वीवो वी9 यूथ

लॉन्च डेटApr 20, 2018 (भारत में उपलब्ध)
22,000 ( से शुरू )
1 स्टोर पर उपलब्ध है
खास स्पेसिफिकेशन
परफॉर्मेंस
  • आॅक्टा कोर, 1.8 गीगाहर्ट्ज
  • स्नैपड्रैगन 450
  • 4 जीबी रैम
डिसप्ले
  • 6.3 इंच (16 सेमी)
  • 400 पीपीआई, आईपीएस एलसीडी
कैमरा
  • 16 एमपी + 2 एमपी डुअल प्राइमरी कैमरा
  • एलईडी फ्लैश
  • 16 एमपी फ्रंट कैमरा
बैटरी
  • 3260 एमएएच
  • फास्ट चार्जिंग नहीं
  • माइक्रो-यूएसबी पोर्ट
फुल स्पेसिफिकेशन देखें
नई / निर्माता वारंटी
1 स्टोर पर उपलब्ध है
₹22,000
1 Offers
  • 10% Instant discount on Credit & Debit Cards & EMI on ICICI Bank, BOB and One Card.

यूजर रिव्यू
4.4/5
28462 रेटिंग के आधार पर
डिटेल्स
डिसप्ले और डिजाईन

वीवो वी9 यूथ 1080 X 2280 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3-इंच की आईपीएस एलसीडी डिसप्ले पर पेश किया गया है। फोन की डिसप्ले 400पीपीआई सपोर्ट करती है जो इसकी ब्राइटनेस और फोन में विजिबल कलर्स को बखूबी निखारती है। वीवो द्वारा इस स्मार्टफोन के बेहद ही शानदार तरीके से बनाया गया है जो अपनी पहली लुक से ही लोगों को लुभाने की क्षमता रखता है। यह स्मार्टफोन 150 ग्राम वज़नी और इसकी मोटाई 7.8एमएम की है। वीवो वी9 यूथ को पर्ल ब्लैक और शेपेंन गोल्ड कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।   
 
कन्फिग्रेशन

डिसप्ले जहां वीवो वी9 यूथ का एक अहम हिस्सा है वहीं यह फोन 4जीबी की पावरफुल रैम से लैस किया गया है। यह फोन 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले कोर्टेक्स ए53 आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए कंपनी ने इस फोन में ऐड्रेनो 506 जीपीयू भी दिया है। 
   
बैटरी और स्टोरेज

वीवो ने अपने इस स्मार्टफोन को 3,260एमएएच बैटरी के साथ पेश किया है। कंपनी की ओर से इस फोन में 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
 . 
कैमरा और कनेक्टिविटी

वीवो के अन्य स्मार्टफोंस की तरह यह फोन भी फोटोग्राफी सेग्मेंट में बेस्ट है। फोन के बैक पैनल पर जहां 16-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन के दोनों ही पैनल एलईडी फ्लैश लाईट सपोर्ट करते हैं तथा साथ ही कंपनी ने रियर कैमरा को आॅटो फोकस और फेस डिटेक्शन तकनीक के लैस कर बाजार में उतारा है।
निष्कर्ष
वीवो वी9 यूथ युवा स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक अच्छा आॅप्शन है। शानदार डिजाईन व आर्कषक लुक के साथ ही इसका कैमरा सेगमेंट यूथ की उम्मीदों पर खरा उतरता है। फोन में दमदार स्पेसिफिकेशन्स इसे हर तरह के यूज़ में आसान बनाती है। मीड रेंज में वीवो वी9 यूथ बिल्कुल फिट बैठता है।