लावा ज़ेड51

5,299 (आउट आॅफ स्टॉक) लावा ज़ेड51 किसी भी ऑनलाइन स्टोर में उपलब्ध नहीं है
खास स्पेसिफिकेशन
परफॉर्मेंस
  • क्वाड कोर, 1.4 गीगाहर्ट्ज
  • स्प्रेडट्रम एससी9832ए
  • 1 जीबी रैम
डिसप्ले
  • 5.0 इंच (12.7 सेमी)
  • 215 पीपीआई, टीएफटी
कैमरा
  • 5 एमपी प्राइमरी कैमरा
  • एलईडी फ्लैश
  • 5 एमपी फ्रंट कैमरा
बैटरी
  • 2550 एमएएच
  • माइक्रोयूएसबी पोर्ट
फुल स्पेसिफिकेशन देखें
यूजर रिव्यू
3.9/5
621 रेटिंग के आधार पर
डिटेल्स

डिसप्ले और कैमरा

लावा ज़ेड51 में 5-इंच टीएफटी डिसप्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 480 x 960 पिक्सल है। वहीं डिवाइस के फोटोग्राफी सेक्शनद पर नजर डालें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है जो कि इस बजट के अंतर्गत संतोषजनक फोटो क्लिक कर सकता है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए डिवाइस में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

बैटरी और स्टोरेज

लावा ज़ेड51 स्मार्टफोन में 2,550एमएएच की ली-पो बैटरी दी गई है, जो कि एक बार चार्ज करने पर 4जी उपयोग के दौरान 20.5 घंटे का टॉक टाइम देने में सक्षम है। वहीं जहां तक डिवाइस की स्टोरेज क्षमता की बात है तो इसमें 16 जीबी की इनबिल्ट मैमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल करके 128 जीबी तक और बढ़ाया जा सकता है।

परफॉर्मेंस और कनेक्टिविटी

लावा ज़ेड51 स्मार्टफोन 1.4गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर पर कार्य करता है जो कि स्प्रेडट्रम एससी9832ए चिपसेट पर आधारित है। इसमें मल्टीटास्किंग को मैनेज करने के लिए 1 जीबी रैम दी गई है जो कि काफी कम है और यूजर्स को निराश कर सकती है। वहीं ग्राफिकल जरूरतों को पूरा करने के लिए डिवाइस में माली-400 एमपी2 जीपीयू दिया गया है।

कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर लावा ज़ेड51 में 4जी के साथ वोएलटीई सपोर्ट, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रोयूएसबी, वाई-फाई और मोबाइल हॉटस्पॉट जैसे खास फीचर्स शामिल हैं।

निष्कर्ष
लावा ज़ेड51 कुछ बेसिक फीचर्स वाला एक परफेक्ट बजट स्मार्टफोन है। इसमें बेहतरीन प्रोसेसर क्षमता दी गई है। साथ ही डिवाइस में दी गई बैटरी आराम से एक दिन का बैकअप प्रदान कर सकती है। डिवाइस में मौजूद प्राइमरी कैमरा शानदार फोटोग्राफी का अनुभव प्रदान करने में सक्षम है। हालांकि, डिवाइस में बेहतर रैम क्षमता इसे एक सही विकल्प बना सकती थी।