सैमसंग गैलेक्सी ए7 2017

25,900 (आउट आॅफ स्टॉक) सैमसंग गैलेक्सी ए7 2017 किसी भी ऑनलाइन स्टोर में उपलब्ध नहीं है
खास स्पेसिफिकेशन
परफॉर्मेंस
  • आॅक्टा कोर, 1.9 गीगाहर्ट्ज
  • सैमसंग एक्सनोस 7 आॅक्टा 7880
  • 3 जीबी रैम
डिसप्ले
  • 5.7 इंच (14.48 सेमी)
  • 386 पीपीआई, सुपर अमोल्ड
कैमरा
  • 16 एमपी प्राइमरी कैमरा
  • एलईडी फ्लैश
  • 16 एमपी फ्रंट कैमरा
बैटरी
  • 3600 एमएएच
  • फास्ट चार्जिंग
  • यूएसबी टाइप-सी पोर्ट
फुल स्पेसिफिकेशन देखें
यूजर रिव्यू
4/5
586 रेटिंग के आधार पर
डिटेल्स
डिसप्ले और डिजाइन

सैमसंग गैलेक्सी ए7 2017 में 5.5-इंच कमा फुल एचडी सुपर एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। फोन का डिसप्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास वी4 से कोटेड है। इसमें डाटा की सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन का डिसप्ले शानदार है और डिजाइन के मामले में भी आपको बेहतरीन अहसास मिलेगा।

सीपीयू और प्लेटफॉर्म

सैमसंग गैलेक्सी ए7 2017 को 1.8गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर पेश किया है. जिसमें ग्राफिक्स के लिए माली-टी760 जीपीयू दिया गया है। एंडरॉयड 6.0.1 मार्शमेलो पर आधारित इस फोन में 3जीबी रैम दी गई है।

कैमरा, स्टोरेज और मल्टीमीडिया

सैमसंग गैलेक्सी ए7 2017 में फोटोग्राफी के लिए 16मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें ऑटोफोकस, फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस, 1.8 अपर्चर, आईएसओ कंट्रोल, एचडीआर और एलईडी फ्लैश जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं सेल्फी के लिए भी 16मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में 32जीबी इंटरनल दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 

कनेक्टिविटी और बैटरी

फोन में पावर बैकअप के लिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,500एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी एलटीई, वाईफाई, ब्लूटूथ 4.1, एनएफसी, माइक्रोयूएसबी 2.0 और जीपीएस दिए गए हैं। 
निष्कर्ष
सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2017) एक अच्छा दिखने वाला डिवाइस है जो शानदार कन्फिग्रेशन से लैस है। अतिरिक्त सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा पावरफुल कैमरा और बेहतर बैटरी बैकअप इसे संपूर्ण पैकेज बनाते हैं।