सेमी)
  • 720x1560 पिक्सल, 282 पीपीआई
  • आईपीएस एलसीडी
कैमरा
  • 13 एमपी प्राइमरी कैमरा
  • एलईडी फ्लैश
  • 8 एमपी फ्रंट कैमरा
बैटरी
  • 3020 एमएएच
  • नॉन रिमूवेबल
फुल स्पेसिफिकेशन देखें
डिटेल्स

डिसप्ले और कॉन्फिग्रेशन

ऑनर 8ए में 6.09-इंच का आईपीएस एलसीडी डिसप्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720 x 1,560 पिक्सल और 282 पीपीआई का पिक्सल घनत्व है। इसमें दिया गया 19.5:9 का आस्पेक्ट रेश्यो इसे और अधिक ट्रेंडी बनाता है।

इसमें कोर्टेक्स ए53 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.3गीगाहर्ट्ज की गति से कार्य करता है और मीडियाटेक हीलियो 3535 चिपसेट पर आधारित है। एक साथ कई कार्यों को चलाने के दौरान गुणवत्ता प्रदर्शन देने के लिए इसे 3 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है। ग्राफिक्स के लिए, इसमें पावरवीआर जीई 8320 जीपीयू है।

कैमरा और स्टोरेज

डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो कि अच्छी क्वालिटी की पिक्चर्स कैप्चर कर सकता है। वहीं इसमें वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

डिवाइस में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेल मैमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। इसलिए यूजर्स को स्टोरेज की कोई समस्या नहीं होगी।

बैटरी और कनेक्टिविटी

ऑनर 8ए में पावर बैकअप के लिए 3,020एमएएच की ली-पोलीमर बैटरी दी गई है जो पर्याप्त बैकअप की सुविधा देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर डिवाइस में वाई-फाई, मोबाइल हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ, माइक्रोयूएसबी 2.0, जीपीएस के साथ ए-जीपीएस जैसे फीचर्स मौजूद हैं। किंतु डिवाइस में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर का अभाव है।

निष्कर्ष

ऑनर 8ए एक बजट श्रेणी का डिवाइस है जो सभी अच्छे फीचर्स की सुविधा प्रदान करता है। इसमें एक अच्छा कैमरा, बैटरी बैकअप और परफॉर्मेंस है। कीमत की तुलना में डिवाइस का डिसप्ले हाई-रेजोल्यूशन प्रदान करता है, हालांकि, इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर की कमी है, जो कि सिक्योरिटी के लिहाज से यूजर्स को निराश कर सकता है।