OnePlus Nord CE 3 Lite | Tech News in Hindi (टेक न्यूज़) https://www.91mobiles.com/hindi Thu, 11 Jul 2024 10:35:37 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 20 हजार के बजट में जानें कौन है बेहतर, Moto G85 5G या फिर OnePlus Nord CE 3 Lite 5G https://www.91mobiles.com/hindi/phone-comparison-moto-g85-5g-vs-oneplus-nord-ce-3-lite-which-is-better/ https://www.91mobiles.com/hindi/phone-comparison-moto-g85-5g-vs-oneplus-nord-ce-3-lite-which-is-better/#respond Thu, 11 Jul 2024 10:35:37 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=146491 Motorola ने इंडिया में अपना नया मिड बजट स्मार्टफोन Moto G85 5G लॉन्च किया है जिसकी कीमत सिर्फ 17,999 रुपये से शुरू होती है। स्टाइलिश लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस इस मोबाइल वाले रेट पर ही OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन सेल के लिए उपलब्ध है। ऐसे में सवाल उठता है कि […]

The post 20 हजार के बजट में जानें कौन है बेहतर, Moto G85 5G या फिर OnePlus Nord CE 3 Lite 5G first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

Motorola ने इंडिया में अपना नया मिड बजट स्मार्टफोन Moto G85 5G लॉन्च किया है जिसकी कीमत सिर्फ 17,999 रुपये से शुरू होती है। स्टाइलिश लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस इस मोबाइल वाले रेट पर ही OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन सेल के लिए उपलब्ध है। ऐसे में सवाल उठता है कि मोटो स्मार्टफोन खरीदना चाहिए या फिर वनप्लस फोन परचेज करना बेस्ट है। इसका जवाब जानने के लिए हमने मोटो जी85 5जी और वनप्लस नोर्ड सीई3 लाइट का कंपैरिजन किया है जिसे आप आगे पढ़ सकते हैं।

कीमत का कंपैरिजन

मॉडल Moto G85 5G OnePlus Nord CE 3 Lite
8GB RAM + 128GB Storage ₹17,999 ₹17,999
8GB RAM + 256GB Storage उपलब्ध नहीं ₹19,999
12GB RAM + 256GB Storage ₹19,999 उपलब्ध नहीं

Moto G85 5G प्राइस

मोटो जी85 5जी फोन के बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 17,999 रुपये है। वहीं मोबाइल का बड़ा मॉडल 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा इसका रेट 19,999 रुपये है। भारतीय बाजार में यह मोटोरोला स्मार्टफोन Olive Green, Cobalt Blue और Urban Grey कलर में बिकेगा

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G प्राइस

वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट 5जी फोन इंडिया में 8GB RAM पर के साथ दो स्टोरेज ऑप्शन्स में सेल के लिए उपलब्ध है। इसके बेस वेरिएंट में 128GB मैमोरी दी गई है जिसका रेट 17,999 रुपये है। वहीं बड़ा मॉडल 256GB स्टोरेज सपोर्ट करता है ​जिसकी कीमत 19,999 रुपये है। इसे Pastel Lime और Chromatic Gray कलर में खरीदा जा सकता है।

डिजाइन का कंपैरिजन

Moto G85 5G इमेज

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G इमेज

स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन

स्पेसिफिकेशन्स Moto G85 5G OnePlus Nord CE 3 Lite 5G
स्क्रीन 6.67″ 120Hz pOLED Curved Display 6.72″ 120Hz LCD Display
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 Qualcomm Snapdragon 695
मैमोरी 12GB RAM + 256GB Storage 8GB RAM + 256GB Storage
बैक कैमरा 50MP OIS Main (f/1.79) + 8MP Ultra-wide (f/2.2) 108MP Main (f/1.7) + 2MP Depth (f/2.4) + 2MP Macro (f/2.2)
फ्रंट कैमरा 32MP Selfie (f/2.4) 16MP Selfie (f/2.4)
बैटरी 5,000mAh Battery 5,000mAh Battery
चार्जिंग स्पीड 33W TurboPower 67W SUPERVOOC

डिस्प्ले

Moto G85 5G फोन 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो पर बना है जो 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह pOLED 3D Curved स्क्रीन है जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस डिस्प्ले पर 1600निट्स ब्राइटनेस के साथ ही इन-डिस्प्ले​ फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.72 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। यह LCD स्क्रीन है 120Hz रिफ्रेश रेट व 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। वहीं इसमें 680निट्स ब्राइटनेस, 391पीपीआई पिक्सल डेनसिटी और 16.8बिलियन कलर सपोर्ट सहित आई कंफर्ट व स्क्रीन कलर टेम्परेचर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

परफॉर्मेंस

Moto G85 5G एंड्रॉयड 14 आधारित माययूक्स पर पेश किया गया है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पन बना Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 आक्टाकोर प्रोसर दिया गया है जो 2.30गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह मोबाइल एड्रेनो 619 जीपीयू सपोर्ट करता है।

OnePlus Nord CE 3 Lite एंड्रॉयड 13 आधारित ऑक्सीजनओएस 13.1 पर बना है। प्रोसेसिंग के मामले में यह नए नोर्ड सीई4 लाइट जैसा ही ताकतवर है। इसमें 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर चलने वाला Qualcomm Snapdragon 695 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 619 जीपीयू सपोर्ट करता है।

मैमोरी

मोटो जी85 5जी फोन 8GB RAM और 12GB RAM पर लॉन्च हुआ है। यह मोबाइल RAM Boost टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है जो फिजिकल रैम में 12जीबी रैम जोड़कर इसे 24GB RAM की ताकत देने की क्षमता रखती है। इस फोन में 128GB और 256GB स्टोरेज मिलती है। गौरतलब है कि फोन में मैमोरी कार्ड नहीं लग सकता है।

वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट 5जी फोन इंडिया में 8GB RAM पर लॉन्च हुआ है जिसके साथ 8GB RAM Expansion तकनीक मिलती है। फिजिकल रैम और वचुर्अल रैम आपस में मिलकर 16GB RAM की ताकत देती है। यह मोबाइल 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन्स में मिलता है जिसमें 1TB मैमोरी कार्ड लगाया जा सकता है।

फोटोग्राफी

बैक कैमरा

Moto G85 5G स्मार्टफोन ने डुअल रियर कैमरा के साथ मार्केट में एंट्री ली है। यह मोबाइल फोन एफ/1.79 अपर्चर वाला 50MP Sony LYT600 मेन सेंसर सपोर्ट करता है जो OIS तकनीक से लैस है। इसके साथ ही ​बैक पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए OnePlus Nord CE 3 Lite ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.75 अपर्चर वाला 108MP Samsung HM6 मेन सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ मिलकर काम करता है।

फ्रंट कैमरा

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मोटो जी85 5जी 32MP Front Camera सपोर्ट करता है। यह 0.7µm पिक्सल साइज सेंसर है जो एफ/2.4 अपर्चर पर काम करता है तथा क्वॉड पिक्सल टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है।

वनप्ल्स नोर्ड सीई 3 लाइट में सेल्फी खींचने, रील्स बनाने तथा वीडियो कॉलिंग करने के लिए 16MP Front Camera दिया गया है। यह 1.0µm पिक्सल साइज सेंसर है जो एफ/2.4 अपर्चर पर काम करता है

बैटरी

Moto G85 5G फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh बैटरी दी गई है। कंपनी का कहना है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह 34 घंटे तक काम करती है। वहीं इसे जल्दी चार्ज करने के लिए फोन में 30W TurboPower तकनीक मिलती है कंपनी

पावर बैकअप के लिए OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन 5,000mAh बैटरी सपोर्ट करता है। इस फोन को 67W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि सिर्फ 30 मिनट में ही 80 प्रतिशत तक फोन को चार्ज करने में सक्षम है।

निष्कर्ष : 19,999 रुपये में वनप्लस नोर्ड सीई3 लाइट 8जीबी रैम देता है वहीं मोटो जी85 में इसी प्राइस पर 12जीबी रैम मिलती है। Moto G85 5G की डिस्प्ले वनप्लस मोबाइल से काफी बेहतर है। OnePlus Nord CE3 Lite में 108एमपी ट्रिपल रियर कैमरा मिलती है जब्कि मोटो जी85 50एमपी डुअल कैमरा सपोर्ट करता है। लेकिन फिर भी कैमरा सेंसर की ​काबिलियत को देखते हुए मोटो स्मार्टफोन वनप्लस को टक्कर देने की क्षमता रखता है। प्रोसेसिंग और बैटरी में में भी दोनों चुनौतीपूर्ण हैं। हॉं, चार्जिंग तकनीक Nord CE3 Lite में फास्ट मिलती है। सभी आस्पेक्ट देखते हुआ मेरी निजी राय है कि यहां OnePlus से बेहतर Moto G85 5G खरीदना फायदे का सौदा होगा।

The post 20 हजार के बजट में जानें कौन है बेहतर, Moto G85 5G या फिर OnePlus Nord CE 3 Lite 5G first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/phone-comparison-moto-g85-5g-vs-oneplus-nord-ce-3-lite-which-is-better/feed/ 0
Motorola Edge 40 Neo vs OnePlus Nord CE 3 Lite : प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन https://www.91mobiles.com/hindi/motorola-edge-40-neo-5g-oneplus-nord-ce-3-lite-5g-phone-comparison/ https://www.91mobiles.com/hindi/motorola-edge-40-neo-5g-oneplus-nord-ce-3-lite-5g-phone-comparison/#respond Thu, 21 Sep 2023 11:04:33 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=118473 मोटोरोला ने आज भारत में नया मोबाइल Motorola Edge 40 Neo 5G लॉन्च कर दिया है। स्टाइलिश लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस इस स्मार्टफोन ने मिडबजट में एंट्री ली है जिसकी कीमत 23,999 रुपये से शुरू होती है। इस प्राइस रेंज में ऐज 40 नियो की सीधी टक्कर OnePlus Nord CE 3 Lite 5G […]

The post Motorola Edge 40 Neo vs OnePlus Nord CE 3 Lite : प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

मोटोरोला ने आज भारत में नया मोबाइल Motorola Edge 40 Neo 5G लॉन्च कर दिया है। स्टाइलिश लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस इस स्मार्टफोन ने मिडबजट में एंट्री ली है जिसकी कीमत 23,999 रुपये से शुरू होती है। इस प्राइस रेंज में ऐज 40 नियो की सीधी टक्कर OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन से हो रही है। कीमत के मामले में मोटोरोला मोबाइल वनप्लस स्मार्टफोन की तुलना में दो हजार महंगा है। और ऐसी स्थिति में सवाल उठता है कि 2,000 रुपये बचा कर वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट खरीदा जाए या फिर पैसा बढ़ाकर नया मोटोरोला स्मार्टफोन। इसी का जवाब जानने के लिए हमने आगे इन दोनों मोबाइल्स की स्पेसिफिकेशन्स कंपैरिजन किया है।

कीमत का कंपैरिजन

Motorola edge 40 neo 5G वेरिएंट्स Motorola edge 40 neo 5G प्राइस OnePlus Nord CE 3 Lite 5G वेरिएंट्स OnePlus Nord CE 3 Lite 5G प्राइस
8GB RAM + 128GB Storage ₹23,999 8GB RAM + 128GB Storage ₹19,999
12GB RAM + 256GB Storage ₹25,999 8GB RAM + 256GB Storage ₹21,999

स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन

स्पेसिफिकेशन्स Motorola edge 40 neo 5G OnePlus Nord CE 3 Lite 5G
स्क्रीन 6.55″ pOLED 144Hz Display 6.72″ LCD 120Hz Display
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 7030 Qualcomm Snapdragon 695
बैक कैमरा 50MP Main (f/1.8) + 13MP Ultrawide Macro (f/2.2) 108MP Main (f/1.7) + 2MP Depth (f/2.4) + 2MP Macro (f/2.2)
फ्रंट कैमरा 32MP Selfie (f/2.4) 16MP Selfie (f/2.4)
बैटरी 5,000mAh Battery 5,000mAh Battery
चार्जिंग स्पीड 68W TurboPower 67W SUPERVOOC
5जी बैंड्स 14 5G Bands 9 5G Bands

स्क्रीन

मोटोरोला ऐज 40 नियो 5जी फोन को 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.55 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। पंच होल स्टाइल वाली यह स्क्रीन पीओएलइडी पैनल पर बनी है जो 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इस पर 87.70% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो, 10बिट विविड और डीसीआई-पी3 गामुट जैसी तकनीक मौजूद है।

वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट 5जी फोन में 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.72 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। यह एलसीडी स्क्रीन है 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट व 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। वहीं इसमें 680निट्स ब्राइटनेस, 391पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 16.8बिलियन कलर सपोर्ट सहित आई कंफर्ट व स्क्रीन कलर टेम्परेचर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

प्रोसेसर

Motorola Edge 40 Neo को 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने मीडियाटेक डिमेनसिटी 7030 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है जो 2.5गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन माली-जी610 जीपीयू सपोर्ट करता है। यह फोन एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो 2 साल की ओएस अपडेट के साथ आता है।

OnePlus Nord CE 3 Lite एंड्रॉयड 13 आधारित ऑक्सीजनओएस 13.1 पर बना है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 6एनएम फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर चलता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 619 जीपीयू दिया गया है।

रैम व स्टोरेज

मोटोरोला ऐज 40 नियो इंडिया में दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके बेस ​वेरिएंट में 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है तथा बड़ा 12जीबी रैम वेरिएंट 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। यह मोबाइल किसी तरह की कोई वचुर्अल रैम सपोर्ट नहीं करता है तथा LPDDR4X RAM और UFS2.2 ROM पर काम करता है।

वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट 5जी फोन भी दो मैमोरी वेरिएंट्स में उपलब्ध है। ये दोनों वेरिएंट 8जीबी रैम सपोर्ट करते हैं। बेस मॉडल में जहां 128जीबी स्टोरेज दी गई है वहीं दूसरा वेरिएंट 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। दोनों वेरिएंट्स 1टीबी तक का मैमोरी कार्ड सपोर्ट कर सकते हैं। फोन न में मौजूद 8जीबी वर्चुअल रैम इंटरनल रैम को बूस्ट देकर फोन में 16जीबी तक की रैम मैमोरी दे देती है।

कैमरा

ऐज 40 नियो डुअल रियर कैमरा सेटअप पर लॉन्च हुआ है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर तथा एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है। यह कैमरा OIS तकनीक से लैस है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए नए मोटोरोला मोबाइल में एफ/2.4 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है।

वनप्लस मोबाइल भी फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल सैमसंग एचएम6 सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिया है। प्राइमरी रियर सेंसर एक 6पी लेंस है जो एफ/1.75 अपर्चर पर काम करता है तथा ईमेज स्टेबलाईजेशन टेक्नोलॉजी से लैस है। वहीं इसके फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी व चार्जिंग

Motorola Edge 40 Neo 5G फोन को 5,000एमएएच से लैस का बाजार में उतारा गया है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 66वॉट टर्बोचार्ज सपोर्ट भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इस चार्जिंग तकनीक के चलते मोबाइल फोन को सिर्फ 15 मिनट में ही 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। इस फोन को 67वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि सिर्फ 30 मिनट में ही 80 प्रतिशत तक फोन को चार्ज करने में सक्षम है। वहीं फोन में मौजूद बैटरी हेल्थ इंजन तथा बिल्ट-इन टेम्परेचर सेंसर्स इसे ओवर चार्ज व हिट जैसी समस्याओं से भी बचाते हैं।

5जी बैंड्स

Motorola Edge 40 Neo 5G स्मार्टफोन 14 बैंड्स सपोर्ट करता है। इसमें n1/2/3/5/7/8/20/28/38/40/41/66/77/77 HPUE/78/78 HPUE मिलते हैं। मोटोरोला स्मार्टफोन में दो सिम कार्ड एक साथ लगाए जा सकते हैं तथा दोनों पर ही 5जी व 4जी को आसानी से चलाया जा सकता है।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन 9 5जी बैंड्स के साथ आता है जिनपर भारत में मौजूद जिओ और एयरटेल के 5जी नेटवर्क को बिना रूकावट चलाया जा सकता है। इनमें n1/3/5/8/40/41/77/78/28A(703~733MHz) शामिल हैं। यह डुअल सिम फोन है तथा दोनों सिम पर 5जी व 4जी का लुफ्त उठाया जा सकता है।

सेंसर व फीचर्स

  • मोटोरोला ऐज 40 नियो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है। वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट में साईड माउंटेड फिजिकल फिं​गरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
  • ऐज 40 नियो 5जी IP68 रेटिड है जो इसे वॉटर व डस्ट प्रूफ बनाता है। नोर्ड सीई 3 लाइट में भी हल्की वॉटरप्रूफिंग मिल जाती है।
  • वनप्लस फोन Dual Stereo Speakers और Noise cancellation सपोर्ट करता है। मोटोरोला मोबाइल में Dolby Atmos Dual stereo speakers दिए गए हैं।
  • नोर्ड स्मार्टफोन में Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, 2.4GHz,5GHz मिलता है। वहीं मोटोरोला ऐज 40 नियो में Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/ax 2.4GHz,5GHz,6GHz सपोर्ट करता है।

The post Motorola Edge 40 Neo vs OnePlus Nord CE 3 Lite : प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/motorola-edge-40-neo-5g-oneplus-nord-ce-3-lite-5g-phone-comparison/feed/ 0
OnePlus Nord CE 3 Lite रिव्यू : क्या 20 हजार  रुपये के बजट में अच्छा है यह फोन? https://www.91mobiles.com/hindi/oneplus-nord-ce-3-lite-5g-review-in-hindi/ https://www.91mobiles.com/hindi/oneplus-nord-ce-3-lite-5g-review-in-hindi/#respond Fri, 19 May 2023 12:27:39 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=104923 OnePlus ने पिछले साल सीई लाइट मॉडल की शुरुआत की थी, जिसकी कीमत 20 हजार रुपये से कम थी। यह फोन भारतीय बाजार में लोकप्रिय रहा था। अब कंपनी इसी कड़ी में दूसरा फोन Oneplus Nord CE 3 Lite लेकर आई है। यह फोन 19,999 रुपये के शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। हमने भी इस […]

The post OnePlus Nord CE 3 Lite रिव्यू : क्या 20 हजार  रुपये के बजट में अच्छा है यह फोन? first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

OnePlus ने पिछले साल सीई लाइट मॉडल की शुरुआत की थी, जिसकी कीमत 20 हजार रुपये से कम थी। यह फोन भारतीय बाजार में लोकप्रिय रहा था। अब कंपनी इसी कड़ी में दूसरा फोन Oneplus Nord CE 3 Lite लेकर आई है। यह फोन 19,999 रुपये के शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। हमने भी इस फोन का रिव्यू किया है।

यदि आपका बजट 20 हजार रुपये से कम है, तो बाजार में काफी फोन इस रेंज में उपलब्ध हैं और सभी प्रीमियम फीचर्स का भरोसा देते हैं। ऐसे में हमने भी इस रिव्यू में यह जांचने की कोशिश की है कि यह फोन अपने प्रतियोगियों के मुकाबले कहां ठहरता है।

डिजाइन

  • मोटाई 8.3 मिलीमीटर
  • वजन 195 ग्राम

रिव्यू की शुरुआत डिजाइन से करते हैं। फोन देखने में बहुत हद तक पुराने मॉडल नॉर्ड सीई 2 लाइट के सामान ही लगता है। हालांकि लुक अच्छा है और नया अहसास कराता है। बॉडी ग्लॉसी पॉलीकार्बोनेट प्लास्टिक की बनी है, लेकिन इसकी क्वालिटी अच्छी है। यह काफी अच्छा लुक प्रदान करता है और हाथ में लेने पर आपको बेहतर अहसास भी कराएगा। हां!कह सकते हैं कि शुरुआत में फोन की चैड़ाई थोड़ी ज्यादा लगती है, लेकिन बाद में आपको आदत हो जाएगी। यह काफी स्लीक और हल्का है। ऐसे में आप लंबे समय तक इसे लेकर रख सकते हैं। इसकी मोटाई 8.3 मिलीमीटर है, जबकि वजन 195 ग्राम है।

oneplus-nord-ce-3-lite-5g-camera

पोर्ट्स की बात करें, तो नीचे 3.5mm ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और लाउडस्पीकर ग्रिल दिया गया है। वहीं दायीं ओर पावर बटन है, जिस पर फिंगरप्रिंट स्कैनर है। इसमें बायीं ओर सिम ट्रे और वॉल्यूम रॉकर है। डिजाइन के बारे में यही कहा जा सकता है कि अच्छा है, लेकिन बहुत नया नहीं।

डिस्प्ले

  • 6.7 इंच की फुल एचडी+ डिसप्ले
  • 120Hz रिफ्रेश रेट
  • 680 निट्स पीक ब्राइटनेस

OnePlus Nord CE 3 Lite में आपको 6.7 इंच की फुल एचडी+ पंच होल स्क्रीन मिल जाती है। हालांकि यहां थोड़ी कमी यह कही जा सकती है कि कंपनी ने पिछली बार की तरह इस बार भी एलसीडी पैनल का ही उपयोग किया है। इसमें आपको एमोलेड डिस्प्ले नहीं मिलता है। परंतु डिस्प्ले अच्छा है और 120Hz रिफ्रेश रेट होना इसे स्मूथ बनाना है। यह फोन 680 निट्स का पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है और इसमें 8-बिट कलर डेफ्थ का सपोर्ट मिल जाता है। ऐसे में डिस्प्ले में कहीं से कोई कमी नहीं कही जाएगी। रही बात ओटीटी प्लेटफॉर्म की तो फोन में वाइल्डवाइन एल1 का सपोर्ट दिया गया है। ऐसे में आप एचडी कंटेंट को अपने फोन पर स्ट्रीम कर पाएंगे।

कैमरा

  • 108 MP मेन कैमरा
  • 3X जूम
  • 16 MP सेल्फी

यह फोन 108MP के मेन कैमरे के साथ आता है। कंपनी ने मेन सेंसर में सैमसंग का एचएम 6 लेंस का उपयोग किया है, जिसे फोटोग्राफी में काफी अच्छा माना जाता है। इसके साथ ही दो सेंसर हैं, जो 2 मेगापिक्सल के हैं। इसमें एक सेंसर मैक्रो और दूसरा डेफ्थ सेंसर दिया गया है। कैमरे के साथ पोट्रेट और नाइट मोड के साथ प्रो मोड, एक्स्ट्रा एचडी, पैनोरामा, मैक्रो, स्लो मोशन और डुअल व्यू जैसे ऑप्शन मिलते हैं।

oneplus-nord-ce-3-lite-5gcamera-sample-1

बात कैमरा क्वालिटी की करें, तो डेलाइट शॉट्स प्रभावी हैं। 108 एमपी कैमरे की पिक्चर भी काफी अच्छी लगी। नाइट फोटोग्राफी के दौरान यह फोन थोड़ा संघर्ष करता दिखा। हम थोड़ा और बेहतर डायनैमिक रेंज की आशा कर रहे थे। फोटोग्राफी के लिए यह 3X तक का जूम सपोर्ट करता है।

oneplus-nord-ce-3-lite-5g-camera-sample-4

इन सभी फीचर्स के साथ फोन में हमें अल्ट्रावाइड एंगल की कमी थोड़ी खली, क्योंकि आजकल काफी लोग इसका उपयोग करते हैं और मैक्रो या जूम के बजाय यह ज्यादा उपयोगी है। कैमरा मैक्रो फोटोग्राफी अच्छे से कर रहा था। वहीं पोट्रेट भी अच्छा है, लेकिन इसे बजट में बेस्ट नहीं कहा जा सकता है।

oneplus-nord-ce-3-lite-5g-3

हां, साधारण फोटोग्राफी में भी कलर अच्छे से ले रहा था। फोकस एरिया में डिटेलिंग भी अच्छी मिलती है। चीजों को यह अच्छे से हाइलाइट कर रहा था। ऐसे में कुल मिलाकर, देखें तो कैमरा औसत कहा जाएगा, मगर कमजोर नहीं।

हार्डवेयर सॉफ्टवेयर

  • क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695जी प्रोसेसर
  • 4,08,711 एनटूटू स्कोर
  • 8 जीबी रैम
  • 256 जीबी इंटरनल
  • यूएफएस 2.2 सपोर्ट

यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695जी प्रोसेसर पर काम करता है। यह ऑक्टा कोर प्रोसेसर है, जो 2.2गीगाहर्ट्ज के डुअल कोर प्रोसेसर और 1.7गीगाहट्र्ज के हेक्सा कोर प्रोसेसर के संयोग से बना है। मिड सेगमेंट में यह एक अच्छा प्रोसेसर है, जो अपने स्टेबल परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। हां! इतना जरूर कह सकते हैं कि पुराने फोन में भी यही था।

अपने रिव्यू के दौरान हमने इस पर कई टेस्ट किए, जहां यह अच्छा स्कोर कर पाया। यह फोन परफॉर्मेंस बेंचमार्क साइट एनटूटू पर 4,08,711 का स्कोर कर पाया। वहीं गीकबेंच 6 जो कि प्रोसेसर स्कोर को बताता है, वहां पर मल्टी कोर पर 2,124 तक का स्कोर कर पाया, जबकि सिंगल कोर पर यह 898 तक गया।

वहीं सीपीयू थ्रॉटल बेंचमार्क ने दिखाया कि हैंडसेट टॉप परफॉर्मेंस पर भी स्टेबल रहता है और यहां यह 89 प्रतिशत तक का परफॉर्मेंस बनाए रखा जो कि काफी अच्छा कहा जाएगा।

oneplus-nord-ce-3-lite-5g-bench-mark

प्रोसेसर से आगे बढ़कर रैम की बात करें, तो इस फोन में 8जीबी की एलपीडीडीार4एक्स रैम दी गई है। इसके साथ ही 8 जीबी तक की वर्चुअल रैम सपोर्ट दी गई है यानी कि आप कुल 16जीबी तक के रैम का उपयोग कर पाएंगे। फोन में 256 जीबी इंटरनल मैमोरी है। अच्छी बात यह है कि इसमें माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया है, जिसे 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन यूएफएस 2.2 को सपोर्ट करता है। हालांकि इसे नया नहीं कहेंगे, लेकिन परफॉर्मेंस में आपको कमी नहीं मिलेगी।

oniplus-os

नॉर्ड सीई 3 लाइट ऑक्सीजन ओएस 13.1 पर काम करता है, जो कि एंड्रॉयड 13 पर आधारित है। वैसे तो फोन उपयोग में साधारण एंड्रॉयड फोन के समान ही है, लेकिन अच्छी बात कही जा सकती है कि इसमें आपको ज्यादा ब्लोटवेयर नहीं मिलेंगे। बहुत कम ही प्रीलोडेड ऐप्स हैं। ऐसे में आपको एक साफ सुथरा और अच्छा यूजर एक्सपीरियंस मिलेगा।

बैटरी

  • 5,000 एमएएच बैटरी
  • 67 वाट का सुपरवूक फास्ट चार्जिंग
  • 45 मिनट में 0 से 100 परसेंट तक चार्ज

यह फोन 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। वहीं फोन में 67 वाट का सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। हमारे टेस्ट के दौरान यह फोन 45 मिनट में 0 से 100 परसेंट तक चार्ज हो जाता है। हालांकि कह सकते हैं कि चार्जिंग तो इम्प्रेस करती है, लेकिन बैटरी बैकअप की और बेहतर आशा कर रहे थे। फोन का स्क्रीन टाइम आउट रेंज लगभग 6 घंटे का मिला, जो कि साधारण है।

कनेक्टिविटी

यह फोन डुअल वाईफाई बैंड के साथ ब्लूटूथ 5.1 सपोर्ट करता है। वहीं फोन में आपको डुअल सिम का सपोर्ट मिल जाता है। जैसा कि हमने बताया कि इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। वैसे तो इस रेंज में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर वाले भी फोन हैं, लेकिन मुझे साइड माउंट ज्यादा पसंद है। ऐसे में मैं इसे कमी नहीं कहूंगा। वहीं इसका फिंगरप्रिंट स्कैनर काफी अच्छे से काम भी करता है और काफी फास्ट भी है। मुझे फोन के म्यूजिक ने इम्प्रेस किया, न सिर्फ हल्के म्यूजिक में बल्कि लाउड म्यूजिक में भी यह फोन क्वालिटी को बरकरार रखता है।

oneplus-nord-ce-3-lite-5g-panels

निष्कर्ष

सबकुछ देखने के बाद बात आती है अंतिम निर्णय की तो बता दूं कि यदि आप इसकी तुलना पुराने मॉडल नॉर्ड सीई 2 लाइट से करते हैं, तो फिर प्रोसेसर और डिस्प्ले में ज्यादा अंतर नहीं मिलेगा। हां, बैटरी चार्जिंग, म्यूजिक और कैमरा थोड़ा बेहतर हो गया है। इसलिए अपग्रेड कर सकते हैं। वहीं इस रेंज में शाओमी और रियलमी के फोन से इसकी तुलना करेंगे, तो फिर यह एक अच्छा फोन साबित होता है। रही बात खरीदारी तो हां!आप इसे खरीद सकते हैं।

The post OnePlus Nord CE 3 Lite रिव्यू : क्या 20 हजार  रुपये के बजट में अच्छा है यह फोन? first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/oneplus-nord-ce-3-lite-5g-review-in-hindi/feed/ 0
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G की सेल होगी कल से शुरू, Nord Buds CE मिलेगा फ्री, यहां जानें प्राइस और ऑफर्स https://www.91mobiles.com/hindi/oneplus-nord-ce-3-lite-5g-price-in-india-sale-offer-specifications-and-features-in-hindi/ https://www.91mobiles.com/hindi/oneplus-nord-ce-3-lite-5g-price-in-india-sale-offer-specifications-and-features-in-hindi/#respond Mon, 10 Apr 2023 07:43:29 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=102762 OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन की सेल कल से होगी शुरू, यहां जानें प्राइस, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन

The post OnePlus Nord CE 3 Lite 5G की सेल होगी कल से शुरू, Nord Buds CE मिलेगा फ्री, यहां जानें प्राइस और ऑफर्स first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
Highlights

  • OnePlus Nord CE 3 Lite 5G की कीमत 19,999 से शुरू होती है।
  • यह वनप्लस 5जी फोन 9 5G Bands सपोर्ट करता है।
  • फोन में मौजूद 67W SUPERVOOC इसे 30 मिनट में 80% चार्ज कर सकता है।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन लंबे इं​तजार के बाद कल आखिरकार भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो रहा है। यह फोन 4 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च हुआ है जिसकी सेल 11 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। अगर आप भी वनप्लस मोबाइल फोंस में रूचि रखते हैं तो आगे हमने नोर्ड सीई 3 लाइट 5जी प्राइस, सेल व ऑफर्स समेत इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी है।

वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट 5जी प्राइस

  • 8GB RAM + 128GB Storage = 19,999 रुपये
  • 8GB RAM + 256GB Storage = 21,999 रुपये
  • OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन भारतीय बाजार में दो मैमोरी वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसके बेस वेरिएंट में जहां 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी मैमोरी दी गई है वहीं बड़ा वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथा 256 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। इनमें 128जीबी वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है तथा 256जीबी वेरिएंट प्राइस 21,999 रुपये है। इस फोन को Chromatic Gray और Pastel Lime कलर में खरीदा जा सकेगा।

    nord-ce-3-lite-sale-offer

    वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट 5जी सेल ऑफर

    वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट 5जी की सेल कल 11 अप्रैल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। अगर कल यानी 11 अप्रैल के दिन इस मोबाइल को शॉपिंग साइट अमेज़न से खरीदा जाता है तो कंपनी Nord CE 3 Lite 5G के साथ 2,299 रुपये की कीमत वाला OnePlus Nord Buds CE भी फ्री में देगी। वहीं आईसीआईसीआई कार्ड पर 1,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। Red Cable Club के जरिये ग्राहक 6 महीने का Spotify Premium सब्सक्रिप्शन भी पा सकते हैं।

    onelus-nord-se-3-lite-5g

    वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट की स्पेसिफिकेशन्स

    डिसप्ले

    • 6.72″FHD+ Display
    • 120Hz Refresh Rate
    • LCD Panel Screen

    OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.72 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन पंच-होल स्टाईल वाली है जो एलसीडी पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट व 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। इस स्क्रीन पर 680निट्स ब्राइटनेस, 391पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 16.8बिलियन कलर समेत आई कंफर्ट व स्क्रीन कलर टेम्परेचर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    OnePlus Nord CE 3 Lite 5G price and specifications leaked before launch

    प्रोसेसर

    • Qualcomm Snapdragon 695
    • Oxygens OS 13.1
    • 8GB Virtual RAM

    वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट 5जी फोन एंड्रॉयड 13 आधारित ऑक्सीजन ओएस 13.1 पर पेश किया गया है। प्रोसेसिंग के लिए यह मोबाइल 6 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्लॉकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट सपोर्ट करता। यह वनप्लस फोन 8जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट करता है जो इंटरनल 8जीबी रैम के साथ मिलकर इसे 16जीबी रैम की ताकत देता है। ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रीनो 619 जीपीयू दिया गया है।

    onelus-nord-se-3-lite-5g-camera

    कैमरा

    • 108MP Rear Camera
    • 16MP Selfie Sensor

    फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.75 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल सैमसंग एचएम6 सेंसर दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। रियर कैमरा में 6एक्स ज़ूम, एआई सीन एन्हांसमेंट और एचडीआर जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

    onelus-nord-se-3-lite-5g-price

    बैटरी

    • 5,000mAh Battery
    • 67W SuperVOOC

    OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में पावर बैकअप के लिए बड़ी 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन 67वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है जो कंपनी के दावेनुसार सिर्फ 30 मिनट में ही 80 प्रतिशत तक करने में सक्षम है। वहीं फोन में मौजूद बैटरी हेल्थ इंजन तथा बिल्ट-इन टेम्परेचर सेंसर्स इसे ओवर चार्ज व हिट जैसी समस्याओं से भी बचाते हैं तथा लंबे समय तक बैकअप को बनाए रखते हैं।

    OnePlus Nord CE 3 Lite

    कनेक्टिविटी

    • 9 5G Bands
    • USB 2.0 Type-C

    OnePlus Nord CE 3 Lite 5G डुअल सिम सपोर्ट करता है। दोनों ही सिम पर 5जी और 4जी का लुफ्त उठाया जा सकता है। अच्छी बात है कि यह मोबाइल फोन 9 5जी बैंड्स के साथ आता है जिनपर भारत में मौजूद और के 5जी नेटवर्क को बिना रूकावट चलाया जा सकता है। वहीं साथ ही इस फोन में 3.5एमएम जैक, वाईफाई, ब्यूटूथ 5.1 और यूएसबी-सी जैसे विकल्प भी मौजूद हैं।

    The post OnePlus Nord CE 3 Lite 5G की सेल होगी कल से शुरू, Nord Buds CE मिलेगा फ्री, यहां जानें प्राइस और ऑफर्स first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

    ]]>
    https://www.91mobiles.com/hindi/oneplus-nord-ce-3-lite-5g-price-in-india-sale-offer-specifications-and-features-in-hindi/feed/ 0
    OnePlus Nord CE 3 Lite vs Realme 10 Pro : 20 हजार रुपये से कम बजट में कौन-सा स्मार्टफोन रहेगा बेस्ट https://www.91mobiles.com/hindi/oneplus-nord-ce-3-lite-vs-realme-10-pro/ https://www.91mobiles.com/hindi/oneplus-nord-ce-3-lite-vs-realme-10-pro/#respond Sun, 09 Apr 2023 09:43:54 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=102734 OnePlus Nord CE 3 Lite vs Realme 10 Pro : वनप्लस के और रियलमी के इन दोनों स्मार्टफोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है।

    The post OnePlus Nord CE 3 Lite vs Realme 10 Pro : 20 हजार रुपये से कम बजट में कौन-सा स्मार्टफोन रहेगा बेस्ट first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

    ]]>
    Highlights

    • OnePlus Nord CE 3 Lite में मिलता है Snapdragon 695 SOC
    • रियलमी और वनप्लस दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन्स हैं एक जैसे
    • एंड्रॉयड 13 पर रन करते हैं दोनों स्मार्टफोन

    OnePlus Nord CE 3 Lite कंपनी का लेटेस्ट मिड रेंज स्मार्टफोन है। यह फोन पिछले साल लॉन्च किए Nord CE 2 Lite का सक्सेसर है। वनप्लस का यह फोन मार्केट में 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, जिसका सीधा मुकाबल Realme 10 Pro से होना है। रियलमी का यह फोन साल की शुरुआत में पेश किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि दोनों फोन की स्पेसिफिकेशन्स करीब-करीब एक जैसी हैं। यहां इस आर्टिकल में हम OnePlus Nord CE 3 Lite की तुलना Realme 10 Pro स्मार्टफोन से कर आपको बताएंकि इन दोनों में से कौन सा स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकती है।

    OnePlus Nord CE 3 Lite vs Realme 10 Pro: कीमत

    OnePlus Nord CE 3 Lite को भारत में दो वेरिएंट, 8GB + 128GB और 8GB + 256GB में लॉन्च किया जाएगा। इन दोनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 19,999 और 21,999 रुपये है।रियलमी 10 स्मार्टफोन को कंपनी ने 128GB स्टोरेज के साथ दो रैम ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन का 6GB रैम मॉडल 18,999 रुपये और 8GB रैम मॉडल को 19,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है।

    रियलमी के फोन में जहां सिंगल स्टोरेज के साथ दो रैम का ऑप्शन मिलता है। इसके साथ ही OnePlus Nord CE 3 Lite स्मार्टफोन को सिंगल रैम के साथ दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

    OnePlus Nord CE 3 Lite vs Realme 10 Pro: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

    डिजाइन

    लुक की बात करें तो OnePlus Nord CE 3 Lite और Realme 10 Pro स्मार्टफोन का डिजाइन करीब-करीब एक जैसे हैं। बैक पैनल में दो कैमरा रिंग मिलते हैं, जो करीब करीब एक जैसे हैं। इसमें बस LED फ्लैश की पोजिशन अलग-अलग है। दोनों स्मार्टफोन प्लास्टिक बिल्ड और फ्लैट फ्रेम डिजाइन के साथ आते हैं।

    OnePlus Nord CE 3 Lite 5G price and specifications leaked before launch

    बटन प्लेसमेंट की बात करें तो वनप्लस और रियलमी के दोनों स्मार्टफोन के दाईं ओर वॉल्यूम स्लाइडर और फिंगरप्रिंट सेंसर वाला पावर बटन मिलता है। इसके साथ ही फोन के बाएं किनारे में कुछ नहीं मिलता है। बॉटम की बात करें तो यहां स्पीकर, सिम ट्रे, यूएसबी टाइप सी और माइक्रोफोन जैक मिल जाता है। ऐसे में डिजाइन की बात करें तो दोनों फोन करीब-करीब एक जैसे ही हैं।

    डिस्प्ले

    वनप्लस और रियलमी के दोनों स्मार्टफोन डिस्प्ले के मामले में भी एक जैसे ही हैं। दोनों फोन में 6.72-इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जिनका रेजलूशन Full HD+, रिफ्रेश रेट, टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। फोन में सेल्फी के लिए पंच होल कटआउट दिया गया है। इसके साथ ही दोनों डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 700निट्स है जो गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है।

    Realme 10 Pro 5g launch price feature specifications sale details

    इन दोनों फोन की डिस्प्ले HDR सपोर्ट नहीं करती है। यानी कई सारे OTT प्लेटफॉर्म पर आप HD कॉन्टेंट एक्सेस नहीं कर पाएंगे। इसके साथ ही दोनों फोन के कलर रिप्रोडक्शन भी सामान्य है।

    प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज

    OnePlus Nord CE 3 Lite और Realme 10 Pro दोनों फोन में Qualcomm का मिड रेंज Snapdragon 695 SoC दिया गया है। यह प्रोससेर 2021 के बाद कई स्मार्टफोन में देखने को मिला है। यह प्रोसेसर अपनी बैटरी सेविंग फीचर्स के लिए पॉपुलर है। क्वालकॉम का यह चिपसेट 6nm मैन्यूफैक्चरिंग प्रोसेस पर बना है, जिसके साथ UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज और LPDDR4X रैम सपोर्ट दिया गया है। OnePlus Nord CE 3 Lite स्मार्टफोन को 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। वहीं Realme 10 Pro स्मार्टफोन 128 GB स्टोरेज के साथ 6GB और 8GB रैम के ऑप्शन में आता है।

    108mp camera phone Realme 10 Pro plus 5g price and specifications ahead 8 december india launch

    ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो OnePlus Nord CE 3 Lite स्मार्टफोन Android 13 पर आधारित OxygenOS 13 पर रन करता है। वहीं Realme 10 Pro स्मार्टफोन Android 13 पर आधारित realme UI 4 पर रन करता है। वनप्लस और रियलमी के दोनों स्मार्टफोन सेम एंड्रॉयड वर्जन पर रन करते हैं। इन्हें तीन साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।

    कैमरा

    OnePlus Nord CE 3 Lite में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108MP वाला सैमसंग का HM6 सेंसर है। इसके साथ 2MP का डेप्थ और 2MP का माइक्रो लेंस दिया जाएगा। फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।

    OnePlus Nord CE 3 Lite 5G price and specifications leaked before launch

    Realme 10 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इस फोन का प्राइमरी कैमरा Samsung HM6 108MP सेंसर है। इस फोन के साथ ही 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। रियलमी के फोन में डुअल LED फ्लैश मिलता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा सेंसर मिलता है।

    Realme 10 Pro 5G launched in india check price specifications sale offer details

    इन दोनों स्मार्टफोन के प्राइमरी कैमरा सेंसर एक जैसे हैं। इनकी परफॉर्मेंस भी एक जैसी है। दोनों फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट नहीं मिलता है। हालांकि 20 हजार तक के बजट में यह फीचर फिलहाल उपलब्ध नहीं है।

    बैटरी

    OnePlus Nord CE 3 Lite और Realme 10 Pro दोनों में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, लेकिन दोनों फोन अलग-अलग बैटरी कैपेबिलिटीज के साथ आते हैं। Realme के फोन में जहां 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। वहीं Nord CE 3 Lite में 67W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलती है। दोनों स्मार्टफोन के साथ रिटेल बॉक्स में चार्जर मिलता है।

    OnePlus Nord CE 3 Lite

    निष्कर्ष

    स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो OnePlus Nord CE 3 Lite और Realme 10 Pro करीब-करीब एक जैसे हैं। वनप्लस के स्मार्टफोन में जहां एक एक्ट्रा कैमरा सेंसर और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। दोनों फोन एंड्रॉयड 13 पर करते हैं। वनप्लस के ऑक्सीजन ओएस या फिर रियलमी यूआई दोनों में फीचर्स से लोडेड हैं। ऐसे में इन दोनों फोन में से आपको जो पंसद हो आप कंसीडर कर सकते हैं। दोनों ही वैल्यू फॉर मनी डिवाइस हैं।

    The post OnePlus Nord CE 3 Lite vs Realme 10 Pro : 20 हजार रुपये से कम बजट में कौन-सा स्मार्टफोन रहेगा बेस्ट first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

    ]]>
    https://www.91mobiles.com/hindi/oneplus-nord-ce-3-lite-vs-realme-10-pro/feed/ 0
    108 MP कैमरा और 8 GB रैम से लैस OnePlus Nord CE 3 Lite 5G हुआ लॉन्च, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स https://www.91mobiles.com/hindi/oneplus-nord-ce-3-lite-5g-launched-in-india-price-specifications-and-features-in-hindi/ https://www.91mobiles.com/hindi/oneplus-nord-ce-3-lite-5g-launched-in-india-price-specifications-and-features-in-hindi/#respond Tue, 04 Apr 2023 13:45:51 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=102325 document.addEventListener('DOMContentLoaded', function () { let ezTocContainer = document.getElementById('ez-toc-container'); if (ezTocContainer) { ezTocContainer.parentNode.removeChild(ezTocContainer); } });

    OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन इंडिया में लॉन्च हो गया है। मिड सेगमेंट का यह फोन अपनी फीचर्स की वजह से काफी चर्चा में है। इस डिवाइस को Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है जिसके साथ 108MP Camera और 67W SuperVOOC जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। आगे आप वनप्लस नोर्ड […]

    The post 108 MP कैमरा और 8 GB रैम से लैस OnePlus Nord CE 3 Lite 5G हुआ लॉन्च, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

    ]]>
    Highlights

    • OnePlus Nord CE 3 Lite 9 5G Bands सपोर्ट करता है।
    • इस फोन में 108 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है।
    • 67W SUPERVOOC चार्ज इसे 30 मिनट में 80% चार्ज कर सकता है।

    OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन इंडिया में लॉन्च हो गया है। मिड सेगमेंट का यह फोन अपनी फीचर्स की वजह से काफी चर्चा में है। इस डिवाइस को Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है जिसके साथ 108MP Camera और 67W SuperVOOC जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। आगे आप वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट 5जी की कीमत, सेल व ऑफर्स सहित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स पढ़ सकते हैं।

    वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट 5 की कीमत

    • 8GB RAM + 128GB Storage = 19,999 रुपये
    • 8GB RAM + 256GB Storage = 21,999 रुपये

    OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन दो मैमोरी वेरिएंट्स में इंडिया में लॉन्च हुआ है। ये दोनों वेरिएंट 8जीबी रैम सपोर्ट करते हैं। बेस मॉडल में जहां 128जीबी स्टोरेज दी गई है वहीं दूसरा वेरिएंट 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। दोनों वेरिएंट्स 1टीबी तक का मैमोरी कार्ड सपोर्ट कर सकते हैं।

    OnePlus Nord CE 3 Lite 5G price and specifications leaked before launch

    प्राइस की बात करें तो फोन का 8जीबी+128जीबी वेरिएंट 19,999 रुपये में लॉन्च हुआ है तथा 8जीबी+256जीबी वेरिएंट को 21,999 की कीमत पर मार्केट में उतारा गया है। नोर्ड सीई 3 लाइट की सेल 11 अप्रैल से शुरू हो जाएगी तथा इसे Chromatic Gray और Pastel Lime कलर में खरीदा जा सकेगा। आईसीआईसीआई कार्ड पर 1,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा।

    वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट की स्पेसिफिकेशन्स

    डिजाइन और डिसप्ले

    • 6.72 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले
    • 20:9 आस्पेक्ट रेशियो
    • 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन

    फोन में एलसीडी पैनल पर पैनल का उपयोग किया गया है और यह 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट व 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। वहीं इसमें 680निट्स ब्राइटनेस, 391पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 16.8बिलियन कलर सपोर्ट सहित आई कंफर्ट व स्क्रीन कलर टेम्परेचर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    onelus-nord-se-3-lite-5g-display

    हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर

    • स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट
    • एंडरॉयड 13 ओएस
    • 8जीबी वर्चुअल रैम

    एंडरॉयड 13 आधारित OnePlus Nord CE 3 Lite ऑक्सीजन ओएस 13.1 यूआई लेयरिंग के साथ आता है। यह फोन 6 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर तैयार स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट पर काम करता है। फोन में डुअल मोड 5जी सपोर्ट है। इस सिस्टम आन चिप पर एड्रीनो 619 जीपीयू सपोर्ट दिया गया है जो गेमिंग के दौरान स्मूथ ग्राफिक्स का अनुभव कराता है। वहीं नोर्ड सीई 3 लाइट में मौजूद 8जीबी वर्चुअल रैम इंटरनल रैम को बूस्ट देकर फोन में 16जीबी तक की रैम मैमोरी के उपयोंग कि सुविधा देता है।

    onelus-nord-se-3-lite-5g-price

    कैमरा

    • 108 मेगापिक्सल रियर
    • 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा

    फोटोग्राफी के लिए यह वनप्लस मोबाइल फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 108 मेगापिक्सल सैमसंग एचएम6 सेंसर है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मौजूद है। प्राइमरी रियर सेंसर एक 6पी लेंस है जो एफ/1.75 अपर्चर पर काम करता है तथा ईमेज स्टेबलाईजेशन टेक्नोलॉजी से लैस है। रियर कैमरा सेटअप पर 6एक्स ज़ूम, एआई सीन एन्हांसमेंट और एचडीआर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। वहीं फोन में आप 1080 पिक्सल के साथ 30 फ्रेम प्रति सेकेंड के हीसाब से वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

    onelus-nord-se-3-lite-5g

    बैटरी व चार्जिंग

    • 5,000 एमएएच बैटरी
    • 67वॉट सुपरवूक चार्जर

    OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन में पावर बैकअप के लिए बड़ी 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस तगड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन को 67वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि सिर्फ 30 मिनट में ही 80 प्रतिशत तक फोन को चार्ज करने में सक्षम है। वहीं फोन में मौजूद बैटरी हेल्थ इंजन तथा बिल्ट-इन टेम्परेचर सेंसर्स इसे ओवर चार्ज व हिट जैसी समस्याओं से भी बचाते हैं तथा लंबे समय तक बैकअप को बनाए रखते हैं।

    onelus-nord-se-3-lite-5g-battery

    कनेक्टिविटी

    • 9 5जी बैंड
    • डुअल सिम
    • यूएसबी 2.0 टाईप-सी

    OnePlus Nord CE 3 Lite 5G डुअल सिम सपोर्ट करता है। दोनों ही सिम पर 5जी और 4जी का लुफ्त उठाया जा सकता है। अच्छी बात है कि यह मोबाइल फोन 9 5जी बैंड्स के साथ आता है जिनपर भारत में मौजूद और के 5जी नेटवर्क को बिना रूकावट चलाया जा सकता है। वहीं साथ ही इस फोन में 3.5एमएम जैक, वाईफाई, ब्यूटूथ 5.1 और यूएसबी-सी जैसे विकल्प भी मौजूद हैं।

    The post 108 MP कैमरा और 8 GB रैम से लैस OnePlus Nord CE 3 Lite 5G हुआ लॉन्च, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

    ]]>
    https://www.91mobiles.com/hindi/oneplus-nord-ce-3-lite-5g-launched-in-india-price-specifications-and-features-in-hindi/feed/ 0