हुआवई मेट 20 एक्स

76990 ( एक्सपेक्टेड प्राइस ) हुआवई मेट 20 एक्स यह भारत में लॉन्च नहीं हुआ है
खास स्पेसिफिकेशन
परफॉर्मेंस
  • आठ कोर(2.6 गीगाहर्ट्ज, डुअल कोर + 1.92 गीगाहर्ट्ज, डुअल कोर + 1.8 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर)
  • ङाईसिलिकॉन किरिन
  • 6 जीबी रैम
डिसप्ले
  • 7.2 इंच (18.29 सेमी)
  • 1080x2244 पिक्सल, 346 पीपीआई
  • ओएलईडी
कैमरा
  • 40 एमपी + 20 एमपी + 8 एमपी ट्रिपल प्राइमरी कैमरा
  • एलईडी फ्लैश
  • 24 एमपी फ्रंट कैमरा
बैटरी
  • 5000 एमएएच
  • सुपर चार्जिंग
  • नॉन रिमूवेबल
फुल स्पेसिफिकेशन देखें
डिटेल्स

डिजाइन और डिसप्ले

हुआवई मेट 20 एक्स स्मार्टफोन के डिजाइन की बात करें तो इस काफी स्लीक और हल्का है। इसे धूल—मिट्टी व पानी अवरोधक बनाने के लिए आईपी53 रेटिंग का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 7.2 इंच का ओएलईडी डिसप्ले दिया गया है। जो कि 346 पीपीआई डेंसिटी के साथ 1,080 x 2,244 पिक्सल का पूर्ण एचडी रेजोल्यूशन प्रदान करता है।

कैमरा और स्टोरेज

जब हम स्मार्टफोन के बारे में बात करते हैं, तो पहली चीज जो हम सोचते हैं वह है उसका कैमरा। हुआवई मेट 20 एक्स को इस तरह से डिजाइन किया गया है जिससे यूजर्स फोटोग्राफी का शानदार अनुभव ले सकें। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 40 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल का ड्यूल​ रियर कैमरा है।​ जिसमें मौजूद एफ1.8 एपर्चर कम रोशनी वाली फोटो को भी शानदार बनाने में यूजर्स की मदद करता है।

हुआवई मेट 20 एक्स स्मार्टफोन में 128 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक का अतिरिक्त डाटा भी स्टोर कर सकते हैं।

परफॉर्मेंस और बैटरी

हुआवई मेट 20 एक्स स्मार्टफोन को हीसिलिकॉन किरीन 980 चिपसेट, 6 जीबी रैम और माली-जी76 एमपी10 जीपीयू के साथ पेश किया गया है, जो कि बिना लैगिंग के स्मार्टफोन को आसानी से चलाने में मदद करता है। इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर (2.6गीगाहर्ट्ज, डुअल-कोर, कोर्टेक्स ए76 + 1.92गीगाहर्ट्ज, ड्यूल-कोर, कोर्टेक्स ए76 + 1.8गीगाहर्ट्ज, क्वाड-कोर, कोर्टेक्स ए55) है।

पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5,000एमएएच की ली-पॉलिमर बैटरी दी गई है। जिसमें क्विक चार्जिंग फीचर की भी सुविधा है। डिवाइस की बैटरी यूजर्स को लंबे समय का बैकअप देने में सक्षम है।

कनेक्टिविटी

हुआवई मेट 20 एक्स स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर वोएलटीई सपोर्ट के साथ ड्यूल सिम स्लॉट दिए गए है। इसके अलावा वाई-फाई, मोबाइल हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ, ए-जीपीएस के साथ ग्लोनस, एनएफसी, यूएसबी चार्जिंग आदि जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।
निष्कर्ष

हुआवई मेट 20 एक्स काफी अच्छा स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन में यूजर्स की सुविधा और आवश्यकताओं को देखते हुए कई खास फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। डिवाइस के बेहतरीन कैमरा सेटअप और बड़ी इंटरनल स्टोरेज क्षमता मौजूद है। वहीं इसकी बड़ी स्क्रीन पर यूजर्स गेमिंग और वीडियो का आनंद ले सकते हैं। किंतु इस डिवाइस में वायरलैस चार्जिंग फीचर नहीं दिया गया जो कि उपयोगकर्ताओं को थोड़ा निराश कर सकता है।