Motorola Edge 40 Neo vs OnePlus Nord CE 3 Lite : प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन

Join Us icon

मोटोरोला ने आज भारत में नया मोबाइल Motorola Edge 40 Neo 5G लॉन्च कर दिया है। स्टाइलिश लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस इस स्मार्टफोन ने मिडबजट में एंट्री ली है जिसकी कीमत 23,999 रुपये से शुरू होती है। इस प्राइस रेंज में ऐज 40 नियो की सीधी टक्कर OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन से हो रही है। कीमत के मामले में मोटोरोला मोबाइल वनप्लस स्मार्टफोन की तुलना में दो हजार महंगा है। और ऐसी स्थिति में सवाल उठता है कि 2,000 रुपये बचा कर वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट खरीदा जाए या फिर पैसा बढ़ाकर नया मोटोरोला स्मार्टफोन। इसी का जवाब जानने के लिए हमने आगे इन दोनों मोबाइल्स की स्पेसिफिकेशन्स कंपैरिजन किया है।

कीमत का कंपैरिजन

Motorola edge 40 neo 5G वेरिएंट्स Motorola edge 40 neo 5G प्राइस OnePlus Nord CE 3 Lite 5G वेरिएंट्स OnePlus Nord CE 3 Lite 5G प्राइस
8GB RAM + 128GB Storage ₹23,999 8GB RAM + 128GB Storage ₹19,999
12GB RAM + 256GB Storage ₹25,999 8GB RAM + 256GB Storage ₹21,999

स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन

स्पेसिफिकेशन्स Motorola edge 40 neo 5G OnePlus Nord CE 3 Lite 5G
स्क्रीन 6.55″ pOLED 144Hz Display 6.72″ LCD 120Hz Display
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 7030 Qualcomm Snapdragon 695
बैक कैमरा 50MP Main (f/1.8) + 13MP Ultrawide Macro (f/2.2) 108MP Main (f/1.7) + 2MP Depth (f/2.4) + 2MP Macro (f/2.2)
फ्रंट कैमरा 32MP Selfie (f/2.4) 16MP Selfie (f/2.4)
बैटरी 5,000mAh Battery 5,000mAh Battery
चार्जिंग स्पीड 68W TurboPower 67W SUPERVOOC
5जी बैंड्स 14 5G Bands 9 5G Bands

स्क्रीन

मोटोरोला ऐज 40 नियो 5जी फोन को 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.55 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। पंच होल स्टाइल वाली यह स्क्रीन पीओएलइडी पैनल पर बनी है जो 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इस पर 87.70% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो, 10बिट विविड और डीसीआई-पी3 गामुट जैसी तकनीक मौजूद है।

वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट 5जी फोन में 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.72 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। यह एलसीडी स्क्रीन है 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट व 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। वहीं इसमें 680निट्स ब्राइटनेस, 391पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 16.8बिलियन कलर सपोर्ट सहित आई कंफर्ट व स्क्रीन कलर टेम्परेचर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

प्रोसेसर

Motorola Edge 40 Neo को 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने मीडियाटेक डिमेनसिटी 7030 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है जो 2.5गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन माली-जी610 जीपीयू सपोर्ट करता है। यह फोन एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो 2 साल की ओएस अपडेट के साथ आता है।

OnePlus Nord CE 3 Lite एंड्रॉयड 13 आधारित ऑक्सीजनओएस 13.1 पर बना है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 6एनएम फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर चलता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 619 जीपीयू दिया गया है।

रैम व स्टोरेज

मोटोरोला ऐज 40 नियो इंडिया में दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके बेस ​वेरिएंट में 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है तथा बड़ा 12जीबी रैम वेरिएंट 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। यह मोबाइल किसी तरह की कोई वचुर्अल रैम सपोर्ट नहीं करता है तथा LPDDR4X RAM और UFS2.2 ROM पर काम करता है।

वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट 5जी फोन भी दो मैमोरी वेरिएंट्स में उपलब्ध है। ये दोनों वेरिएंट 8जीबी रैम सपोर्ट करते हैं। बेस मॉडल में जहां 128जीबी स्टोरेज दी गई है वहीं दूसरा वेरिएंट 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। दोनों वेरिएंट्स 1टीबी तक का मैमोरी कार्ड सपोर्ट कर सकते हैं। फोन न में मौजूद 8जीबी वर्चुअल रैम इंटरनल रैम को बूस्ट देकर फोन में 16जीबी तक की रैम मैमोरी दे देती है।

कैमरा

ऐज 40 नियो डुअल रियर कैमरा सेटअप पर लॉन्च हुआ है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर तथा एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है। यह कैमरा OIS तकनीक से लैस है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए नए मोटोरोला मोबाइल में एफ/2.4 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है।

वनप्लस मोबाइल भी फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल सैमसंग एचएम6 सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिया है। प्राइमरी रियर सेंसर एक 6पी लेंस है जो एफ/1.75 अपर्चर पर काम करता है तथा ईमेज स्टेबलाईजेशन टेक्नोलॉजी से लैस है। वहीं इसके फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी व चार्जिंग

Motorola Edge 40 Neo 5G फोन को 5,000एमएएच से लैस का बाजार में उतारा गया है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 66वॉट टर्बोचार्ज सपोर्ट भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इस चार्जिंग तकनीक के चलते मोबाइल फोन को सिर्फ 15 मिनट में ही 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। इस फोन को 67वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि सिर्फ 30 मिनट में ही 80 प्रतिशत तक फोन को चार्ज करने में सक्षम है। वहीं फोन में मौजूद बैटरी हेल्थ इंजन तथा बिल्ट-इन टेम्परेचर सेंसर्स इसे ओवर चार्ज व हिट जैसी समस्याओं से भी बचाते हैं।

5जी बैंड्स

Motorola Edge 40 Neo 5G स्मार्टफोन 14 बैंड्स सपोर्ट करता है। इसमें n1/2/3/5/7/8/20/28/38/40/41/66/77/77 HPUE/78/78 HPUE मिलते हैं। मोटोरोला स्मार्टफोन में दो सिम कार्ड एक साथ लगाए जा सकते हैं तथा दोनों पर ही 5जी व 4जी को आसानी से चलाया जा सकता है।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन 9 5जी बैंड्स के साथ आता है जिनपर भारत में मौजूद जिओ और एयरटेल के 5जी नेटवर्क को बिना रूकावट चलाया जा सकता है। इनमें n1/3/5/8/40/41/77/78/28A(703~733MHz) शामिल हैं। यह डुअल सिम फोन है तथा दोनों सिम पर 5जी व 4जी का लुफ्त उठाया जा सकता है।

सेंसर व फीचर्स

  • मोटोरोला ऐज 40 नियो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है। वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट में साईड माउंटेड फिजिकल फिं​गरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
  • ऐज 40 नियो 5जी IP68 रेटिड है जो इसे वॉटर व डस्ट प्रूफ बनाता है। नोर्ड सीई 3 लाइट में भी हल्की वॉटरप्रूफिंग मिल जाती है।
  • वनप्लस फोन Dual Stereo Speakers और Noise cancellation सपोर्ट करता है। मोटोरोला मोबाइल में Dolby Atmos Dual stereo speakers दिए गए हैं।
  • नोर्ड स्मार्टफोन में Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, 2.4GHz,5GHz मिलता है। वहीं मोटोरोला ऐज 40 नियो में Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/ax 2.4GHz,5GHz,6GHz सपोर्ट करता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here