नोकिया 6.1

लॉन्च डेटApr 06, 2018 (भारत में उपलब्ध)
17,271 ( से शुरू )
1 स्टोर पर उपलब्ध है
खास स्पेसिफिकेशन
परफॉर्मेंस
  • आॅक्टा कोर, 2.2 गीगाहर्ट्ज
  • स्नैपड्रैगन 630
  • 3 जीबी रैम
डिसप्ले
  • 5.5 इंच (13.97 सेमी)
  • 401 पीपीआई, आईपीएस एलसीडी
कैमरा
  • 16 एमपी प्राइमरी कैमरा
  • डुअल—कलर एलईडी फ्लैश
  • 8 एमपी फ्रंट कैमरा
बैटरी
  • 3000 एमएएच
  • फास्ट चार्जिंग
  • यूएसबी टाइप-सी पोर्ट
फुल स्पेसिफिकेशन देखें
नई / निर्माता वारंटी
1 स्टोर पर उपलब्ध है
₹17,271
1 Offers
  • 10% Instant discount on Credit & Debit Cards & EMI on ICICI Bank, BOB and One Card.

यूजर रिव्यू
4.2/5
28167 रेटिंग के आधार पर
डिटेल्स
डिसप्ले और कंफिग्रेशन

एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 6 के साथ एंडरॉयड फोन में फिर से नोकिया फोन की वापसी की थी। वहीं कंपनी ने इसका दूसरा संस्करण भी लॉन्च किया है जिसे नोकिया 6 2018 या फिर नोकिया 6.1 नाम से जाना जा रहा है। यह फोन पुराने मॉडल की अपेक्षा और भी आकर्षक और स्मार्ट हो गया है। कंपनी ने इसे 6000 सीरीज़ एल्युमिनियम बॉडी पर पेश किया गया है जो इसे मजबूती प्रदान करता है। फोन के ऐजेज पर डायमंड कट का उपयोग किया गया है जो इसके लुक को और भी आकर्षक बनाता है। फोन की बिल्ट क्वाविटी शानदार है। कंपनी ने इसे 1920 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.5-इंच की फुलएचडी डिसप्ले दी के साथ पेश किया है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। नोकिया 6 2018 एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.0 ओरियो पर कार्य करता है और कंपनी ने इसे एंडरॉयड वन इंटीग्रेशन के साथ पेश किया है। अर्थात आपको आगे भी एंडरॉयड में ओएस का अपडेट मिलेगा। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 2.2गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस एड्रीनो 508 जीपीयू मौजूद है। नए नोकिया 6 में आपको 3जीबी रैम मैमोरी देखने को मिलेगी। वहीं इसका 4जीबी रैम मॉडल भी हाल में लॉन्च किया गया है।

कैमरा और बैटरी

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो नोकिया के इस फोन के फ्रंट और बैक दोनों कैमरों में कार्ल ज़ेसिस लेंस का इस्तेमाल किया गया है। फोन के बैक पैनल पर जहां एलईडी फ्लैश के साथ 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, वहीं न्यू नोकिया 6 के फ्रंट पैनल पर 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। औसत बैटरी के बावजूद स्टॉक एंडरॉयड की वजह से फोन का बैटरी बैकअप बेहतर है।

स्टोरेज और कनेक्टिविटी

नोकिया 6 2018 में कनेक्टिविटी के लिए दोहरा सिम के साथ वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस दिया गया है। इसके अलावा एनएफसी भी है। फोन में 4जी वोएलटीई सपोर्ट है और आप दोनों सिम के साथ 4जी का लाभ ले सकते हैं। बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर से भी लैस है। 4जी वोएलटीई व यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के साथ ही इसमें बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद है। स्टोरेज के लिए फोन में 32जीबी और 64जीबी मैमोरी आॅप्शन दिया गया है जिसे आप मइक्रोएसडी के माध्यम से 256जीबी तक एक्सपेंड कर सकते हैं।
निष्कर्ष
भारत में नोकिया ब्रांड भरोसे का प्रतीक है और नोकिया 6 2018 के साथ कंपनी ने इसे कायम रखा है। हालांकि आज के बेज़ल लेस ​जमाने में कंपनी ने इसे साधारण स्क्रीन स्क्रीन के साथ पेश किया है लेकिन डिजाइन या डिसप्ले आपको निराश नहीं करेगा। वहीं फोन का प्रासेसर शानदार है और स्टॉक एंडरॉयड आपको बेहतर ओएस का मजा देता है।