माइक्रोमैक्स भारत 5 इनफिनिटी एडिशन

6,999 (आउट आॅफ स्टॉक) माइक्रोमैक्स भारत 5 इनफिनिटी एडिशन किसी भी ऑनलाइन स्टोर में उपलब्ध नहीं है
खास स्पेसिफिकेशन
परफॉर्मेंस
  • क्वाड कोर, 1.5 गीगाहर्ट्ज
  • मीडियाटेक एमटी6739
  • 1 जीबी रैम
डिसप्ले
  • 5.45 इंच (13.84 सेमी)
  • 295 पीपीआई, आईपीएस एलसीडी
कैमरा
  • 5 एमपी प्राइमरी कैमरा
  • एलईडी फ्लैश
  • 5 एमपी फ्रंट कैमरा
बैटरी
  • 5000 एमएएच
  • फास्ट चार्जिंग नहीं
  • माइक्रो-यूएसबी पोर्ट
फुल स्पेसिफिकेशन देखें
यूजर रिव्यू
3.8/5
3359 रेटिंग के आधार पर
डिटेल्स

डिसप्ले और कॉन्फिग्रेशन

माइक्रोमैक्स भारत 5 इनफिनिटी एडिशन में 5.45 इंच का आईपीएस एलसीडी डिसप्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720 x 1,440 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन क्वाड-कोर प्रोसेसर पर आधारित है जो शानदार परफॉर्मेंस के लिए डिवाइस को मैनेज करता है। इसमें परफॉर्मेंस को स्मूथ बनाने के लिए 1 जीबी रैम की सुविधा दी गई है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

माइक्रोमैक्स भारत 5 इनफिनिटी एडिशन में शानदार पावर बैकअप की सुविधा के लिए 5,000एमएएच की ली-आयन बैटरी दी गई है जो कि यूजर्स को लंबे समय का बैकअप देने में सक्षम है। वहीं कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर इस स्मार्टफोन में 4जी के साथ वोएलटीई, मोबाइल हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ, जीपीएस, वाई-फाई और माइक्रोयूएसबी जैसे कई खास फीचर्स दिए गए हैं।

स्टोरेज और कैमरा

माइक्रोमैक्स भारत 5 इनफिनिटी एडिशन में 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जो कि यूजर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त है। वहीं इसमें एक बाहरी मैमोरी स्लॉट भी मौजूद है ​जहां माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32 जीबी तक का एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। फोटोग्राफी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो कि शानदार व खूबसूरत तस्वीरें क्लिक करने में सक्षम है। वहीं यूजर्स को वीडियो कॉलिंग और सेल्फी का अनुभव देने के लिए डिवाइस में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। जिसमें फ्रंट फ्लैश फीचर की भी सुविधा मिलेगी, जिसकी मदद से कम रोशनी में भी अच्छी सेल्फी क्लिक की जा सकती है।
निष्कर्ष

माइक्रोमैक्स भारत 5 इन​फिनिटी एडिशन एक अच्छा स्मार्टफोन है जो एक शानदार बैटरी बैकअप के साथ आता है। डिवाइस में काफी अच्छे कैमरे और फिंगरप्रिंट सेंसर की भी सुविधा दी गई है। हालांकि, इस कीमत के अन्य स्मार्टफोन आपको बेहतर रैम क्षमता के साथ मिल सकते हैं।