शाओमी मी मिक्स 3एस

39990 ( एक्सपेक्टेड प्राइस ) शाओमी मी मिक्स 3एस यह भारत में लॉन्च नहीं हुआ है
खास स्पेसिफिकेशन
परफॉर्मेंस
  • आठ कोर(2.8 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर + 1.8 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर)
  • स्नैपड्रैगन 845
  • 6 जीबी रैम
डिसप्ले
  • 6.4 इंच (16.26 सेमी)
  • 1080x2160 पिक्सल, 377 पीपीआई
  • आईपीएस एलसीडी
कैमरा
  • 13 एमपी + 13 एमपी डुअल प्राइमरी कैमरा
  • डुअल—कलर एलईडी फ्लैश
  • 5 एमपी फ्रंट कैमरा
बैटरी
  • 4050 एमएएच
  • फास्ट चार्जिंग
  • नॉन रिमूवेबल
फुल स्पेसिफिकेशन देखें
डिटेल्स

डिसप्ले और कॉन्फिग्रेशन

शाओमी मी मिक्स 3एस में 1,080 x 2,160 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.4-इंच का फुल एचडी + आईपीएस एलसीडी डिसप्ले है। इसमें 377 पीपीआई की पिक्सल डेंसिटी है। जो कि आकर्षक व्यूइंग अनुभव प्रदान करती है।

डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर आधारित 2.8गीगाहर्ट्ज क्रोयो 385 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें मौजूद 6 जीबी रैम मल्टीटास्किंग को लगभग सहज बनाती है। डिवाइस में बेहतर ग्राफिक्स के लिए एड्रीनो 630 जीपीयू दिया गया है। यह डिवाइस एंड्रॉइड v8.1 (ओरियो) ऑपरेटिंग सिस्टम पर 64-बिट आर्किटेक्चर के साथ काम करता है।

बैटरी और स्टोरेज

डिवाइस में बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें एक पावरफुल 4,050एमएएच ली-आयन बैटरी दी गई है जो कि लंबे समय का बैकअप प्रदान कर सकती है। वहीं डाटा स्टोर करने के लिए इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है ​और एक्सपेंडेबल स्टोरेज की सुविधा भी नदारद है। इसलिए यूजर्स को इंटरनल स्टोरेज पर ही निर्भर रहना होगा।

कने​क्टिविटी और कैमरा

यह डिवाइस पर्याप्त कनेक्टिविटी विकल्प के साथ आता है जैसे- वाई-फाई, मोबाइल हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस और एनएफसी आदि। इसमें फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल + 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है ​जो कि 4,128 x 3,096 पिक्सल के साथ इमेज कैप्चर करता है। इसमें सीएमओएस इमेज सेंसर, डुअल-कलर एलईडी फ्लैश और फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं जो कैप्चर की गई इमेज की क्वालिटी को बढ़ाते हैं। वहीं इसमें वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
निष्कर्ष

शाओमी मी म्क्सि 3एस में एक बेहतरीन स्मार्टफोन है जिसमें यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस एक मजबूत बैटरी दी गई है जो कि लंबे समय का बैकअप प्रदान कर सकती है। साथ ही डिवाइस में शानदार कैमरा सेटअप दिया गया है ​जो कि अच्छी क्वालिटी की इमेज क्लिक करने में सक्षम है। इसके अलावा, डिवाइस में पर्याप्त इंटरनल स्टोरेज दी गई है किंतु एक्सपेंडेबल स्टोरेज की सुविधा नदारद है।