Smartphone Review | Tech News in Hindi (टेक न्यूज़) https://www.91mobiles.com/hindi Tue, 06 Aug 2024 02:42:53 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 CMF Phone 1 रिव्यू: ज्यादा असरदार नहीं ‘पेंच का दांवपेच’, परफॉर्मेंस ही आएगी काम https://www.91mobiles.com/hindi/nothing-cmf-phone-1-review-in-hindi/ https://www.91mobiles.com/hindi/nothing-cmf-phone-1-review-in-hindi/#respond Sat, 03 Aug 2024 13:23:20 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=148946 Nothing ब्रांड अपने अलग डिजाइन वाले मोबाइल फोंस के चलते बेहद तेजी से प्रसिद्ध हो गया है। कुछ ऐसा ही करने की कोशिश इस कंपनी ने अपने सब-ब्रांड CMF के साथ भी की है। जुलाई में CMF Phone 1 इंडिया में लॉन्च हुआ है जो अब बिक्री के लिए भी उपलब्ध है। इस मोबाइल का […]

The post CMF Phone 1 रिव्यू: ज्यादा असरदार नहीं ‘पेंच का दांवपेच’, परफॉर्मेंस ही आएगी काम first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

Nothing ब्रांड अपने अलग डिजाइन वाले मोबाइल फोंस के चलते बेहद तेजी से प्रसिद्ध हो गया है। कुछ ऐसा ही करने की कोशिश इस कंपनी ने अपने सब-ब्रांड CMF के साथ भी की है। जुलाई में CMF Phone 1 इंडिया में लॉन्च हुआ है जो अब बिक्री के लिए भी उपलब्ध है। इस मोबाइल का डिजाइन भी ‘नॉर्मल’ स्मार्टफोंस से अलग हैं। कंपनी ने फोन में ‘पेंच’ लगाकर ‘दांव’ चला है लेकिन क्या यह दांवपेच वाकई में जनता पर जीत दर्ज कर पाएगा? हमने तकरीबन दो सप्ताह इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने के बाद नथिंग सीएमएफ फोन 1 समीक्षा लिखी है जिसे आप आगे पढ़ सकते हैं।

CMF Phone 1 का डिजाइन

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से उपर उठकर जो चीज इस मोबाइल को अलग बनाती है, वह है इसका डिजाइन। यह मार्केट में मौजूद दूसरे स्मार्टफोंस से अलग है। लुक कुछ ऐसी है कि देखने वाले के मन में उत्सुकता जगा देती है कि आखिर यह है क्या? इसके बैक पैनल पर 4 पेंच (Screw) लगे हैं जो सिल्वर कलर में है। हमारे पास फोन का ‘Blue’ कलर मॉडल था और यह ब्लू – सिल्वर कलर कॉम्बिनेशन काफी अटरेक्टिव लगा। इसके अलावा मोबाइल Black, Light Green और Orange कलर में भी उपलब्ध है। CMF Phone 1 में लगे इन चार पेंचों को खोलकर इसका बैक पैनल अलग किया जा सकता है।

यकिनन लुक अलग और अनूठी है। लेकिन फोन चलाते वक्त सबसे बड़ा सवाल यही उठा कि इस पेंच खोलने वाले यूनिक डिजाइन का हमें क्या और कितना फायदा है? क्या एक नॉर्मल मोबाइल यूजर इसका इस्तेमाल करेगा? फोन को खोलने और बंद करने का ‘असली मजा’ कौन महारथी उठाएगा? बैक पैनल पर सबसे नीचे लगा रिंग शेप्ड स्क्रू Mobile Stand, Lanyard और Card Case लगाने के काम भी आता है। लेकिन ये एक्सेसरीज लेने के लिए एक्स्ट्रा पैसे भी देने पड़ेंगे। लेकिन दूसरों से अलग होना इस बात का प्रमाण नहीं कि आप दूसरों से अच्छे हो कुछ ऐसा ही हमें CMF Phone 1 के इस्तेमाल के दौरान लगा।

सीएमएफ फोन 1 की इमेज

डिस्प्ले

CMF Phone 1 में 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67” की फ्लैट डिस्प्ले दी गई है जो स्क्रीन के चारों ओर बने नैरो बेजल्स के साथ अच्छी लगती है। यह मोबाइल 2000nits तक की ब्राइटनेस तथा Ultra HDR+ 1000000:1 कॉन्ट्रास्ट रेश्यो सपोर्ट करता है जिसके साथ-साथ फोन यूआई के चलते फॉन्ट और ऐप आइकॉन डिस्प्ले आउटपुट और भी आर्कषक बनाते हैं।

डिस्प्ले साईज़ परफेक्ट है, न छोटा न बड़ा। हथेली में अच्छे से फिट होती है तथा सिंगल-हैंड यूज़ के लिए सही है। इसमें Super AMOLED LTPS पैनल का इस्तेमाल किया गया है। मोबाइल यूजर के साथ-साथ साईड में बैठे अन्य लोग भी स्क्रीन पर कंटेंट अच्छी क्वालिटी के साथ देख सकते हैं। स्क्रीन पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सेंपलिंग रेट और 960Hz PWM डिमिंग मिलती है।

कैमरा

सबसे पहले सेंसर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह मोबाइल डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 79º FOV वाला 50MP मेन सोनी सेंसर दिया गया है। जिसके साथ एक portrait लेंस मिलता है। वहीं फ्रंट पैनल पर 16MP Selfie कैमरा मौजूद है। नथिंग में इस फोन में Trulens Engine 2.0 का इस्तेमाल किया है जो फोटो कैप्चर व ईमेज प्रोसेसिंग में एल्गोरिदम लगाकर उन्हें बेहतर बनाता है। फोटोग्राफी रिजल्ट की बात करें तो यह काफी सही रहा है, खराब नहीं कहा जाएगा।

डे लाइट फोटोग्राफी

CMF Phone 1 डे लाइट फोटोग्राफी में खुद को प्रूव करता है। इस मोबाइल से खींची गई फोटोज़ अच्छी आती हैं। फोन में मौजूद AI VIVID और Ultra XDR मोड अपना काम बखूबी करते हैं। फोटोज़ में डिटेल्स सही से कैप्चर होती है तथा कलर भी वाइब्रेंट आते हैं। Portrait मोड पर खींची गई फोटोज़ में ऑब्जेक्ट ऐज परफेक्टली कट हुई है तथा बैकग्राउंड व फोरग्राउंड आपस में मर्ज नहीं होते हैं। हॉं, यहां वाइड शॉट्स को जब ज़ूम किया गया तो फोटो कुछ पिक्सलेट हो रही थी तथा टेक्स्ट फीके पड़ रहे थे। लेकिन ओवरॉल दिन में खींची गई फोटोज़ बेहतरीन हैं।

डे लाइट कैमरा सैंपल

नाइट फोटोग्राफी

डे लाइट में इस फोन के कैमरा ने जितनी वाहवाही लूटी, रात होते-होते वह कुछ धुधंली पड़ गई! नाइट फोटोग्राफी का रिजल्ट औसत ही रहा। फोन ने लाइट्स और कलर्स को वाइब्रेंट करने की कोशिश तो की है लेकिन इसके चक्कर में फ्रेम में मौजूद डिटेल्स पीछे छूट गई। रात को खींची गई फोटोज़ कुछ ‘सॉफ्ट’ आई हैं। इमेज में वार्म टोन भी देखने को मिली है लेकिन पिक्सल्स क्लियर नहीं हैं। नाइट मोड ऑफ करने पर यह लाइट को ओवर एक्सपोज्ड करता है जिससे टेक्स्ट कंटेंट ब्लर होता है। लेकिन नाइट मोड ऑन होने पर इसमें काफी सुधार भी देखने को मिला। वहीं Night Portrait भी ज्यादा इफेक्टिव नहीं लगी, फोन से ऑब्जेक्ट और बैकग्राउंड सेंस करने में चूक हुई है।

नाइट कैमरा सैंपल

परफॉर्मेंस

ओएस

CMF Phone 1 फोन Nothing OS 2.6 पर काम करता है जो इसे अन्य स्मार्टफोंस से अलग और खास बनाता है। निजी तौर पर हमें यह यूजर इंटरफेस काफी पसंद आया है। विजेट्स, एनिमेशन, नोटिफिकेशन स्टाइल, फॉन्ट शेप और ऐप आइकॉन इत्यादि अटरेक्टिव लगे। अगर आप पहली बाद नथिंग ओएस वाला फोन चलाने वाले हैं तो वाकई में आपको ‘New’ स्मार्टफोन का अनुभव देगा। यह मोबाइल 2 साल की एंड्रॉयड अपडेट के साथ आता है जो इसे Android 16 रेडी बनाता है। वहीं साथ ही इसमें 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट्स भी मिलेगी।

प्रोसेसिंग

सीएमएफ फोन 1 को MediaTek Dimensity 7300 पर लॉन्च किया गया है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जिसमें 8-कोर मौजूद है। इस CPU में 2.5GHz क्लॉक स्पीड वाले चार Arm Cortex-A78 कोर तथा चार Arm Cortex-A55 कोर शामिल हैं। प्रोसेसिंग के मामले में हमें फोन में कोई बुराई देखने को नहीं मिली। टॉस्क स्मूथ और फास्ट रहे हैं तथा लैग या हैंग जैसी समस्या भी सामने नहीं आई है। यहां बताना जरूरी है कि कंपनी ने अपने इस फोन पर 670,000+ AnTuTu Score अचीव करने का दावा किया है, परंतु हमारे टेस्ट में यह स्कोर 642,187 रहा। इस फोन में बेंचमार्क रन किए जाने पर जो रिजल्ट सामने आया, उसे आप नीचे पढ़ सकते हैं।

Benchmarks CMF Phone 1
एनूटूट फुल स्कोर 642187
एनटूटू सीपीयू स्कोर 188979
एनटूटू जीपीयू स्कोर 146467
एनटूटू मैमोरी स्कोर 143337
एनटूटू यूएक्स स्कोर 163404
गीकबेंच सिंगल-कोर 1015
गीकबेंच मल्टी-कोर 2867
डिवाइस एआई स्कोर 394
पीसीमार्क परफॉर्मेंस स्कोर 11598

गेमिंग एक्सपीरियंस

सीएमएफ फोन 1 की गेमिंग परफॉर्मेंस भी बेहतरीन रही है। हमने इस स्मार्टफोन पर तीन गेम खेलें तथा सभी को 30 मिनट तक रन किया। मोबाइल गेमिंग के दौरान भी फोन परफॉर्मेंस सही रही तथा स्लो फ्रेम रेट और लैगिंग प्रॉब्लम सामने नहीं आई। ब्राइट डिस्प्ले ने गेम प्ले एक्सपीरियंस को मजेदार बनाए रखा। आधा घंटे गेम खेलने पर फोन कितना हीट हुआ तथा बैटरी प्रतिशत में कितनी गिरावट आई, उसे आप नीचे पढ़ सकते हैं।

गेमिंग परफॉर्मेंस 30 मिनट टेस्ट रिजल्ट
COD ग्राफिक्स सेटिंग Very High
COD में फोन हीट 5.8°
COD में बैटरी ड्रॉप 8%
BGMI ग्राफिक्स सेटिंग HDR
BGMI में फोन हीट 3.5°
BGMI में बैटरी ड्रॉप 7%
Real Racing 3 ग्राफिक्स सेटिंग Standard
Real Racing 3 में फोन हीट 5.3°
Real Racing 3 में बैटरी ड्रॉप 6%

रैम व मेमोरी

बताते चलें कि CMF Phone 1 इंडिया में दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके बेस मॉडल में 6GB रैम दी गई है तथा बड़ा वेरिएंट 8GB रैम सपोर्ट करता है। यह मोबाइल RAM Booster तकनीक से लैस है जो फोन की फिजिकल रैम में 8जीबी वचुर्अल रैम जोड़कर इसे 16GB रैम की ताकत प्रदान करता है। दोनों ही वेरिएंट्स में 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसके साथ 2TB मेमोरी कार्ड सपोर्ट मिलता है। सीएमएफ फोन 1 LPDDR4X RAM और UFS 2.1 Storage तकनीक पर काम करता है।

बैटरी

सीएमएफ फोन 1 5,000mAh Battery सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज के बाद इसपर 45.4 घंटे का ऑडियो म्यूजिक प्लेबैक या 22.6 घंटे का यूट्यूब वीडियो प्ले या फिर 15.6 घंटे का इंस्टाग्राम एक्सेस पाया जा सकता है। वहीं हमने जब इस मोबाइल में 30 मिनट तक 4K YouTube वीडियो चलाई तो बैटरी में सिर्फ 3 प्रतिशत की ही गिरावट दर्ज हुई। इस दौरान फोन की वॉल्यूम और ब्राइटनेस 50% थी। कुल मिलाकर फोन का बैटरी बैकअप वाकई में अच्छा है।

वहीं चार्जिंग स्पीड की बात करें तो CMF Phone 1 में 33W फास्ट चार्जिंग तथा 5W reverse चार्जिंग दी गई है। ब्रांड की मानें तो यह सिर्फ 26 मिनट में ही फोन को 50% चार्ज कर सकती है। वहीं जब हमने चार्जिंग स्पीड को टेस्ट किया तो फोन बैटरी को 20% से 100% (80 प्रतिशत) चार्ज होने में 63 मिनट का समय लगा। इसमें में मौजूद रिवर्स चार्जिंग तकनीक फोन के पॉजिटिव प्वाइंट्स को और बढ़ाती है। यहां पर बताना जरूरी है कि कंपनी इस फोन के साथ बॉक्स में कोई चार्जिंग अडेप्टर नहीं दे रही है। इसके लिए अलग से पैसा खर्च करना होगा।

कैसा है CMF Phone 1?

सीएमएफ फोन 1 के 6जीबी रैम वेरिएंट का प्राइस ₹15,999 तथा 8जीबी रैम वेरिएंट का रेट ₹17,999 है। दो टूक कहें तो इस प्राइस रेंज में मौजूद बेस्ट स्मार्टफोंस की लिस्ट में CMF Phone 1 भी शामिल होने की काबिलियत रखता है। फोन की प्रोसेसिंग शानदार है। इसकी डिस्प्ले तथा बैटरी फोन की ताकत को बढ़ाती है, वहीं Nothing यूआई इसे और उपर उठाता है।

फोन का कैमरा बहुत ज्यादा अच्छा तो नहीं कहा जाएगा, लेकिन इससे काम चलाया जा सकता है। हॉं नाइट फोटोग्राफी में इम्प्रूवमेंट की जरूरत है। अंत में बात करें फोन की मुख्य यूएसपी यानी इसके डिजाइन की तो, यह अलग और अटरेक्टिव तो जरूर है लेकिन बेहद ज्यादा फायदेमंद नहीं। जो एक्सेसरीज़ इस फोन डिजाइन के साथ यूज़ हो सकती हैं उनके लिए यूजर को अलग से खर्चा करना पड़ेगा। हमारा मानना है कि ‘नथिंग का नाम’ बनाए रखने के लिए कंपनी ने ‘पेंच का दांवपेच’ खेला तो है, लेकिन वह ज्यादा काम नहीं आएगा। अन्य आस्पेक्ट्स को मद्देनज़र रखते हुए इसे खरीदने में कोई बुराई नहीं।

The post CMF Phone 1 रिव्यू: ज्यादा असरदार नहीं ‘पेंच का दांवपेच’, परफॉर्मेंस ही आएगी काम first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/nothing-cmf-phone-1-review-in-hindi/feed/ 0
Samsung Galaxy Z Flip 5 रिव्यू: चार कदम आगे, दो कदम पीछे! https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-z-flip-5-review-in-hindi/ https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-z-flip-5-review-in-hindi/#respond Sat, 16 Sep 2023 08:32:41 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=118073 मुड़ने वाले मोबाइल देखने में सबको अटरेक्टिव लगते हैं। और वह फोन अगर टेक दिग्गज़ कंपनी सैमसंग का हो तो, हर कोई उसे हाथ में लेकर एक बार जरूर यूज़ करना चाहता है। यह लाइन हम यूं ही नहीं कह रहे हैं, Galaxy Z Flip 5 रिव्यू के लिए जब हम इस्तेमाल कर रहे थे […]

The post Samsung Galaxy Z Flip 5 रिव्यू: चार कदम आगे, दो कदम पीछे! first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

मुड़ने वाले मोबाइल देखने में सबको अटरेक्टिव लगते हैं। और वह फोन अगर टेक दिग्गज़ कंपनी सैमसंग का हो तो, हर कोई उसे हाथ में लेकर एक बार जरूर यूज़ करना चाहता है। यह लाइन हम यूं ही नहीं कह रहे हैं, Galaxy Z Flip 5 रिव्यू के लिए जब हम इस्तेमाल कर रहे थे तो लगभग हर जानने वाले ने हमको ऐसा ही बोला है। साल के सबसे अधिक चर्चित स्मार्टफोंस में से एक सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 5 का तकरीबन दो सप्ताह तक यूज़ करके हमने भी जानने की कोशिश की, क्या वाकई में इसमें ‘वो’ बात है जिसके लिए इतना हल्ला हो रहा है! आगे लिखे गए फोन रिव्यू में हमने फोन यूज़ व एक्सपीरियंस से जुड़े उन सभी प्वाइंट्स का जिक्र किया जिन्हें आप भी जरूर पढ़ना चाहेंगे।

सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 5 रिव्यू

सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 5 का डिजाइन

Samsung Galaxy Z Flip 5 का डिजाईन ब्रांड के Galaxy Z Flip 4 की तुलना में काफी ज्यादा अलग है और यही चीज इसे खास बना देती है। पहले मॉडल में जहां छोटी सी सेकेंडरी नोटिफिकेशन स्क्रीन दी गई थी, वहीं फ्लिप5 में बड़ी कवर डिस्प्ले मौजूद है। पुराने मॉडल को बंद करने पर जहां दोनों स्क्रीन के बीच थोड़ा गेप नज़र आता था, वह नए सैमसंग फ्लिप में बिल्कुल नहीं दिखता है। यानी गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 5 का हिंज काफी पतला कर दिया गया है।

फोन को फोल्ड करने पर उपरी और नीचला हिस्सा एक दूसरे के समांतर आकर चिपक जाते हैं। इससे न सिर्फ फोन होल्ड करने में अच्छी ग्रिप मिलती है बल्कि साथ ही बॉडी अलाइन्मेंट भी बिल्कुट परफेक्टली फिट नज़र आता है। फोन की लुक भी बेहतर हो गई है तथा पहले मॉडल की तुलना में अधिक पतला व हल्का भी हो गया है। फ्रंट और बैक हर जगह ग्लास का इस्तेमाल किया गया है जो मोबाइल को प्रीमियम लुक प्रदान करता है।

सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 5 को हाथ में लेकर चलना ही यूजर के स्टाइल को बढ़ा देता है। एल्युमिनियम फ्रेम से फोन को ‘क्रॉमिक’ लुक मिलती है जो काफी शानदार लगती है। यह फोन कई कलर में मार्केट में लाया गया है और हर रंग लाजवाब़ है। फोन को फोल्ड करने पकड़े या अनफोल्ड करके, दोनों ही कंडिशन में इसे कैरी करना कंफर्टेबल है। हॉं, बैक पैनल पर ग्लास लगा होने के चलते थोड़ा एक्स्ट्रा केयर के साथ इसे पकड़ना पड़ता है। डर रहता है कहीं फिसल ना जाए! इसके लिए कवर लगाना जरूरी है।

Galaxy Z Flip 5 का डिजाइन :

फोन की कवर स्क्रीन पर हॉरिजॉन्टल शेप में दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं। राईट फ्रेम पर वॉल्यूम रॉकर दिया गया है जिसके साथ फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन भी मौजूद है। लेफ्ट फ्रेम पर सिम ट्रे लगाई गई है। इसी तरह नीचले फ्रेम पर यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है जिसके साईड में स्पीकर ग्रिल मौजूद है।

डिजाइन में महसूस हुई कुछ कमियों की बात करें तो Galaxy Z Flip 5 कवर स्क्रीन वाले हिस्से पर दो कैमरा सेंसर और एक फ्लैश लाइट दी गई है। इस सेटअप के चलते यह सेकेंडरी डिस्प्ले पूरी तरह से चौकोर (Square) शेप में नहीं मिलती है। फोन में मौजूद वैदर जैसे कुछ विजेट्स इस ‘नॉच टाईप कर्व’ के पीछे छिप जाते हैं, वहीं कवर स्क्रीन से फोटो खींचने पर भी कैमरा फ्रेम गच्चा खा जाता है। यहां पर यह बताना भी जरूरी है, जब स्क्रीन ऑफ होती है तो डिस्प्ले तथा बॉडी पूरी तरह से ब्लैक कलर में मर्ज हो जाती है जो ‘क्लासी’ लुक देती है।

सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 5 की स्क्रीन

कवर स्क्रीन

डिजाईन को बाद जो चीज Samsung Galaxy Z Flip 5 को चर्चाओं में लाती है, वह है फोन की कवर डिस्प्ले। इसका साईज़ 3.4 इंच का है जो सेकेंडरी डिस्प्ले के मामले में पर्याप्त बड़ा है। फोन को फोल्ड करके हाथ में पकड़ने पर भी इस स्क्रीन का इस्तेमाल बड़े आराम से किया जा सकता है। कंपनी ने इस स्क्रीन के लिए Super AMOLED पैनल का इस्तेमाल किया है जो टच को स्मूथ और फास्ट रखने के साथ-साथ इसे बेहद ही क्लियर और वायब्रेंट भी बनाता है।

गैलेक्सी फ्लिप 5 की सेकेंडरी डिस्प्ले की लुक बेहद अटरेक्टिव है। इसमें सभी कलर खिलकर सामने आते हैं। ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट बिल्कुल संतुलन में रहता है तथा शानदार विविड आउटपुट देता है। हर तरह के फॉन्ट, टेक्स्ट और आइकन इस छोटी स्क्रीन पर भी बखूबी दिखाई देते हैं। यूजर अपनी पंसद को वालपेपर भी इस स्क्रीन पर लगा सकते हैं।

Galaxy Z Flip 5 कवर डिस्प्ले के फीचर्स की बात करें तो बिना फोन ओपन किए ही यहां से कॉल लॉग एक्सेस कर सकते हैं। डायल पैड ओपन करके नंबर मिला सकते हैं और फोन पर बात कर सकते हैं। इस पर कैलेंडर, टॉस्क, वैदर, फिटनेस, अलार्म, स्टॉप वॉच, ऑडियो रिकॉर्डिंग और शेयर मार्केट जैसे विजेट्स भी लगाए जा सकते हैं। सेकेंडरी स्क्रीन पर ‘स्मार्ट थिंग्स’ भी मिलता है जिससे घर के दूसरे स्मार्ट अप्लायंसेज को कंट्रोल किया जा सकता है।

सबसे बढिया बात यह कि इस छोटी स्क्रीन पर ही WhatsApp और Instagram जैसी ऐप्स को ओपन किया जा सकता है और यहीं से ही मैसेज या कमेंट टाईप करके रिप्लाई किया जा सकता है। इस स्क्रीन पर मैप्स भी चलते हैं और बिना फोन को ओपन किए ही इसे फॉलो किया जा सकता है। सेकेंडरी डिस्प्ले से ही कैमरा ओपन किया जा सकता है और फोटोज़ खींची जा सकती हैं। कुल मिलाकर कवर ​स्क्रीन वाकई में “स्मार्ट” होने का अहसास दिलाती है।

मेन डिस्प्ले

Samsung Galaxy Z Flip 5 स्मार्टफोन में 2640 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल प्राइमरी स्क्रीन दी गई है। यह स्क्रीन डायनॉमिक एमोलेड 2एक्स पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। सैमसंग ने इसे Infinity Flex Display का नाम दिया है जो राउंड कॉर्नर वाली है। स्क्रीन की चौड़ाई तो ठीक है लेकिन निजी तौर पर लंबाई हमें कुछ ज्यादा लगी। लेकिन कवर स्क्रीन को बड़ा बनाने के लिए इसका आकार भी लंबा रखा जाना जरूरी था।

अनफोल्ड होने के बाद प्राइमरी डिस्प्ले पर ‘फोल्ड वाला हिंज’ नज़र आता है। यह बहुत ज्यादा तो नहीं है, लेकिन इतना कम भी नहीं ​कि नजरअंदाज किया जा सके। लगातार यूज़ के दौरान इसकी आदत पड़ तो जाती है लेकिन जो पहली बार फोन को देखेगा उसे यह जरूर अखरेगा। बेशक कवर स्क्रीन फोन की प्रमुख यूएसपी हो, लेकिन कंपनी को इसपर भी काम करने की जरूरत है।

गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 5 ​की स्लिम बॉडी फोन डिस्प्ले का अटरेक्शन बढ़ा देती है। स्क्रीन की ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट लेवल बेहतरीन है। सभी तरह के कलर भी बखूबी निखरकर सामने आते हैं। हमें वीडियो देखने से लेकर गेम खेलते तक, सभी में ग्राफिक्स बिल्कुल परफेक्ट महसूस हुए हैं। स्क्रीन के टच रिस्पांस से लेकर स्क्रॉलिंग तक में हमें कोई कमी महसूस नहीं हुए है। हिंज वाली फोल्ड लाइन को छोड़ दें तो ओवरऑल ​स्क्रीन अच्छी है तथा बेहतरीन एक्सपीरियंस देती है।

सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 5 की प्रोसेसिंग

गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 5 ​फोन ने दुनिया में मौजूद सबसे पावरफुल मोबाइल प्रोसेसर में से एक के साथ मार्केट में एंट्री ली है। सैमसंग ने इसे क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ बाजार में उतारा है। यह 4नैनोमीटर फे​ब्रिकेशन्स पर बना है जो 3.36गीगाहर्ट्ज़ सीपीयू स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है। इसे 11 लाख से भी अधिक AnTuTu स्कोर प्राप्त हुआ है। इंडिया में फोन 8जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है जिसके साथ 256जीबी मैमोरी तथा 512जीबी स्टोरेज मिलती है।

प्रोसेसर के बाद अब परफॉर्मेंस की बात करें तो यह सैमसंग फोन बिल्कुल भी निराश नहीं करता है। क्वॉलकॉम का तगड़ा चिपसेट इस फोन को सुपरफास्ट बनाता है। मल्टी टॉस्किंग से लेकर हैवी गेमिंग तक, सभी बिना रूके स्मूथ चलती है। फोन कहीं पर भी लैग या हैंग नहीं होता है। रेसिंग गेम्स की बात करें तो कहीं भी फ्रेम रेट स्लो नहीं होती है। ग्राफिक्स बिल्कुल परफेक्ट बने रहते हैं। हॉं, गेम खेलने या देर तक कैमरा यूज़ करने के दौरान हमें कवर स्क्रीन गर्म होती महसूस हुई है! हालांकि यह जल्द ही नॉर्मल भी हो जाती है, लेकिन फिर भी इसे हिटिंग इश्यू माना ही जाएगा। वहीं फोन फेस अनलॉकिंग में भी हल्का डिले देखने को मिला।

सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 5 का कैमरा

फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 5 के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल वाइड एंगल सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल एफ/2.2 अपर्चर वाला 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

सबसे पहले कैमरा फीचर्स की बात करें तो ये वाकई कमाल के हैं। रियर कैमरा में Pro मोड, Portrait मोड, Super Slow Motion मोड और Director’s View मोड के विकल्प मौजूद हैं जो फोटोग्राफी को यूज़फुल और मजेदार बनाते हैं। कैमरा में दिया गया Cover Screen Preview ऑप्शन हमें सबसे बेस्ट लगा। इसमें सेकेंडरी स्क्रीन में भी फोटो फ्रेम दिखता है और जिसकी फोटो खींच रहे हैं, वह भी उसे देख सकता है।

Galaxy Z Flip 5 कैमरा सैंपल :

Samsung Galaxy Z Flip 5 से खींची गई फोटोज़ अच्छी दिखती हैं। कलर और कॉन्ट्रास्ट निखरकर आते हैं। कैमरा हर तरह के रंग को बूस्ट करता है जो फोटोज़ को शार्प लुक देता है। नाइट फोटोग्राफी भी सही रही तथा कैमरा ने जबरदस्ती की ब्राइटनेस बढ़ाने की कोशिश नहीं की है। यह फोन 10x Digital Zoom सपोर्ट करता है लेकिन हमें कैमरा ज़ूम क्वॉलिटी ज्यादा अच्छी नहीं लगी। ज़ूम करके खींची गई फोटोज़ में पिक्सल फट रहे थे और लिक्विडिटी भी ज्यादा आ रही थी।

वहीं फ्रंट कैमरा से खींची गई फोटोज़ रियर कैमरा की तुलना में काफी अलग रही। दरअसल ​बैक कैमरा वाली फोटोज़ जहां एक्स्ट्रा शार्प और सैचरेटिड थी, वहीं सेल्फी कैमरा सॉफ्ट टोन फोटोग्राफी कर रहा था। यह देखने में काफी नेचुरल नज़र आई। रियर कैमरा के साथ-साथ फ्रंट कैमरे से भी 4K/60fps वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है जो Instagram Reels या व्लॉग बनाने वाले लोगों के लिए बेहद काम का है। फोन को हाल्फ फोल्ड करके कैमरे का इस्तेमाल बेहद फायदेमंद साबित होता है। कुल मिलाकर कैमरे को बहुत ज्यादा अच्छा नहीं लेकिन औसत कहा जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 5 की बैटरी

गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 5 को 3,700mAh Battery से लैस कर बाजार में उतारा गया है। एमएएच पावर देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह लंबे बैकअप के लिए नहीं बनी है! यूज़ के दौरान भी ऐसा ही हुआ है। फोन का इस्तेमाल करते रहने के लिए हमे इसे दिन में दो बार फुल चार्ज करना पड़ा है। वहीं चार्जिंग के दौरान भी इसकी बैटरी फुल होने में घंटे भर का वक्त आराम से लग जाता है।

सैमसंग​ फ्लिप फोन को 25W Charging से लैस किया गया है जो बैटरी को बहुत तेजी चार्ज नहीं कर पाती है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है जिसकी केबल तो कंपनी साथ में देती है लेकिन पावर अडेप्टर का जुगाड़ आपको खुद ही करना पड़ेगा। ओवरआल Galaxy Z Flip 5 की बैटरी व चार्जिंग परफॉर्मेंस ऐवरेज से कम ही साबित हुई है।

निष्कर्ष

‘हाथी के दाँत खाने के और, दिखाने के और’ वाली कहावत तो आपने सुनी ही होगी। Samsung Galaxy Z Flip 5 पर यह लाईन काफी हद तक फिट बैठती है। इसका मुड़ने वाला डिजाइन, फोन की बाहरी लुक, बॉडी और कलर सभी बेहद अटरेक्टिव हैं। स्टाइल के नाम पर इस फोन को टक्कर देने वाला कोई भी स्मार्टफोन इस वक्त मार्केट में नहीं है! अगर फ्लॉन्ट करने के लिए यह फोन खरीदना है तो पूरा पैसा वसूल होगा। यह फोल्डेबल फोन देखने में ही बेहद प्यारा लगता है जिसे जेब में रखकर नहीं बल्कि हाथ में पकड़कर चलने का मन करता है। ये सभी खासियतें फोन को चार कदम आगे ले जाती हैं। लेकिन जब पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स की परफॉर्मेंस की बात आती है तो फोन की कमियां निकलकर सामने आने लगती है।

1 लाख रुपये की मोटी रकम देकर कोई फोन खरीदा जाए और वो भी यूज़ के दौरान हीट होने लगे, तो किसी भी यूजर को निराशा ही होगी। इसका बैटरी बैकअप भी लंबे समय तक फोन का इस्तेमाल करने से रोकता है। अक्सर जब लोग घूमने जाते हैं तो बहुत सी फोटोज़ व ​वीडियो क्लिक करते हैं। लेकिन Samsung Galaxy Z Flip 5 यूजर्स को यहां समझौता करना पड़ सकता है! न तो बैटरी साथ देगी और न ही लंबे समय तक कैमरा ‘कूल’ रहकर काम पर पाएगा। ये समस्याएं इस महंगे सैमसंग स्मार्टफोन को दो कदम पीछे खींच लेती हैं

The post Samsung Galaxy Z Flip 5 रिव्यू: चार कदम आगे, दो कदम पीछे! first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-z-flip-5-review-in-hindi/feed/ 0
सैमसंग गैलेक्सी एम20 रिव्यू: ऑलराउंडर परफॉर्मेंस और दमदार बैटरी बनाता है इसे खास https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-m20-review-in-hindi/ https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-m20-review-in-hindi/#respond Mon, 28 Jan 2019 12:48:59 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=26770 पिछले साल खबर आई थी कि सैमसंग जल्द ही अपना नया एम सीरीज का फोन लॉन्च करने वाला है जो कि कंपनी के जे सीरीज के फोन को रिप्लेस करेगा। वहीं बाद 91मोबाइल्स ने एम सीरीज के बारे में कई एक्सक्लूसिव जानकारियां दी और आज सैमसंग ने अपने नए सीरीज के फोन गैलेक्सी एम20 और […]

The post सैमसंग गैलेक्सी एम20 रिव्यू: ऑलराउंडर परफॉर्मेंस और दमदार बैटरी बनाता है इसे खास first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

पिछले साल खबर आई थी कि सैमसंग जल्द ही अपना नया एम सीरीज का फोन लॉन्च करने वाला है जो कि कंपनी के जे सीरीज के फोन को रिप्लेस करेगा। वहीं बाद 91मोबाइल्स ने एम सीरीज के बारे में कई एक्सक्लूसिव जानकारियां दी और आज सैमसंग ने अपने नए सीरीज के फोन गैलेक्सी एम20 और गैलेक्सी एम10 को पेश कर दिया है। भारतीय बाजार में ये फोन ऑनलाइन स्टोर अमेज़न इंडिया के साथ उपलब्ध हैं और 5 मार्च से इनकी खरीदारी की जा सकती है।

samsung-galaxy-m20-review-in-hindi

सैमसंग के इन फोंस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि न सिर्फ इन्हें नए सीरीज में उतारा गया है बल्कि नए सोच के साथ पेश किया है। 2019 की शुरुआत में ही इस तरह के फोन लॉन्च कर कंपनी ने दर्शा दिया है कि आने वाले साल में क्या करने वाली है। इन्हें देखकर आप कह सकते हैं कि कंपनी पूरी बदल गई है। चाहे बात स्टाइल की करें, फीचर्स की करें या फिर प्राइस की। हर मामले में अब ये फोन दूसरे ब्रांड को टक्कर देते नजर आते हैं। हमारे पास सैमसंग के दोनों मॉडल गैलेक्सी एम10 और एम20 रिव्यू के लिए उपलब्ध थे और सबसे पहले हमनें एम20 का रिव्यू किया है। रिव्यू से पहले हमनें लगभग एक सप्ताह इसका उपयोग किया और जो भी जानकारी मिली वो आपके सामने है। सैमसंग गैलेक्सी ए7 रिव्यू: ट्रिपल कैमरा कैमरा और ​स्टाइलिश डिजाइन लेकिन थोड़ा धीमा

डिजाइन
samsung-galaxy-m20-review-in-hindi

सैमसंग गैलेक्सी एम20 की बॉडी पॉलिकार्बोनेट प्लास्टिक की बनी है जो यूनिबॉडी डिजाइन में है। कंपनी ने ग्लॉसी अर्थात चमकदार बैक पैनल का उपयोग किया है। हालांकि उपयोग के दौरान बॉडी पर थोड़े उंगलियों के निशान पड़ते हैं लेकिन वे आसानी साफ भी हो जाते हैं। पिछले पैनल पर आपको डुअल कैमरे के साथ फ्लैश दिखाई देगा। वहीं साथ में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर है। साइड का डिजाइन थोड़ा बदला हुआ है। पहले जहां सैमसंग फोन में एक ओर पावर बटन और दूसरी ओर वॉल्यूम रॉकर देखने को मिलता था। वहीं इस बार फोन के दाईं ओर ही पावर और वॉल्यूम बटन हैं। जबकि बाईं ओर सिम स्लॉट दिया गया है। उपरी पैनल खाली है जबकि निचले पैनल में चार्जिंग पोर्ट, 3.5एमएम ऑडियो जैक और लाउडस्पीकर ग्रिल दिया गया है। मिलिए रियलमी यू1 से: सिर्फ सेल्फी एक्सपर्ट नहीं परफॉर्मेंस भी है शानदार

samsung-galaxy-m20-review-in-hindi

पिछले साल नॉच फोन ट्रेंड में थे लेकिन अब तक सैमसंग के पास ये सीरीज नदारद थे। गैलेक्सी एम20 से कंपनी ने नॉच की शुरुआत कर दी है। हालांकि सैमसंग द्वारा इसे नॉच का नाम नहीं दिया गया है। कंपनी ने वी शेप इनफिनिटी कहा है। नॉच पर फोन का सेल्फी कैमरा है और उपर की ओर ईयरपीस।

samsung-galaxy-m20-review-in-hindi

फोन देखने में स्लिम है और कॉम्पैक्ट भी। बड़ी स्क्रीन के बावजूद आसानी से आपकी हथेली में समा जाएगा। कोनें काफी स्मूथ हैं और ऐसे में हाथ में चुभते नहीं है। सैमसंग गैलेक्सी एम20 की बिल्ड क्वालिटी अच्छी है और देखने में भी स्मार्ट है। हालांकि इस रेंज में आप इसे बेस्ट लुकिंग फोन नहीं कह सकते। शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो और असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 जानें कौन फोन है बेस्ट

डिसप्ले
samsung-galaxy-m20-review-in-hindi
सैमसंग गैलेक्सी एम20 में 6.3 इंच की फुल एचडी+ स्क्रीन दी गई है। वी शेप इनफिनिटी के साथ पेश किए गए इस डिवाइस का स्क्रीन रेजल्यूशन 1080 x 2340 है जबकि आसपेक्ट रेशियो 19.5:9 है। जैसा कि हम जानते हैं सैमसंग फोन डिसप्ले के मामले में बेहद खास होते हैं इस फोन का अहसास भी कुछ ऐसा ही होगा। फोन का डिसप्ले काफी चमकदार और वायरबरेंट है। वहीं टच भी काफी स्मूथ है। रही बात स्क्रीन प्रोटेक्शन की तो कंपनी ने इसे असाही ड्रैगनट्रेल कोटिंग के साथ पेश किया है। जहां तक हमारी जानकारी है इस रेंज में फुल एचडी+ डिसप्ले वाला कंपनी का यह पहला फोन है। डिसप्ले से आपको किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिलेगी।

प्रोसेसर
samsung-galaxy-m20-review-in-hindi
सैमसंग गैलेक्सी एम20 को कंपनी ने नए एक्सनोस 7904 चिपसेट पर पेश किया है। मध्य रेंज का यह चिपसेट अच्छे परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। फोन में 14 नैनो मीटर फेब्रिकेशन वाला 1.8गीगाहट्र्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो कोर्टेक्स ए73 आर्किटेक्चर पर आधारित है। कंपनी ने इसे 3जीबी रैम के साथ 32जीबी मैमोरी और 4जीबी रैम के साथ 64जीबी मैमोरी में पेश किया है। इसमें मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 512जीबी तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। रही बात परफॉर्मेंस की तो यह कहा जा सकता है कि इस रेंज के पुराने सैमसंग फोंस से काफी अच्छा है। रोजमर्रा के कामों को आसानी से निबटा देता है। प्रयोग के दौरान हमनें इस पर पबजी और अस्फाल्ट 9 जैसे भारी भरकम गेेम खेले। यह प्ले तो सही तरह से कर रहा था लेकिन कभी-कभी थोड़ा अटकने की समस्या मिली। बावजूद इसके प्राइस देखकर कहा जा सकता है कि परफॉर्मेंस अच्छा है। वहीं हीटिंग की शिकायत नहीं थी।

ऑपरेटिंग सिस्टम
samsung-galaxy-m20-review-in-hindi
सैमसंग गैलेक्सी एम20, सैमसग एक्सपीरियंस यूआई 9.5 पर कार्य करता है जो कि एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 8.1 ओरियो आधारित है। उपयोग में यह काफी आसान है और कुछ अच्छे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। इसमें आपको चैट ओवर विंडोज का ऑप्शन मिलेगा जो काफी अच्छा है। इसका फायदा यह है कि गेम खेलने या वीडियो देखने के दौरान यदि कोई नोटिफिकेशन आता है तो गेम खेलते हुए आप दूसरे विंडोज से चैट कर सकते हैं। इसके अलावा फोन का इनफिनिटी एनिमेशन भी आपको इम्प्रेस करेगा। स्क्रीन ऑन करने पर नॉच के साथ एक हल्की सी रोशनी चलती है जो दूसरे नॉच से इसे अलग बनाता है। यदि आप चाहें तो नॉच को बंद कर सकते हैं ऑप्शन सेटिंग के अंदर डिसप्ले में दिया गया है।

कैमरा
samsung-galaxy-m20-review-in-hindi
अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ कंपनी ने गैलेक्सी एम20 को ताकतवर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया है। फोन के पिछले पैनल में डुअल कैमरा सेटअप है। इसका मेन कैमरा 13-मेगापिक्सल का है जो एफ/1.9 अपर्चर के साथ आता है। बड़े अपर्चर का फायदा यह है कि आप कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीर ले सकते हैं। वहीं दूसरा सेंसर सेंसर 5-मेगापिक्सल का है। कंपनी ने इसे एफ/2.2 अपर्चर के साथ पेश किया है। यह सेंसर वाइड एंगल के लिए दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह 120 डिग्री तक की फोटोग्राफी करने में सक्षम है। मेन कैमरे के साथ लाइव इमेज सपोर्ट है जहां आप ब्लर बैकग्राउंड के साथ पिक्चर ले सकते हैं। इसके साथ ही एचडीआर मोड और प्रो मोड जैसे ऑप्शन भी मिलेंगे। लाइव फोकस के दौरान पिक्चर को अच्छे से ब्लर करता है। हां कुछ जगह पर कटआउट थोड़े ज्यादा शार्प दिखते हैं या फिर बैकग्राउंड के साथ मर्ज हो जाता है लेकिन इस प्राइस को देखते हुए आप कमी नहीं निकाल सकते। वहीं वाइड एंगल फोटोग्राफी दूसरे प्रतियोगियों से इसे आगे खड़ा करता है।

फोन से ली गई पिक्चर की क्वालिटी अच्छी है और इस रेंज के किसी भी डिवाइस को टक्कर देने का दम रखता है। हालांकि हम सैमसंग ब्रांड से और बेहतर पिक्चर क्वालिटी की आशा कर रहे थे।
samsung-galaxy-m20-review-in-hindi
सेल्फी की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एम20 में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कम रोशनी में सेल्फी के लिए इस फोन में स्क्रीन फ्लैश दिया गया है। फ्रंट कैमरे के साथ भी आपको ब्लर बैकग्राउंड का ऑप्शन मिलेगा जिसे कंपनी ने सेल्फी फोकस का नाम दिया है। फोन का फ्रंट कैमरा भी अच्छा है। डेलाइट में यह बहुत अच्छी तस्वीर लेता है परंतु कम रोशनी में आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है।

कनेक्टिविटी
दोहरा सिम आधारित इस फोन में तीन स्लॉट हैं जहां आप दो सिम के साथ एक माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। फोन में वाईफाई के साथ 4जी वोएलटीई सपोर्ट है। आप दोनों सिम में 4जी वोएलटीई चला सकते हैं।

samsung-galaxy-m20-review-in-hindi

बड़ी स्क्रीन में बेहतर मल्टीमीडिया अहसास के लिए कंपनी ने इसे डॉल्बी एटमॉस इंटीग्रेशन के साथ पेश किया है। ईयरफोन पर गाने सुनने के दौरान आप 360 सराउंड साउंड का अहसास कर पाएंगे। चार्जिंग व डाटा ट्रांसफर के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी दिया गया है जो कि बहुत अच्छी बात कही जा सकती है। इस रेंज के फोन में यह ना के बराबर है। सैमसंग गैलेक्सी एम20 में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ फेसअनलॉक भी दिया गया है।

बैटरी
samsung-galaxy-m20-review-in-hindi
कहा जा सकता है कि गैलेक्सी एम20 के साथ कंपनी बहुत ही तैयारी के साथ आई है। इस फोन में हर सेग्मेंट पर ध्यान दिया गया है। बड़ी स्क्रीन, डुअल कैमरा और वी शेप इनफिनिटी के साथ ही फोन में बड़ी बैटरी है। कंपनी ने इसे 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ पेश किया है। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। हमारे वीडियो लूप टेस्ट में यह फोन 15 घंटे से ज्यादा चला जो कि अच्छा कहा जा सकता है।

कीमत
samsung-galaxy-m20-review-in-hindi
भारतीय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी एम20 के 3जीबी रैम वाले मॉडल की कीमत 10,990 रुपये है। वहीं 4जीबी रैम वाला फोन 12,990 रुपये में लिया जा सकता है।

निष्कर्ष
samsung-galaxy-m20-review-in-hindi
कुल मिलाकर देखें कहें तो गैलेक्सी एम20 के साथ कंपनी ने सैमसंग मोबाइल को लेकर यूजर्स द्वारा किए जा रहे हर शिकायत को दूर करने की कोशिश की है। डिजाइन हो या डिसप्ले, प्रोसेसर हो या फिर कैमरा, या फिर बैटरी और प्राइस हर मामले में यह अच्छा ऑप्शन है। 10,990 रुपये के बजट में यह बहुत ही शानदार है। हां 12,990 रुपये वाले फोन को शाओमी और असूस के फोंस से चुनौती मिलेगी। इस बजट में रेडमी नोट 6 प्रो और ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 दमदार है।

फोटो क्रेडिट: राज राउत

The post सैमसंग गैलेक्सी एम20 रिव्यू: ऑलराउंडर परफॉर्मेंस और दमदार बैटरी बनाता है इसे खास first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-m20-review-in-hindi/feed/ 0
टेक्नो कैमोन आई ट्विन: बेहतर कैमरे के साथ अच्छी कन्फिग्रेशन, लेकिन ‘फोकस’ की कमी https://www.91mobiles.com/hindi/tecno-camon-i-twin-feature-specification-price-review-in-hindi/ Wed, 01 Aug 2018 12:56:39 +0000 https://hi.91mobiles.com/?p=21539 हमारे लिए यह देखना रोचक था कि क्या कम रेंज में डुअल कैमरे वाला यह फोन परफॉर्मेंस में भी बेहतर है या फिर सिर्फ नाम का ही डुअल कैमरा है।

The post टेक्नो कैमोन आई ट्विन: बेहतर कैमरे के साथ अच्छी कन्फिग्रेशन, लेकिन ‘फोकस’ की कमी first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

टेक्नो ने हाल ही में भारतीय बाजार में ‘कैमोन आई क्लिक’ को पेश किया था जो 20-एमपी सेल्फी और 16-एमपी रियर कैमरे से लैस है। वहीं अब कंपनी ने ‘कैमोन आई ट्विन’ स्मार्टफोन पेश किया है। फोन के नाम में ट्विन शब्द का उपयोग डुअल रियर कैमरे के लिए किया गया है। यह कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ भारत में लॉन्च किया गया है। कैमोन आई ट्विन की कीमत 11,499 रुपये है। ऐसे में हमारे लिए भी यह देखना रोचक था कि क्या कम रेंज में डुअल कैमरे वाला यह फोन परफॉर्मेंस में भी बेहतर है या फिर सिर्फ नाम का ही डुअल कैमरा है।

फोटोग्राफी
टेक्नो कैमोन आई ट्विन के बैक पैनल पर 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है। कम रोशनी में अच्छी फोटोज़ के लिए रियर कैमरा सेटअप को क्वॉड एलईडी फ्लैश से लैस किया गया है। रियर कैमरा सेटअप बैक पैनल पर उपर दाईं ओर हॉरिज़ॉन्टल शेप में है। इसी तरह फोन के फ्रंट पैनल पर भी 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरे के साथ फ्लैश लाईट दी गई है और स्क्रीन फ्लैश सपोर्ट भी है। आप चाहें तो मेन फ्लैश को आॅफ कर स्क्रीन फ्लैश को आॅन कर सकते हैं।

रियर कैमरा की बात करें तो यहां फोटो मोड पर कई आर्कषक फिल्टर्स दिए गए हैं। फोटो मोड के साथ ही वीडियो, ब्यूटी और पैनोरमा मोड मौजूद है। ब्यूटी मोड में जहां फोटो को कुछ स्मूथ और आर्कषक बनाया जा सकता है वहीं फोटो मोड में मौजूद फिल्टर्स काफी क्रिऐटिव और अटरेक्टिव है। हां क्वालिटी की बात जी जाये तो डुअल कैमरे को देखते हुए हम थोड़े और बेहतर की आशा कर रहे थे। बोके इफेक्ट के दौरान यह बकग्राउंड को ब्लर तो कर रहा था लेकिन बहुत सटीक नहीं था। टेक्नो कैमोन आई ट्विन से आब्जेक्ट तथा बैकग्राउंड के बीच का अंतर समझने में कई बार चूक हुई, तथा आब्जेक्ट के ऐज शार्प की जगह ब्लर नज़र आए। दिन की रोशनी में एचडीआर मोड फोटोज़ को कुछ ज्यादा ही ब्राइट कर रहा है। फोन की रियर फ्लैश लाईट काफी स्ट्रांग है जो कम रोशनी में आब्जेक्ट को अच्छे से ब्राइट कर देती है। लेकिन दूसरी ओर रात के वक्त में रियर कैमरे से क्लिक की गई फोटो में न्वाइस नज़र आ रहे हैं।

सेल्फी कैमरे की बात करें तो यहां आपको वीडियो व फोटो के साथ ही ब्यूटी और पैनोरमा मोड भी मिलेगा। रियर कैमरे की ही तरह फ्रंट कैमरा के साथ भी पोर्टरेट मोड व कई आर्कषक फील्टर्स मौजूद है। फ्रंट कैमरे से खींची गई फोटो काफी अच्छी है। फोन में मौजूद ब्यूटी फिल्टर्स व पोर्टरेट मोड सेल्फी के शौकिन लोगों को काफी पसंद आ सकता है। फ्रंट कैमरे से क्लिक फोटोज़ का रिजल्ट शानदार है जो आब्जेक्ट की डिटेल्स अच्छे से कैप्चर करता है। हालांकि यहां भी एचडीआर और नॉन एचडीआर मोड में खींची गई फोटोज़ में काफी अंतर नज़र आया है। सेल्फी कैमरे में पोर्टरेट मोड अच्छा है लेकिन कहीं-कहीं यह भी आब्जेक्ट की आउटलाईन समझने में गड़बड़ कर देता है।

डिजाईन

tecno-camon-i-twin-91mobiles-4

कैमोन आई ट्विन को टेक्नो द्वारा पॉलीकार्बोनेट बॉडी पर पेश किया है। फोन का डायमेंशन 160.4×76.3×8.5एमएम का है। फ्रंट पैनल की बात करें तो यहां कोई भी फिजीकल बटन नहीं दिया गया है। फ्रंट पैनल पर उपर की ओर स्पीकर मौजूद है, जिसके एक ओर एलईडी लाईट दी गई है तथा दूसरी ओर सेल्फी कैमरा सेंसर मौजूद है। फोन के नीचले पैनल पर स्पीकर ग्रिल है। इसके साथ ही यूएसबी पोर्ट और 3.5एमएम जैक भी दिया गया है। टेक्नो का यह फोन वजन में काफी हल्का है। बैक पैनल ज्यादा स्मूथ नहीं है लिहाजा बिना कवर के भी यह हथेली से फिसलता नहीं है। कुल मिलाकर डिाजइन साफ सुथरा और अच्छा है।

डिसप्ले
टेक्नो कैमोन आई ट्विन को 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बड़ी स्क्रीन पर पेश किया गया है। फोन का स्क्रीन साईज़ 6-इंच का है और कंपनी ने इसे 1440 X 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन के साथ पेश किया है। डिसप्ले साईज़ बड़ा होने के कारण फोन में वीडियो देखने या गेम खेलने में कोई परेशानी नहीं होती है। फोन में आउटडोर मोड दिया है जिसे आॅन करने पर धूप में भी स्क्रीन देखने में परेशानी नहीं होती। वहीं रात के अंधेरे में व्हाट्सऐप पर चैटिंग करने वाले युवाओं के लिए टेक्नो ने इस फोन में आई केयर मोड भी दिया है जो फोन की ब्राइटनेस को अंधेरे में सॉफ्ट और स्मूथ रखता है।

tecno-camon-i-twin-91mobiles-3

कैमोन आई के पहले वाले स्मार्टफोंस की तरह यह फोन भी इनएडवरटेंट मोड सपोर्ट करता है। इसका फायदा यह है कि यदि फोन पॉकेट में या कहीं और रखा है तो अनचाहे टच होने या क्लिक होने से रोकता है। यूज़ के दौरान कैमोन आई ट्विन की डिसप्ले पर उंगलियों के निशान जरूर पड़ते हैं लेकिन फोन की ब्राइटनेस के चलते स्क्रीन आॅन होने पर ये खास नज़र नहीं आते हैं, यानि आप आराम के फोन को यूज़ कर सकते हैं। इतना जरूर कह सकते हैं कि फूल व्यू डिसप्ले के बावजूद एक हाथ से पूरी स्क्रीन यूज करना मुश्किल होता है। हालांकि यूजर्स की सुविधा के लिए इसमें वन-हैंड मोड दिया है।

सॉफ्टवेयर
टेक्नो कैमोन आई ट्विन एंडरॉयड 8.0.0 ओरियो आधारित हाईओएस के 3.2.0 वर्ज़न पर पेश किया गया है। फोन के यूजर इंटरफेस में कुछ नया नहीं है। कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए पिछले स्मार्टफोंन की ही तरह इसमें भी आपको समान लुक और थीम देखने को मिलेगी। लॉक स्क्रीन में पावर बटन दबाने पर हर बार कोई नया वॉलपेपर सामने आएगा। फोन में फोन मास्टर व फ्रीजर जैसी ऐप दी गई हैं जो लंबे समय तक यूज़ न होने वाली ऐप्स को भी स्लीप मोड में रखती है तथा फोन की रैम को बचाती है।

tecno-camon-i-twin-91mobiles-2

कैमोन आई ट्विन में ढेर सारे ऐप प्रीलोडेड हैं। फोन में जहां एक ओर फेसबुक, फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सऐप व इंस्टाग्राम जैसी सोशल नेटवर्किंग ऐप प्रीलोडेड हैं। वहीं दूसरी ओर हाई ग्रुप में कार्लकेयर और पीएचएक्स ब्राउजर जैसी ऐप्लीकेशन्स दी गई हैं। फोन में फ्रीजर, बूस्ट व क्लिन जैसे ऐप्स भी हैं जो कैशे मैमोरी को क्लियर करने और जंक फाइल्स का डिलीट करने का कार्य करता है। इसके अलावा डाटा सेविंग फीचर व व्हाट्सऐप मोड भी उपलब्ध है जो इंटरनेट की खपत होने से बचाते हैं। इसके अलावा ओएस अपडेट के बाद भी नए ऐप आते हैंं

कमी यह कही जा सकती है कि इतने ऐप से परेशानी होने लगती है। कई ऐप तो बिना काम के होते हैं जो सिर्फ मैमोरी भरने का काम करते हैं। कुछ प्रीलोडेड ऐप को तो आप अनइंस्टॉल कर सकते हैं लेकिन सभी को नहीं। वहीं उपयोग के दौरान भी यह कई रिकमेंडेड ऐप बताता रहता है जिससे आपको थोड़ी झुंझलाहट भी होगी। कुल मिलाकर कहा जाए तो सॉफ्टवेयर और यूआई आपको थोड़ा परेशान करेगा।

हार्डवेयर

tecno-camon-i-twin-91mobiles-5

टेक्नो कैमोन आई ट्विन को 3जीबी की रैम मैमोरी पर पेश किया गया है। फोन में 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में एक्सपेंडेबल मैमोरी सपोर्ट है जो माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाई जा सकती है। यह फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट पर रन करता है और इसमें 1.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले क्वॉड-कोर प्रोसेसर है। हालांकि आप प्रोसेसर को थोड़ा पुराना और कमजोर कह सकते हैं। परंतु हमें परफॉर्मेंस में कोई परेशानी नहीं मिली। तकरीबन एक हफ्ते यूज़ के दौरान न ही यह हैंग हुआ और न ही हमें कही स्पीड में कमी देखने को मिली। हां, हैवी ग्राफिक्स वाले गेम में थोड़ा फर्क मिलेगा।

कनेक्टिविटी व सिक्योरिटी

tecno-camon-i-twin-91mobiles-1

कैमोन आई ट्विन में ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस के साथ ही स्क्रीन कॉस्ट व हॉट स्पॉट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह एक 4जी फोन है जो फास्ट इंटरनेट एक्सेस देता है। फोन के दाएं पैनल पर सिम ट्रे डलती है जिसमें दो सिम कार्ड व एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। यह फोन साधारण पिन और पैटर्न लॉक के अलावा बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इसके अलावा फेस अनलॉक भी सपोर्ट है। रियर फिंगरप्रिंट सेंसर की प्लेसमेंट अच्छी है और यह तेजी से फोन अनलॉक करता है। वहीं फेस अनलॉक फीचर अच्छा काम करता है। अपने पहले स्मार्टफोन की ही तरह कंपनी ने इस फोन में भी फेस अनलॉक फीचर के साथ फ्लैश लाईट का आॅप्शन भी दिया है। इससे रात के अंधेरे में चेहरा साफ नज़र न आने पर लाईट का आॅप्शन सामने आ जाता है। इस आॅप्शन पर टैप करते ही लाईट आॅन हो जाती है तथा फोन अनलॉक होते ही तुरंत बंद भी हो जाती है।

बैटरी
टेक्नो कैमोन आई ट्विन को कंपनी द्वारा 4,000एमएएच की पावरफुल बैटरी पर पेश किया गया है। फोन में कोई क्विक चार्ज सपोर्ट नहीं है लेकिन फिर भी 1 घंटे में यह फोन 85 प्रतिशत तक बैटरी चार्ज कर देता है। बैटरी की स्टेंडबॉय क्षमता तो बेहद अच्छी है ही तथा साथ ही नॉमर्ल फेसबुक, व्हाट्सऐप व कॉलिंग के यूज़ में भी यह फोन दो दिन और एक रात आराम से निकाल देता है। वहीं दूसरी ओर जब हमनें फोन में वीडियो लूप टेस्ट किया तो 10 घंटों में फोन की 80 प्रतिशत तक बैटरी डिस्चार्ज हो गई थी।

tecno-camon-i-twin-1

निष्कर्ष
टेक्नो ने कैमोन आई ट्विन की कीमत 11,499 रुपये है। कैमोन आई ट्विन की पहली झलक आपको लुभाती है। फोन की यूएसपी है इसका कैमरा सेग्मेंट है जो बहुत खास तो नहीं है लेकिन अच्छा है। बैटरी बैकअप भी उम्दा है तथा यूजर्स को निराश नहीं करेगा। डिसप्ले भी बेहतर है और प्रोसेसर व मैमोरी ठीक ठाक। इस बजट में शाओमी रेडमी नोट 5, रियलमी 1 और असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 जैसे फोन इससे कहीं आगे हैं। स्पेसिफिकेशन के मामले में ये फोन कैमोन आई ट्विन से कहीं आगे हैं। जहां शाओमी और असूस का प्रोसेसर दमदार है वहीं रियल मी वन अपने स्टाइल से लुभाता है। बड़ी बैटरी सेग्मेंट में मोटो ई5 प्लस इसे टक्कर देता है। फोन में 5,000एमएएच की बैटरी है। हालांकि डुअल कैमरा के दम पर कैमोन मोटो से बाजी मार जाता है।

अंतत: स्पष्ट शब्दों में कहें तो यदि आप आॅनलाइन खरीदारी कर रहे हैं तो आपके पास इससे कुछ अच्छे फोन उपलब्ध हैं। परंतु आॅफलाइन स्टोर से खरीदारी करते हैं तो कैमोन आई बेहतर विकल्प है। आॅफलाइन स्टोर पर इस प्राइस रेंज में डुअल कैमरे के साथ बेज़ल लेस डिसप्ले वाले फोन ना के बराबर हैं।

The post टेक्नो कैमोन आई ट्विन: बेहतर कैमरे के साथ अच्छी कन्फिग्रेशन, लेकिन ‘फोकस’ की कमी first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
टेक्नो कैमोन आई क्लिक : अच्छी लुक और बेहतर परफॉर्मेंस के बावजूद क्लिक की कमी https://www.91mobiles.com/hindi/tecno-camon-i-click-smartphone-review-in-hindi-full-specifications-features-price-comparison/ Tue, 26 Jun 2018 14:15:45 +0000 https://hi.91mobiles.com/?p=20759 हाल ही में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो ने लो बजट में बेहतरीन स्मार्टफोन पेश किया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में ‘कैमोन आई क्लिक’ को उतारा है। जैसा कि नाम से ही पता चल जाता है यह फोन विशेषकर फोटोग्राफी सेग्मेंट को ध्यान में रखकर बनाया गया है। जो यूजर्स स्मार्टफोन में कैमरे का ज्यादा […]

The post टेक्नो कैमोन आई क्लिक : अच्छी लुक और बेहतर परफॉर्मेंस के बावजूद क्लिक की कमी first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

हाल ही में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो ने लो बजट में बेहतरीन स्मार्टफोन पेश किया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में ‘कैमोन आई क्लिक’ को उतारा है। जैसा कि नाम से ही पता चल जाता है यह फोन विशेषकर फोटोग्राफी सेग्मेंट को ध्यान में रखकर बनाया गया है। जो यूजर्स स्मार्टफोन में कैमरे का ज्यादा यूज़ करना पसंद करते हैं उनके लिए ही टेक्नो ने इस स्मार्टफोन को पेश किया है। 20-एमपी सेल्फी और 16-एमपी रियर कैमरे वाले इस फोन को 13,999 रुपये की कीमत पर देश में लॉन्च किया गया है। इस बजट सेग्मेंट में आज शाओमी व आॅनर के साथ ही ​नया ब्रांड रियलमी भी अच्छी पकड़ बनाए हुए है। ऐसे में टेक्नो कैमोन आई क्लिक को कुछ दिन यूज़ कर हमनें जाना कि इस प्रतिस्पर्धा के बीच टेक्नो अन्य ब्रांड्स को कितनी टक्कर दे पाता है और यूजर्स की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है।

tecno-camon-i-click-3

फोटोग्राफी
चूंकि इसे खास कर फोटोग्राफी के लिए पेश किया गया है इसलिए रिव्यू की शुरुआत कैमरे से करते हैं। कैमोन आई के बैक पैनल पर 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो क्वॉड एलईडी फ्लैश से लैस है। कैमरा सेटअप उपर में दाईं ओर हॉरिज़ॉन्टल शेप में है। यह कैमरा एफ/1.8 अपर्चर की पावर रखता है। इसी तरह फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 20-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरे से साथ जहां डुअल एलईडी फ्लैश ​दी गई है वहीं फ्रंट कैमरा स्क्रीन फ्लैश भी सपोर्ट करता है।

फोन के रियर कैमरा की क्वॉलिटी अच्छी है। इसमें ब्यूटी मोड और सुपर पिक्सल मोड दिया गया है। रियर कैमरा में पोर्टरेट मोड या बोका इफेक्ट नहीं दिया गया है। हां एचडीआर मोड है और इसमें फोटोग्राफी काफी अच्छी आई है। आब्जेक्ट के कलर रियर कैमरे से बखूबी कैप्चर होते हैं जो फोटो को शार्प और ब्राइट बनाते हैं। वहीं दूसरी ओर थोड़े कम रोशनी में रियर कैमरे से क्लिक की गई फोटो को ज़ूम करने पर थोड़े न्वाइस दिखाई देते हैं जबकि हम थोड़ा और बेहतर की आशा कर रहे थे।

सेल्फी के लिए टेक्नो के इस फोन पर खास काम किया गया है। पोट्रेट मोड की जो कमी रियर कैमरे में मिली वह फ्रंट कैमरे में नहीं है। कंपनी ने सेल्फी कैमरे को पोट्रेट मोड से लैस किया है और आप ब्लर बैकग्राउंड के साथ फोटो ले सकते हैं। हालांकि सेल्फी कैमरे में पोट्रेट फीचर ब्यूटी मोड पर काम नहीं करता है। वहीं सेल्फी लेने के दौरान आब्जेक्ट की ऐज पूरी तरह से शार्प नहीं लगी, थोड़ा और काम करने की जरूरत है। फोन का ब्यूटी मोड बेहतर है। फ्रंट कैमरे के साथ जहां एलईडी फ्लैश दी गई है वहीं यह स्क्रीन फ्लैश के साथ भी काम करता है। दोनों आॅप्शन होने की वजह से कम रोशनी में भी बिना बर्न के सेल्फी ली जा सकती है। कैमरा फिल्टर भी लुभावने हैं। कैमोन आई क्लिक से क्लिक की गई सेल्फी युवा यूजर्स को पसंद आएगी।

डिजाईन
टेक्नो ने अपने इस फोन को पॉलीकार्बोनेट बॉडी पर पेश किया है। 83.9 प्रतिशत का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर उपर और नीचे की ओर एंटिना बैंड डिजाईन दिया गया है। फोन काफी स्लीम और वजन में हल्का है। फोन में डिसप्ले काफी बड़ी है लेकिन फिर भी पकड़ने में असहज नहीं होता। फोन का फ्रंट पैनल पूरी तरह से बटन लेस है। फ्रंट पैनल पर उपर की ओर बीच में स्पीकर मौजूद है तथा स्पीकर के दाई ओर फ्लैश लाईट व बाईं ओर सेल्फी कैमरा और सेंसर मौजूद है।

कैमोन आई क्लिक के बैक पैनल पर उपरी बाईं ओर रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। बैक पैनल ही फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है जिसकी प्लेसमेंट काफी अच्छी की गई है। सिम स्लॉट, वॉल्यूम रॉकर और पावर की फोन के बाएं पैनल पर दी गई है। इसी तरह नीचले पैनल पर स्पीकर ग्रिल, यूएसबी पोर्ट तथा 3.5एमएम जैक ​दिया गया है। फोन का सर्फेस काफी शाईनी है और यूज़ करने के दौरान इस पर अच्छी ग्रिप बनती है। हमारे पास फोन का शेपेंन गोल्ड वेरिएंट है जो देखने में आर्कषक है। टेक्नो कैमोन आई क्लिक जहां पहली लुक में ही आपको लुभाने की क्षमता रखता है वहीं यह फोन हाथ में लेने पर भी बेहद ​हल्का और सहज महसूस होगा।

डिसप्ले
टेक्नो कैमोन आई क्लिक में 6-इंच की फुलव्यू डिसप्ले दी गई है जो एचडी प्लस (1440 X 720) रेज्ल्यूशन सपोर्ट करती है। फोन की डिसप्ले बड़ी है जो फोटो व वीडिया देखने का एक्सपीरियंस अच्छा बनाती है। फोन का यूज़ आसान बनाने के लिए कंपनी ने फोन को आउटडोर मोड व आई केयर मोड जैसे फीचर्स से लैस किया है। आउटडोर मोड जहां सूरज की रोशनी में भी फोन की डिसप्ले ब्राइट रखता है और वीडियो देखने के साथ साथ टेक्स्ट पढ़ने में इसे आसान बनाता है। वहीं आई केयर मोड रात के अंधेरे में फेसबुक या व्हाट्सऐप पर चैटिंग करने वाले यूजर्स के लिए फोन का यूज आरामदायक बनाए रखता है।

tecno-camon-i-click-8

कैमोन आई क्लिक इनएडवरटेंट मोड दिया गया है जो जेब में फोन रखे होने पर इसे बेवजह टच होने से बचाता है। फोन के कलर काफी शार्प है। हाई रेज्ल्यूशन वाली वीडियो में भी यह फोन सभी रंगो को खूबसूरती से संजोता और यूजर्स को बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है। स्क्रीन प्रोटेक्शन की जानकारी हालांकि कंपनी ने नहीं दी है लेकिन यूज़ के दौरान डिसप्ले पर उंगलियों के निशान पड़ने जैसी समस्या का सामना हमें नहीं करना पड़ा। कुल मिलाकर टेक्नो कैमोन आई क्लिक की डिसप्ले यूज को शानदार बनाती है।

सॉफ्टवेयर
टेक्नो कैमोन आई क्लिक एंडरॉयड 8.1.0 ओरियो आधारित हाईओएस पर पेश किया गया है। फोन को आॅपरेटिंग सिस्टम काफी शानदार है। यह यूज़ करने में जितना सरल है उतना ही आर्कषक भी है। फोन लॉक होने पर वॉलपेपर अपने आप बदलते रहते हैं तथा साथ ही हर बार स्क्रीन लाईट आॅन होने पर कोई न कोई मोटिवेशनल मैसेज भी स्क्रीन पर फ्लैश होता है। इस तरह का फीचर हम ओपो के हाईएंड डिवाईस एफ7 में भी देख चुके हैं। फोन में फेसबुक, फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सऐप व इंस्टाग्राम जैसी सोशल नेटवर्किंग ऐप प्रीलोडेड हैं। फोन में ‘फोन मास्टर’ व ‘फ्रीजर’ जैसी ऐप भी मौजूद है तो रैम प्रोसेसिंग का ध्यान रखने के साथ ही लंबे समय तक यूज़ न होने वाली ऐप्स को भी स्लीप मोड में ले जाती है।

tecno-camon-i-click-2

कैमोन आई क्लिक में एक साथ दो अलग-अलग काम करने के लिए फोन में ‘मल्टी विंडो’ फीचर दिया गया है। बड़ी स्क्रीन पर यूज़ आसान रहे इसके लिए फोन में ‘वन-हैंड मोड’ भी मौजूद है। ‘डाटा सेविंग’ फीचर के साथ ही इस फोन में ‘व्हाट्सऐप’ मोड की दिया गया है जिसे आॅन करने पर ​सभी ऐप इंटरनेट डाटा का यूज़ बंद कर देता हैं और सिर्फ व्हाट्सऐप ही डाटा का यूज़ कर पाती है। इसी तरह​ बिना लॉक खोले नोटिफिकेशन देखने के​ लिए फोन में ‘लॉकस्क्रीन नोटिफिकेशन’ मोड भी दिया गया है।

tecno-camon-i-click-1

हार्डवेयर
टेक्नो कैमोन आई क्लिक को कंपनी द्वारा 4जीबी रैम के साथ बाजार में उतारा गया है। फोन में 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है। यह फोन 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले 64बिट आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक के हेलीयो पी23 चिपसेट पर रन करता है। प्रोसेसिंग के मामले में हमें यह फोन ठीक लगा। कुछ गेम खेलने और इंटरनेट पर वीडियो देखने के दौरान गर्म होने जैसी समस्याएं भी कैमोन आई क्लिक में नहीं देखने को मिली।

कनेक्टिविटी व सिक्योरिटी
टेक्नो कैमोन आई क्लिक एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। फोन में ब्लूटूथ, वाईफाई, हॉटस्पॉट जैसे बेसिक फीचर्स के साथ ही ओटीजी सपोर्ट व कास्ट फीचर भी दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर जहां फिंगर​प्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक तकनीक से भी लैस है। बैक पैनल पर ​लगा फिंगरप्रिंट सेंसर बड़ी डिसप्ले के बावजूद यूजर की उंगलियों तक आसानी से पहॅुंच बनाता है।

tecno-camon-i-click-6

फोन में दिया गया फेस अनलॉक भी काफी फास्ट है। लॉक स्क्रीन को इस फीचर की बदौलत बेहद तेजी से खोला जा सकता है। रात के अंधेरे में चेहरा न दिखाई देने फेस अनलॉक फीचर बेकार न साबि​त हो इस बात का ध्यान भी टेक्नो ने बखूबी रखा है। अंधेरे में चेहरा धुंधला दिखाई देने पर यह फोन खुद ही लाईट का आॅप्शन सामनें ला देता है जिसपर टैप करते ही फ्रंट फ्लैश जल उठती है तथा फोन अनलॉक होते ही अपने आप बंद हो जाती है।

बैटरी
कैमोन आई क्लिक को टेक्नो ने 3,750एमएएच की बैटरी के साथ बाजार में उतारा है। फोन की बैटरी पावर बड़ी होने के चलते यह फोन बेहतरीन बैकअप देने की क्षमता रखता है। लगातार वीडियो देखते रहने पर भी यह फोन 12 घंटे से अधिक समय निकाल देता है। चार्जिंग के दौरान भी फोन में ​हिटिंग की समस्या देखने को नहीं मिली है। बैटरी की खपत ट्रैक करते रहने के लिए फोन में ‘पावर मैनेजमेंट’ फीचर भी दिया गया है जो पावर आॅप्टिमाइजेशन के साथ ही बैकग्राउंट रनिंग सर्विस द्वारा यूज बैटरी की जानकारी भी देता है।

tecno-camon-i-click-5

फोन में बैटरी सेवर मोड के साथ ही स्टेंडबॉय इंटेलिजेंट पावर सेविंग फीचर भी मौजूद है। पावर आॅप्टिमाइजेशन मोड एक ​बार टैप करने पर ही बैकग्रांउड में हो रहे बैटरी कंजम्प्शन को रिबूट कर देता है और ऐप के साथ ही ब्राइटनेस व डाटा सिंक जैसे प्रोसेस से भी हो रही बैटरी की खपत को बचाता है।

निष्कर्ष
टेक्नो कैमोन आई क्लिक को कंपनी द्वारा 13,999 रुपये की कीमत पर देश में लॉन्च किया गया है। फोन की लुक अच्छी है और डिसप्ले भी बेहतर है। बैटरी बैकअप भी यूजर्स को संतुष्ट रखता है। हालांकि इस फोन कैमरे का खास ध्यान रखा गया है और पिक्चर क्वालिटी अच्छी भी है। परंतु हम और बेहतर की आशा कर रहे थे। हाई मेगापिक्सल होने के बावजूद भी कैमरा परफॉर्मेंस फीकी रही। फोन के फीचर्स अच्छे है और इसकी परफॉर्मेंस भी ठीक है। कुल मिलाकर कहा जाए तो फोन अच्छा है। हां इतना जरूर कहेंगे​ कि इस बजट में शाओमी रेडमी नोट 5, असूस ज़ेनेफोन मैक्स प्रो एम1 और रियलमी 1 जैसे कुछ फोन हैं जो स्पेसिफिकेशन में इसे चुनौती दे सकते हैं लेकिन ये सभी फोन आॅनलाइन स्टोर पर उपलब्ध हैं जबकि टेक्नो कैमोन आई क्लिक को आप आॅफलाइन स्टोर से खरीद सकतेे हैं और यहां यह एक अच्छा फोन साबित होता है।

The post टेक्नो कैमोन आई क्लिक : अच्छी लुक और बेहतर परफॉर्मेंस के बावजूद क्लिक की कमी first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
कल्ट एम्बिशन: बड़े स्पेसिफिकेशन – छोटा परफॉर्मेंस https://www.91mobiles.com/hindi/kult-ambition-smartphone-review-with-feature-price-and-specifications-in-hindi/ Sat, 30 Dec 2017 05:48:23 +0000 https://hi.91mobiles.com/?p=15392 कल्ट एम्बिशन 5,999 रुपये की कीमत पर अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध है।

The post कल्ट एम्बिशन: बड़े स्पेसिफिकेशन – छोटा परफॉर्मेंस first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

कम कीमत पर मिल रहे 4जी वोएलटीई स्मार्टफोन का बाजार इन दिनों भारत में तेजी से बढ़ रहा है। इसी कड़ी में टेक कंपनी कल्ट ने भी बियॉन्ड और ग्लैडीएटर जैसे स्मार्टफोन पेश करने के बाद एक और नया डिवाईस कल्ट एम्बिशन मार्केट में लॉन्च किया है। 5,999 रुपये की कीमत पर यह फोन अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध हो चुका है। आईये जानते हैं कैसा है य​ह फोन।

डिजाइन
कल्ट एम्बिशन ब्लैक एंड ग्रीन ​कलर थिम के साथ पेश किया गया है। खास बात यह है कि फोन का बॉक्स और इसमें उपलब्ध मैनुअल और गाइड भी ब्लैक एंड ग्रीन कलर में ही उपलब्ध थे। इस बॉक्स में आपको एम्बिशन हैंडसेट, एक बैटरी, एक यूएसबी, एक एडेपटर और क्विक सपोर्ट गाइड मिलती है। कल्ट एम्बिशन की बॉडी पॉली कार्बोनेट की बनी है जो आपको मैटल का अहसास करता है। फोन का बैक पैनल रिमूव किया जा सकता है तथा इसकी बैटरी को भी निकाला जा सकता है। आपको बता दें कि आजकल बेहद ही कम स्मार्टफोन में रिमूवेबल बैटरी देखने को मिलती है।

फोन का डिजाइन कॉम्पैट है और आसानी से हथेली में समा जाता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो उपरी दाई ओर है। बैक पैनल पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। हालांकि फिंगरप्रिंट सेंसर का साईज़ हमें थोड़ा छोटा लगा। इसी तरह फोन के फ्रंट पैनल पर उपर की ओर माइक्रोफोन के एक तरफ सेल्फी कैमरा सेंसर है तो फ्लैश लाईट इसके दूसरी ओर दी गई है। सेल्फी कैमरे की प्लेसमेंट को अच्छा कहा जाएगा। हालांकि आज के स्लिम फोन के दौर में यह थोड़ा मोटा लगता है।

डिसप्ले
फोन में 1280×720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5-इंच की एचडी आईपीएस डिसप्ले दी गई है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड है। इस रेंज में देखें तो इसी डिसप्ले के साथ फोन उपलब्ध हैं। हालांकि फोन का कलर प्रोडक्शन अच्छा है और टच रिस्पॉन्स भी बेहतर मिला। परंतु स्क्रीन पर ​उंगलियों के निशान पड़ते हैं और कड़ी धूप में आपको डिसप्ले में थोड़ी परेशानी भी होती है।

kult-ambition-4

हार्डवेयर/सॉफ्टवेयर
कल्ट एम्बिशन को मीडियाटेक एमटी6737 चिपसेट पर पेश किया गया है। फोन में 64बिट्स वाला 1.25गीगाहर्ट्ज़ क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 32जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। जहां तक परफॉर्मेंस की बात है तो हमें थोड़ा धीमा लगा। एप्स खुलने या किसी दूसरे काम में भी यह थोड़ा समय ले रहा था। वहीं पावर आॅन करने पर फोन चालू होने में थोड़ा ज्यादा समय लेता है।

यह फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.0 पर कार्य करता है। फोन का यूआई बहुत हद तक स्टॉक के समान है। वहीं कपंनी ने इसे कई प्रीलोडेड ऐप्स के साथ पेश किया है। गूगल सर्विसेज के साथ ही कल्ट एम्बिशन में अमेज़न प्राइम और ओपेरा मिनी प्री डाउनलोडेड है।

फोन में इनबिल्ट ऐप्स को ओपेन होने में ज्यादा टाईम नहीं लगता है। मैन्यू स्लाईड या स्क्रॉल करने में भी लैग की समस्या नहीं दिखी। गूगल सर्विसेज के साथ ही कल्ट एम्बिशन में अमेज़न प्राइम और ओपेरा मिनी प्री डाउन लोडेड है। हालांकि इनमें से कुछ ऐप्स को आप इंस्टॉल कर सकते हैं।

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है जो ब्यूटी और पैनोरमा फीचर्स के साथ आता है। इसमें स्क्रीन मोड के साथ ही कलर ​इफेक्ट भी देखने को मिलेगा ​जो विभिन्न लाईट्स व मौसम में अच्छी फोटो लेने में सहायक है। वहीं वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ एक्स्ट्रा शोर को काटने के लिए इसमें नॉइज़ रिडक्शन फीचर भी दिया गया है।

फोन का सेल्फी कैमरा 5-मेगापिक्सल का है जो फ्लैश लाईट से लैस है। यह कैमरा भी ब्यूटी मोड के साथ आता है। फ्रंट कैमरा में रियर कैमरा वाले सभी ​फीचर दिए गए है। फोन की ​पिक्चर क्वालिटी साधारण है। वहीं रंगों का संयोग भी ​वास्तविकता से काफी अलग लगा। कल्ट एम्बिशन में गो2प्ले फीचर दिया गया है जो डिजीटल वॉलेट का काम करता है। वहीं इसमें नाइट मोड फीचर है जिसका उपयोग आप रात में स्क्रीन पर कुछ पढ़ने के लिए करें तो ज्यादा बेहतर है।

कनेक्टिविटी
इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट है और 4जी का लाभ उठा सकते हैं। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि आप डुअल सिम के साथ माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। फोन में माइक्रो यूएसबी चार्जर दिया गया है।

बैटरी
कल्ट एम्बिशन की बैटरी 2,600एमएएच की है। फोन का बैटरी बैकअप अच्छा है लेकिन ज्यादा बेहतर नहीं कहा जा सकता। वहीं चार्ज होने में भी यह थोड़ा ज्यादा समय लेता है।

kult-ambition-battry

निष्कर्ष
कुल मिलाकर देखें तो यह फोन स्पेसिफिकेशन के मामले में सबसे आगे नजर आता है लेकिन परफॉर्मेंस में शाओमी रेडमी 5ए और माइक्रोमैक्स भारत से थोड़ा पीछे रहता है।

फोटो क्रेडिट: राज राउत

The post कल्ट एम्बिशन: बड़े स्पेसिफिकेशन – छोटा परफॉर्मेंस first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
कोमियो सी2 : शानदार लुक व दमदार बैटरी के साथ आगे, लेकिन कुछ कमियां रोकती हैं हाथ https://www.91mobiles.com/hindi/comio-c2-price-features-specifications-review-in-hindi/ Wed, 27 Dec 2017 08:06:31 +0000 https://hi.91mobiles.com/?p=15133 हमनें कोमियो सी2 को परखा और इसकी क्षमताओं व कमियों को जाना

The post कोमियो सी2 : शानदार लुक व दमदार बैटरी के साथ आगे, लेकिन कुछ कमियां रोकती हैं हाथ first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

कुछ माह पहले चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कोमियो ने भारत में दस्तक दी थी। कंपनी ने एक साथ ​तीन फोन उतारे थे। वहीं अब कंपनी ने मेड इन इंडिया फोन की शुरूआत कर दी है। इसके तहत पहले फोन कोमियो सी2 को पेश किया गया है। लो बजट में लॉन्च हुए इस फोन का प्राइज़ 7,199 रुपये है। कोमियो सी2 के लॉन्च के बाद कंपनी ने दावा किया था कि सिर्फ 2 हफ्तों में उनके 20,000 से ज्यादा फोन बिके हैं। और इसी के साथ कहा जाने लगा था कि यह फोन शाओमी के इस सेग्मेंट में पेश हुए स्मार्टफोन्स को टक्कर देने में सक्षम होगा। तकरीबन दो हफ्तें के यूज़ के दौरान हमनें भी कोमियो सी2 को परखा और इसकी क्षमताओं व कमियों को जाना कि कम कीमत पर लॉन्च हुआ यह फोन आपकी पॉकेट के साथ-साथ उम्मीदों पर कितना फिट बैठता है, आइये जानें:

डिजाईन
कोमियो सी2 आज के दौर के उन चुनिंदा स्मार्टफोन में से एक है जिनके बैक पैनल का खोल कर निकाला जा सकता है। इस फोन की बॉडी पॉलीकार्बोनेट और बैक कवर प्लास्टिक का बना है जो रबराइज्ड मैट फिनिश में है। उपरी पैनल पर 3.5एमएम जैक मौजूद है और नीचे की ओर यूएसबी स्लॉट दिया गया है। सी2 को कंपनी ने रॉयल ब्लैक और रॉयल ब्लू कलर में पेश किया है। हमारे पास रॉयल ब्लू फोन परीक्षण के लिए उपलब्ध था। फोन के चारों ओर गोल्डन कलर की फिनिश दी गई है। बैक पैनल पर कोमियो लोगो और गोल्ड कलर सर्कल में रियर कैमरा दिया गया है। यूएसबी पोर्ट को भी इसी तरह गोल्ड कलर से ​हाईलाईट किया गया है। कुल मिलाकर लुक के मामले में कोमियो का यह फोन इस बजट का सबसे बेहतरीन लुक वाला फोन है। डिजाइन बिल्कुल नया है और आपको फ्रेश लुक का अहसास कराएगा। वहीं रबराइज्ड बैक पैनल की वजह से यह पकड़ने में भी काफी आरामदायक है।

डिसप्ले
कोमियो सी2 को 1280×720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5-इंच की आईपीएस एचडी डिसप्ले पर पेश किया गया है। फोन की डिसप्ले काफी ब्राईट तथा कलर काफी शार्प है। यू-ट्यूब पर वीडियो देखने और गेम खेलने के दौरान अच्छी पिक्चर क्वालिटी मिलती है। हालांकि जब धूप हमनें इस फोन को यूज़ किया तो विजिबलटी का रिजल्ट खराब आया और सूरज की रोशनी में डिसप्ले कंटेट देखने ​में परेशानी हुई। यानि इनडोर तो डिसप्ले आपका साथ देगी लेकिन आउट डोर में आपको डिसप्ले से शिकायत होगी।

डिसप्ले पर कोटेड प्रोटेक्शन की जानकारी नहीं है लेकिन फोन का टच स्मूथ है और स्क्रीन पर उंगलियो के निशान तथा दाम व धब्बे आसानी से साफ हो जाते हैं। फोन के साथ कंपनी 6 महीनों के लिए स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी दे रही है।

comio-c2-front

हार्डवेयर
कोमियो सी2 में 2जीबी की रैम तथा 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के ​जरिये 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन को मीडियाटेक एमटीके 6737 चिपसेट पर पेश किया गया है और फोन में 1.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं बेहतर ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली-टी720 जीपीयू दिया गया है।

इस फोन में 16जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इस बजट में साधारणत: इतनी ही मैमोरी के फोन उपलब्ध हैं। परंतु 32जीबी होती तो शानदार कहा जाता। वहीं फोन की प्रोसेसिंग की बात करें तो इसकी परफॉर्मेंस में कोई कमी नज़र नहीं आई है। गेमिंग की बात हो या 4जी स्पीड पर इंटरनेट वीडियो देखने की, फोन ने दोनों ही स्थिति में स्मूथ और लैग फ्री काम किया है। हाईग्राफिक्स वाले गेम खेलेंगे तो वहां थोड़ा फ्रेम लैग देखने को मिल सकता है।

comio-c2-7

सॉफ्टवेयर
कोमियो सी2 कोमियो यूआई आधारित एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.0 नुगट पर पेश किया गया है। कंपनी ने हालांकि इसमें ओरियो अपडेट को लेकर कुछ नहीं कहा है लेकिन 7.0 नुगट को भी बुरा नहीं कहा जाएगा। जैसा कि पहले ही बताया यूज़ के दौरान हमें हैंग होने की समस्या नहीं देखने को मिली है।

वहीं कोमियो के यूजर इंटरफेस की बात करें तो यह काफी साफ-सुथरा है। कंपनी ने इसे बेवजह की लेयर से नहीं भरा है। फोन में ‘फ्रीजर’ ऐप दी गई है। वह ऐप्स जिनका लंबे समय से यूज़ नहीं किया जा रहा है उन्हें ‘फ्रीजर’ ऐप में डाला जा सकता है। इसी तरह फोन में ‘स्पीड अप’ फीचर भी मौजूद है। यह फीचर एक क्लिक से ही फोन की कैशे मैमोरी और टेम्परेरी फाइल्स को डिलीट कर फोन को फास्ट बनाता है। इसी तरह होम स्क्रीन पर मौजूद ‘थिम’ ऐप से एक ही क्लिक पर फोन की पूरी थिम को बदला जा सकता है। फोन की सभी थिम शानदार है।

comio-c2-back

कैमरा
कोमियो सी2 के कैमरा सेग्मेंट की शुरूआत इसके रियर कैमरा से करें तो यहां कैमरा सेंसर बैक पैनल के उपर की ओर बीच में दिया गया है। कैमरे का सेंटर में होना साईड प्लेसमेंट से अच्छा माना जाता है। फोन में 5पी लेंस वाला 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। रियर पैनल पर एलईडी फ्लैश मौजूद है तथा यह आॅटो फोकस व पैनोरोमा मोड जैसे फीचर्स से लैस है।

रियर कैमरा के साथ ब्यूटी मोड तथा आॅटो फिल्टर्स भी दिए गए हैं। फोटोग्राफी की बात करें तो रियर कैमरे का रिजल्ट अच्छा नहीं कहा जाएगा। दिन हो या रात इस कैमरे से खींची गई फोटोज़ वास्तविकता से थोड़े अलग थी। वहीं लो लाइट में भी आप बेहतर तस्वीर की आशा नहीं कर सकते।

फ्रंट कैमरे की बात करें तो यहां भी 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो फ्लैश लाईट से लैस है। रियर कैमरे के उल्ट फोन का सेल्फी कैमरा शानदार रहा है। फ्रंट कैमरे से खींची गई फोटो ब्राईट और शार्प रही हैं तथा आब्जेक्ट की डिटेल्स भी इस कैमरे ने अच्छे से कैप्चर की है।​

दिन में जहां फोन के सेल्फी कैमरे ने बेहतरीन रिजल्ट दिया है वहीं रात या लो लाईट में भी इसने औसत से ज्यादा अच्छी फोटो क्लिक की है। फोन का सेल्फी कैमरा भी फिल्टर्स के साथ ब्यूटी मोड व पैनोरोमा मोड से लैस है।

कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी
कोमियो सी2 एक रियल डुअल सिम फोन है जिसमें दो सिम कार्ड और एक माइक्रोएसडी का यूज़ एक साथ किया जा सकता है। यह फोन 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है तथा दोनों ही सिम को 4जी नेटवर्क पर यूज़ किया जा सकता है। वहीं डाटा ट्रांसफर के लिए इसमें माइक्रोयूएसबी पोर्ट के साथ ब्लूटूथ व वाईफाई जैसे फीचर्स दिए गए हैं।अच्छे स्पेसिफिकेशन के बाद फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर का न होना एक बड़ी कमी कही जाएगी।

बैटरी
कोमियो सी2 में कंपनी ने पावर बैकअप का खास ध्यान रखा है। इस फोन में 4,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। यह फोन हालांकि किसी फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट नहीं ​करता है लेकिन फिर भी कुछ दिनों के यूज़ के दौरान फोन ने फुल चार्ज होने में ज्यादा वक्त नहीं लिया है।

अगर बैटरी बैकअप की बात करें तो कंपनी का दावा है कि यह फोन 500 घंटे का स्टैंडबॉय टाईम देने में सक्षम है। वहीं यूज़ के दौरान बैटरी बैकअप वाकई शानदार रहा है। एक फुल चार्ज तथा लगातार यूज़ में यह फोन आसानी से डेढ दिन निकाल पाया हैं। फोन का बैटरी बैकअप अच्छा कहा जा सकता है।

निष्कर्ष
कोमियो सी2 की डिजाईन व लुक जहां लुभावनी लगी वहीं डिसप्ले औसत दर्जे का है। सेल्फी लवर्स के लिए जहां यह फोन बेहतरीन है वहीं इसका रियर कैमरा आपको थोड़ा निराश करेगा। कीमत के हिसाब से फोन की स्पेसिफिकेशन्स ठीक है और प्रोसेसिंग में भी सी2 में कोई शिकायत नहीं मिली है। साथ ही फोन की बैटरी भी बेहतरीन है। सबकुछ अच्छा होने के बाद भी आपको फिंगर​प्रिंट सेंसर की कमी खलेगी। ऐसे में कहा जा सकता है कि यदि फिंगरप्रिंट स्कैनर आपके लिए ज्यादा मायने नहीं रखता है तो इस फोन को ले सकते हैं। क्योंकि यह न सिर्फ बेहद स्टाइलिश है बल्कि अच्छे परफॉर्मेंस का भरोसा भी देता है।

फोटो क्रेडिट: राज राउत

The post कोमियो सी2 : शानदार लुक व दमदार बैटरी के साथ आगे, लेकिन कुछ कमियां रोकती हैं हाथ first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
इनफिनिक्स हॉट 4 प्रो रिव्यू: शानदार प्रोसेसिंग, दामदार बैटरी लेकिन डिजाइन में थोड़ा पीछे https://www.91mobiles.com/hindi/infinix-hot-4-pro-review-in-hindi/ Tue, 31 Oct 2017 12:59:14 +0000 https://hi.91mobiles.com/?p=13260 कंपनी के दावों और इनफिनिक्स हॉट 4 प्रो की क्षमता जानने के लिए हमनें भी इस फोन को यूज़ किया तथा इसकी बारिकियों को जाना।

The post इनफिनिक्स हॉट 4 प्रो रिव्यू: शानदार प्रोसेसिंग, दामदार बैटरी लेकिन डिजाइन में थोड़ा पीछे first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

कुछ माह पहले ही हॉन्गकॉन्ग की कंपनी इनफिनिक्स भारत में अपने दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इसमें से एक साथ कम बजट वाल हॉट 4 प्रो है जबकि दूसारा नोट 4 मॉडल था। लॉन्च के दौरान ही दोनों फोन अपने अच्छे स्पेसिफिकेशन और प्राइस की वजह से काफी चर्चा में रहे। ऐसे में हमने भी जानना चाहा ​कि क्या ये सिर्फ स्पेसिफिकेशन में ही दमदार हैं या फिर परफॉर्मेंस में भी आपकी आशाओं पर खरा उतरेंगे। ऐसे में इनफिनिक्स हॉट 4 प्रो हमारे पास रिव्यू के लिए उपलब्ध हुआ। हालांकि फोन को लॉन्च हुए थोड़ा समय हो गया था लेकिन फिर भी इसके रिव्यू को लेकर काफी उत्सुकता था। भारतीय माबार में इनफिनिक्स हॉट 4 प्रो की कीमत 7,499 रुपये है। बजट सेग्मेंट में लॉन्च हुए इस फोन को लेकर माना गया था कि यह शाओमी और माइक्रोमैक्स व इंटेक्स कंपनियों को कड़ी टक्कर देने वाला है और हमने भी यही जांचने की कोशिश की।

ये 5 स्मार्टफोन देंगे नोकिया 2 को टक्कर

डिजाईन
इनफिनिक्स हॉट 4 प्रो को की बॉडी पॉलीकार्बोनेट की बनी है। हालांकि आजकल बेहद ही कम फोन ऐसे लॉन्च हो रहे हैं जिनका बैक पैनल आप खोल सकें लेकिन इसका कवर आप निकाल सकते हैं। हालांकि बैटरी खुद से बदली नहीं जा सकती। सिम कार्ड तथा एसडी कार्ड लागाने या निकालने के लिए आपको फोन का बैक कवर निकालना ही होगा। हालांकि आज के मैटल डिजाइन ट्रेंड में पालिकार्बोनेट का यह फोन आपको ज्यादा अट्रैक्ट नहीं करेगा लेकिन हमें इसकी बिल्ट क्वालिटी अच्छी लगी। हां, फोन के डिजाइन में बहुत नयापन नहीं है। इस रेंज में आने वाले साधारण एंडरॉयड फोन के समान ही है। फ्रंट पैनल की बात करें तो इस पर कोई भी फिजिकल बटन नहीं दिया गया है तथा टच पैनल पर ही तीन कैपेसेटिव बटन मौजूद हैं।

2

फोन के बैक पैनल पर कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर एक ही सेटअप में मौजूद हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर की प्लेसमेंट अच्छी की गई है, फोन पकड़ने उंगली आसानी से सेंसर तक पहुंच जाती है। फोन के दाएं पैनल पर पावर की और वाल्यूम रॉकर दिया गया है। इन बटंस का यूज़ भी आसानी से किया जा सकता है। कुल मिलाकर डिजाइन ठीक है लेकिन कमी सिर्फ यह कह सकते हैं कि उपयोग के दौरान बैक पैनल पर स्क्रैच पड़ गए थे और पेंट लिकल रहा था।

डिसप्ले

1

इनफिनिक्स हॉट 4 प्रो में 1280×720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.5-इंच की एचडी आईपीएस स्क्रीन दी गई है। फोन की डिसप्ले काफी ब्राईट है तथा कलर और पिक्चर शार्पनेस में कोई कमी नहीं दिखाई देती। यह डिसप्ले धूप में साफ विजिबलटी प्रदान करती है तथा वीडियो व मूवीज़ देखने के दौरान अच्छा व्यूअर एक्सपीरियंस देती है। वहीं फोन की स्क्रीन प्रोटेक्शन की जानकारी नहीं है। वहीं उपयोग के दौरान स्क्रीन पर ​​उंगलियों के निशान पड़ रहे थे। कुछ तक हद तक वीडियो देखने तथा गेमिंग के दौरान परेशान करते हैं।

16-एमपी सेल्फी कैमरा और 4जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ शाओमी का सस्ता स्मार्टफोन रेडमी वाई1

हार्डवेयर
हॉट 4 प्रो में 3जीबी की रैम तथा 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज का एक्सट्रर्नल कार्ड के जरिये 128जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। ​फोन विजुअल क्वालिटी का बरकरार रखने के लिए इसमें ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली-टी720 एमपी2 मौजूद है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए फोन में 1.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला कोर्टेक्स ए53 64बिट क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो मीडियाटेक एमटी6737 चिपसेट पर रन करता है। इस रेंज में फोन के स्पेसिफिकेशन काफी अच्छे कहे जाएंगे। हालांकि मैमोरी 32जीबी होता हौर बेहतर कहा जाता।

7

रही बात परफॉर्मेंस की तो वहां आपको ​यह निराश नहीं करेगा। रैम के अनुरूप फोन की प्रोसेसिंग स्पीड में कोई कमी नज़र नहीं आई तथा 4जी नेटर्वक पर इंटरनेट ने भी सही स्पीड दी पर काम किया है। प्रयोग के दौरान हमने इस पर एक साथ कई ऐप खोले और ब्राउजर में कई टैब भी लेकिन कहीं से कोई फर्क नहीं दिखा। यह अच्छा काम कर रहा था। प्रसेसिंग के मामले में इसे आप इस रेंज में बेस्ट फोन में से एक कह सकते हैं।

सॉफ्टवेयर
इनफिनिक्स ने अपने इस फोन को एक्सओएस पर पेश किया है जो एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो आधारित है। अब गूगल ने जहां एंडरॉयड 8.0 ओरियो को पूरे विश्व में रोलआउट कर दिया है, वहीं इस फोन में मार्शमैलो का होना थोड़ी कमी कही जा सकती है। हालांकि इसका यूजर इंटरफेस आपको नएपन का अहसास कराएगा। आॅटो वॉलपेपर चेंज और लॉक स्क्रीन पर नए—नए थॉट्स आएंगे जो इस फोन की उपयोगिता को और बढ़ाते हैं।

3

एक्सओएस के चलते फोन की लॉक स्क्रीन पर अपने आप ‘मोटिवेशनल कोट्स’ आते रहते हैं। फोन में ‘फ्रीजर’ ऐप दी गई है। यदि आप किसी ऐप को कुछ समय के यूज़ नहीं कर रहे हैं तथा उसे फोन से डिलीट भी नहीं करना चाहते तो फ्रीजर ऐप के डाल सकते हैं। यह ऐप आपकी चुनी ऐप को स्लीप मोड में डाल देती है तथा रैम क्लियर करती है। इसी तरह फोन में दी गई शफल की एक क्लिक से ही फोन की थिम चेंज कर इसे नया लुक देती है।

भारत में लॉन्च हुआ विश्व का पहला आर्टफिशियल इन्टेलिजेंस तकनीक आधारित सेल्फी कैमरे वाला फोन

कैमरा
इनफिनिक्स हॉट 4 प्रो में रियर कैमरा किनारें पर न होकर बीच में दिया गया, जिसे अच्छा सेटअप कहा जा सकता है। फोन के बैक पैनल पर 13-मेगापिक्सल का आॅटो फोकस रियर कैमरा दिया गया है जो एलईडी फ्लैश से लैस है। कैमरा फ्लैश जहां कम रोशनी में भी आब्जेक्ट को ब्राईट करती है वहीं कैमरे में अलग से नाईट मोड दिया गया है। नाईट मोड अंधेरे में अधिक से अधिक रोशनी को लेंस में कैप्चर करने का मौका देती है जिससे फोटो साफ आ सके। इसी तरह फोन में ब्यूटी मोड, प्रोफेशनल मोड व पैनोरोमा मोड भी मौजूद हैं।

infinix-2

फोन में 4.0 एक्स तक के डिजिटल ज़ूम उपयोग किया जा सकता है। रही बात फ्रंट कैमरे की तो यह ब्लिकुल ईयरपीस के पास है। ऐसे में सेल्फी के दौरान फ्रेम सही बनता है। फोन में फ्लैश के साथ 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। ग्रुप के साथ सेल्फी लेने के लिए इसमें ‘वाइडसेल्फी’ मोड दिया गया है जो एक बड़ी फ्रेम उपलब्ध कराता है। खूबसूरत सेल्फी के लिए इसमें भी ब्यूटी मोड मौजूद है। अच्छी रोशनी में फोन के दोनों कैमरे अच्छी तस्वीर लेने में सक्षम है। परंतु कम रोशनी में थोड़े पिक्सलेट हो रहे थे।

कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी
इनफिनिक्स हॉट 4 प्रो डुअल सिम फोन है जिसमें दो सिम कार्ड लगाए जा सकते हैं। ​यह फोन 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है तथा दोनों सिम 4जी नेटर्वक पर काम करती है। डाटा ट्रांसफर के लिए इसमें ओटीजी सपोर्ट के साथ ही ब्लूटूथ व वाईफाई जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

6

सिक्योरिटी के लिए इसमें बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है तथा इसके साथ ही फोन में स्क्रीन रिकॉर्डिंग आॅप्शन भी मौजूद है। फिंगरप्रिंट सेंसर जहां फोन की अनलॉक नहीं होने देता वहीं स्क्रीन रिकॉर्डिंग आॅन करने पर कोई भी व्यक्ति आपके फोन में जो भी कुछ करेगा, उसे आप वीडियो के माध्यम से देख पाएंगे।

फीचर फोन के बाद जियो ला रहा है अब बेहद सस्ता एंडरॉयड स्मार्टफोन, एयरटेल और वोडाफोन को फिर मिलेगी कड़ी चुनौती

बैटरी
पावर बैकअप के लिए इनफिनिक्स हॉट 4 प्रो 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्जिंग सपोर्ट करती है। बेशक इस फोन का बैक कवर रिमूवेबल हो लेकिन फोन की बैटरी इनबिल्ट है जिसे नहीं निकाला जा सकता। बैटरी बैकअप अच्छा है और एक बार पूरी तरह से चार्ज करने पर यह आराम से एक से डेढ़ दिन तक निकालने में सक्षम है।

4

निष्कर्ष
सभी सेग्मेंट को देखने के बाद अंतत: बात आती है कि इस फोन को लेना चाहिए या नही तो आपको बता दूं कि इनफिनिक्स हॉट 4 प्रो की कीमत 7,499 रुपये है। स्पेसिफिकेशन्स के लिहाज से यह फोन इस बजट में फिट बैठता है। प्रोसेसिंग के मामले में यह फोन कंपनी के दावों पर खरा उतरता है तथा फोन का बैटरी बैकअप भी इसे अधिक पावर बैकअप भी निराश नहीं करता है। कैमरा अच्छा है बहुत अच्छा नहीं कह सकते। हां डिजाइन के मामले में हम और थोड़ा बेहतर की आशा कर रहे थे। ऐसे में कहा जा सकता है कि यदि आप बेस्ट परफॉर्मेंस वाला फोन चाहते हैं जिसमें अच्छा बैटरी बैकअप हो तो यह सही है। परंतु गुड ​लुकिंग फोन की तलाश में हैं तो यह नहीं है।

The post इनफिनिक्स हॉट 4 प्रो रिव्यू: शानदार प्रोसेसिंग, दामदार बैटरी लेकिन डिजाइन में थोड़ा पीछे first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
टेनॉर जी रिव्यू: नया है लेकिन दम में किसी से कम नहीं https://www.91mobiles.com/hindi/tenor-g-review-features-and-specifications-in-hindi/ Fri, 13 Oct 2017 12:39:45 +0000 https://hi.91mobiles.com/?p=12740 भारतीय मोबाइल बाजार पर यदि नजर डालते हैं तो देखेंगे कि सबसे ज्यादा भीड़ 12,000 रुपये के सेग्मेंट में है। इस रेंज में सबसे ज्यादा खरीदार हैं और यही वजह से कि सभी कंपनियां इस सेग्मेंट को सबसे ज्यादा टारगेट करती हैं। हालांकि जहां तक मोबाइल उपभोक्ता की बात है तो वह ज्यादातर पुरानी कंपनियों […]

The post टेनॉर जी रिव्यू: नया है लेकिन दम में किसी से कम नहीं first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

भारतीय मोबाइल बाजार पर यदि नजर डालते हैं तो देखेंगे कि सबसे ज्यादा भीड़ 12,000 रुपये के सेग्मेंट में है। इस रेंज में सबसे ज्यादा खरीदार हैं और यही वजह से कि सभी कंपनियां इस सेग्मेंट को सबसे ज्यादा टारगेट करती हैं। हालांकि जहां तक मोबाइल उपभोक्ता की बात है तो वह ज्यादातर पुरानी कंपनियों के फोन पर ही भरोसा दिखाते हैं। ऐसे में नई कंपनियों के लिए अपनी राह बनाना और भी कठिन हो जाता है। नई कंपनियां बेहतर फीचर और आकर्षक कीमत के दम पर मोबाइल यूजर को लुभाती हैं। हालांकि हर साल इस सेग्मेंट में कई कंपनियां आती हैं और चली जाती हैं लेकिन कुछ को जरूर कामयाबी मिलती हैं। इस साल भी एक ऐसी ही नई कंपनी ने भारतीय मोबाइल बाजार में दस्तक दी है। चीनी मोबाइल निर्माता टेनॉर ने 12,000 रुपये के सेग्मेंट में अपने फोन पेश किए हैं जहां इसकी सीधी टक्कर शाओमी और मोटोरोला जैसी पुरानी कंपनियों से है। कंपनी ने दो फोन पेश किए हैं लेकिन हमारे पास टेनॉर जी फोन रिव्यू के लिए उपलब्ध हुआ। अब हमें देखना यही था कि क्या टेनॉर जी पूराने दिग्गजों की बीच अपनी पहचान पाएगा या फिर इस भीड़ में कहीं खो जाएगा?

कैमरा
अक्सर हम रिव्यू की शुरुआत डिजाइन से करते हैं लेकिन यहां कैमरे का जिक्र पहले करना जरूरी है। कैमरे की क्वालिटी देखकर कहना बनता है कि भले ही टेनॉर एक नयी स्मार्टफोन कंपनी हो लेकिन इसने क्वालिटी से कोई कोम्प्रोमाईज़ नहीं किया है। टेनोर जी में 13—मेगापिक्स्ल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जो बेहद ही शानदार पिक्चर्स क्लिक करता है। इसमें एक सेंसर आरजीबी है और दूसरा मोनोक्रोम। यह सेंसर ज़्यादा लाइट कैप्चर करता है जिससे कि आपको कम रोशिनी में भी क्लियर पिक्चर्स मिलें। चाहे दिन में क्लिक की गयी फोटो हो या फिर रात में ये फोन हर मायने में खरा उतरता है। यही नहीं, इसका कैमरा एकदम सटीक बोके इफ़ेक्ट वाली फोटोज़ क्लिक करने की क्षमता रखता है।

सेल्फी के शौकीन के लिए कंपनी ने इसमें 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। सेल्फी कैमरे के साथ आपको फ्लैश मिलेगा और यह अंधेरे में भी बेहतरीन पिक्चर्स क्लिक करता है। अगर आप देखेंगे तोह इस कीमत पर शिओमी और मोटो जैसे फ़ोन्स सेल्फीज़ के मामले में कमजोर पड़ जाते हैं।

हार्डवेयर
10
टेनॉर जी 12,000 रुपये के बजट में स्पेसिफिकेशन में भी कमजोर नहीं है। इसे क्वालकॉम स्नैपड्रगन 626 चिपसेट पर पेश किया गया है और फोन में 2.2गीगाहर्टज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह चिपसेट शाओमी और मोटो के फोन में उपयोग किए गए चिपसेट से अपग्रेड है। फोन में आप हैवी ग्राफ़िक गेम आसानी से चला पाएंगे। साथ ही साथ 4जीबी रेम और ऑप्टिमाइज़्ड ओएस की वजह से ये फोन आपके रोजाना के कार्यों को आसानी से निबटाने में सक्षम है।

सॉफ्टवेयर


टेनोर जी एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.1.2 नुगट पर कार्य करता है और अच्छी बात यह कही जा सकती है कि आपको इसमें कोई भी लेयरिंग नहीं मिलेगा। यह स्टॉक एंडरॉयड जिसे आप प्योर एंडरॉयडा कहते हैं पर आधारित है। फोन में ज्यादा प्रीलोडेड ऐप्स नहीं है। ऐसे में आप अपने जरूरत के हिसाब से खुद ही ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें आपको एम्बिएंट डिस्प्ले फीचर मिलेगा जो की मोटो डिसप्ले फीचर की तरह काम करता है। कंपनी का कहना है की इसमें बहुत जल्द एंडरॉयड का सबसे लेटेस्ट ओएस ओरिओ का अपडेट भी मिल जायेगा।

बैटरी


इसका बैटरी सेग्मेंट भी कमजोर नहीं है। कंपनी ने इसे 4000 एमएएच की बैटरी के साथ पेश किया है। यह फोन एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर लगभग डेड़ दिन का बैकअप देने में सक्षम है। हालांकि यहां एक कमी कही जाएगी कि फोन में फोस्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं है।

डिजाइन
9
यही वह सेग्मेंट है जहां हम कुछ और बेहतर की चाह रख रहे थे। हालांकि टेनॉर जी को फुल मैटल डिजाइन में पेश किया गया है लेकिन हमे यह खास पसंद नहीं आया। देखने में ये एक आम एंडरॉयड फोन की तरह ही है। इसका डिजाइन इसी साल लॉन्च कूलपैड कूल 6 से बहुत ज्यादा मिलता है। डिजाइन में नयापन की कमी है। सामने स्क्रीन के नीचे कोई भी बटन्स नहीं दिए गए वहीं पिछले पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध है जो कि बहुत रिस्पॉन्सिव है।

डिसप्ले
6
टेनॉर जी में 5.5—इंच की फुल एचडी डिसप्ले है। फोन का डिसप्ले अच्छा है और तेज धूप में भी आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे। यही नहीं इसकी तेज़ साउंड क्वालिटी की वजह से आप इसमें अपने वीडियोस को भी एन्जॉय कर पाएंगे।

कनेक्टिविटी
10
टेनॉर जी में दोहरा सिम सपोर्ट है। फोन में 4जी वोएलटीई सपोर्ट है। चार्जिंग के लिए फोन में यूएसबी 2.0 है। हालाँकि फोने के साथ यूएसबी ओटीजी सपोर्ट नहीं है लेकिन कंपनी का कहना है की कुछ ही दिन में इससे अपडेट मिल जायेगा जिसमें ओटीजी सपोर्ट मिल जायेगा और आप पेनड्राइव या किसी एक्सटर्नल डिवाइस का उपयोग कर सकते हैं।

निष्कर्ष
7
सब कुछ देखने के बाद अंत में बाद आकर कीमत पर रुकती और आप यह भी जरूर जानना चाहेंगे कि क्या फोन खरीदारी के लायक है या नहीं। टेनॉर जी 12,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इसका डिजाइन साधारण है बुरा नहीं। परफॉर्मेंस अच्छा है और कैमरा भी बेहतर है। वहीं बैटरी भी दमदार है। ऐसे में मेरे हिसाब से यह फोन खरीदारी के लायक है। किसी भी मामले शिओमी मी ए1 और मोटो जी5एस प्लस से कम नहीं है। हमें यह बेहतर ही लगा। हां, नहीं खरीदने का एक ही कारण हो सकता है वह है नया ब्रांड।

The post टेनॉर जी रिव्यू: नया है लेकिन दम में किसी से कम नहीं first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
कल्ट बियॉन्ड रिव्यू: कम कीमत पर आर्कषक डिजाईन लेकिन प्रोसेसिंग थोड़ी धीमी https://www.91mobiles.com/hindi/kult-beyond-4g-volte-smartphone-review-price-features-specifications-in-hindi/ Sat, 16 Sep 2017 08:02:45 +0000 https://hi.91mobiles.com/?p=11878 रिव्यू के हमनें यही परखने की कोशिश की कि क्या यह फोन यूजर्स की उम्मीदों पर खरा उतरने में सक्षम है या कंपनी का दावा बस दावा ही रह जाएगा?

The post कल्ट बियॉन्ड रिव्यू: कम कीमत पर आर्कषक डिजाईन लेकिन प्रोसेसिंग थोड़ी धीमी first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

भारत में सबसे ज्यादा 10,000 रुपये से कम के फोन बिकते हैं और इसमें भी 7,000 रुपये का जो बजट है वह काफी प्रतियोगी है। हालांकि इस बजट में फोन भी काफी हैं लेकिन कुछ ही फोन है जो अपनी छाप छोड़ने में सफल हुए हैं जिनमें शाओमी रेडमी 4ए और रेडमी 4 के अलावा मोटो सी प्लस आदि शामिल है। इसी सेग्मेंट में अब एक और स्मार्टफोन कंपनी कल्ट ने बियॉन्ड मॉडल को लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत 6,999 रुपये है और यह ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर ही एक्सक्लूसिव उपलब्ध है। कंपनी ने कल्ट ब्यॉन्ड को एक बेहतरीन डिवाइस होने का दावा किया है। यह फोन हमारे पास भी रिव्यू के लिए उपलब्ध हुआ और हमनें भी कसौटी पर जांचा। इस दौरान यही परखने की कोशिश की कि क्या यह फोन यूजर्स की उम्मीदों पर खरा उतरने में सक्षम है या कंपनी का दावा बस दावा ही रह जाएगा? तो चलिए डालते हैं इस फोन की सभी सेग्मेंट पर एक नजर :

डिजाईन
कल्ट बियॉन्ड को मैटल यूनिबॉडी डिजाईन पर पेश किया गया है। कर्व्ड ऐज़ तथा मैटल बैक कवर की वजह से यह अच्छा अहसास कराएगा। हालांकि डिजाइन में खास नयापन नहीं कहा जाएगा क्योंकि इस तरह के फोन हम पहले भी देख चुक हैं। वहीं स्क्रीन के उपर कैमरा, फ्लैश और सेंसर की वजह से काफी जगह खाली है और इसकी वजह से स्क्रीन साइज के हिसाब से थोड़ा बड़ा लगता है।

फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फिंगरप्रिंट सेंसर की प्लेसमेंट अच्छी की गई है। जब आप इसका उपयोग करेंगे तो आसान से उंगली वहां तक पहुंच जाती है। फोन के दाएं पैनल पर बनी फिजिकल ‘की’ वाल्यूम रॉकर के एक्सेस और ​अनलॉक सेंसर के यूज़ को आसान बनाती है। रियर पैनल पर ही नीचे की ओर स्पीकर दिया गया है। फ्रंट पैनल पर सेल्फी कैमरा फोन के सेंटर में दिया गया है जो बेहतरीन फोटो फ्रेम बनाने का सहायक साबित हुआ है। हमारे पास काले रंग वाला मॉडल आया था जो काफी आर्कषक लग रहा था।

डिसप्ले
kult-beyond-5
कल्ट ब्यॉन्ड में 1280×720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.2-इंच की एचडी आईपीएस 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिसप्ले का उपयोग किया गया है। हालांकि कंपनी ने स्क्रीन प्रोटेक्शन की जानकारी नहीं दी है। हालांकि लगभग 10 दिन के उपयोग के दौरान स्क्रीन पर स्क्रैच नहीं लगा है। फोन के ब्राईट कलर तथा शार्प ​ब्राईटनेस वाली डिस्पले के चलते सूर्य की रोशनी में भी यह साफ विजिबलटी प्रदान करता है तथा वीडियो व मूवीज़ देखने के दौरान अच्छा व्यूअर एक्सपीरियंस देता है।

हार्डवेयर
कल्ट ब्यॉन्ड को मी​डियाटेक एमटी6737 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 1.25गीगाहर्ट्ज़ क्लास स्पीड वाला 64 बिट का क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही बेहतर ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-टी720 ​जीपीयू है। इसके साथ ही फोन में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है और आप 32जीबी तक के ही माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग भी कर सकते हैं।

kult-beyond-11

कीमत के लिहाज से कल्ट ब्यॉन्ड के स्पेसिफिकेशन बहुत अच्छे कहे जाएंगे और अच्छे हार्डवेयर के बदौलत हम बेहतर परफॉर्मेंस की भी आशा कर रहे थे। परंतु यह थोड़ा धीमा है। हालांकि हमने पाया कि साधारण उपयोग में लगभग 1जीबी रैम फ्री था फिर भी यह धीमा कार्य कर रहा था। वहीं 4जी नेटवर्क पर ब्राउजिंग के दौरान भी हमे परेशानी हुई।

सॉफ्टवेयर
kult-beyond-8
फोन को एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.0 नुगट पर पेश किया गया है। हालांकि ओरियो आ गया है लेकिन अभी किसी फोन में उपलब्ध नहीं है। ऐसे में ओएस को पुराना नहीं कहा जा सकता। कंपनी इसे स्टॉक एंडरॉयड के समान ही रखा है आपको ज्यादा लेयरिंग नहीं मिलेगी। साफ सुथरा एंडरॉयड है। कु​छ ट्विक्स जरूर मिलेंगे। जैसे- स्मार्ट वेक। इसमें लॉक स्क्रीन पर ही आप इंग्लिश एल्फाबेट की शेप में उंगली घुमा कर कोई भी ऐप सीधे खोल सकते हैं। फोन में कुछ ऐप और गेम प्रीलोडेड हैं। हालांकि फुल गेम नहीं हैं और आपको पूरा खेलने के लिए उन्हें डाउनलोड करना होगा।

कैमरा
कल्ट बियॉन्ड की मुख्य यूएसपी में इसका फोटोग्राफी सेग्मेंट भी शामिल है। कैमरा सेटअप मोटो जी5 के समान है। उभरे हुए गोल रिंग के अंदर कैमरा। हालांकि फ्लैश का प्लेसमेंट अलग है। कैमरे के उपर सफेद रंग की डुअल एलईडी फ्लैश देखी जा सकती है। हालांकि इस तरह के प्लेसमेंट में स्क्रैच लगने का डर होता है। इसमें 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो आॅटो फोकस व एंटी शेक जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है। कैमरा फ्लैश जहां कम रोशनी में भी आब्जेक्ट को ब्राईट करती है वहीं कैमरे के साथ दिया गया है ब्यूटी फीचर आपको दोस्तों की फोटो को फिल्टर्स की मदद से साफ करता है। हां, रियर कैमरा से लिए गए वाईड शॉट में जहां शार्पनेस देखने को नहीं मिली वहीं फोन के एक्स2.0 जूम ने भी निराश किया है।

सेल्फी कैमरे की बात करें तो इस फोन के फ्रंट पैनल पर भी 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कैमरे का ब्यूटी फीचर सेल्फी कैमरे के साथ भी काम करता है जो सेल्फी खींचने पर भी औसत ही पाया गया। फोन की फ्रंट फ्लैश लाईट कुछ हद तक आब्जेक्ट का ब्राईट तो कर देती है लेकिन सेल्फी ज्यादा शार्प व क्लियर देखने को नहीं मिली। हालांकि फ्रंट पैनल पर सेल्फी कैमरा फोन के सेंटर में दिया गया है, जो बेहतरीन फोटो फ्रेम बनाने का सहायक साबित हुआ।

डाटा व कनेक्टिविटी
kult-beyond-10
कल्ट बियॉन्ड एक रियर डुअल सिम फोन है जिसमें दो सिम कार्ड व एक माइक्रोएसडी कार्ड साथ में लगाए जा सकते हैं। ​यह फोन 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। डाटा ट्रांसफर के लिए इसमें ओटीजी सपोर्ट के साथ ही ब्लूटूथ व वाईफाई जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

बैटरी
kult-beyond-6
पावर बैकअप के लिए 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन की बैटरी रिमूवेबल है, जो आज कल स्मार्टफोन्स में कम ही देखने को मिलती है। इसके बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस फोन को एक पूरा दिन चलाना मुश्किल है, इसलिए आपको चार्जर या पावरबैंक साथ ही रखकर चलना होगा।

निष्कर्ष
kult-beyond-9
कल्ट बियॉन्ड को ​6,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस कीमत पर बाजार में शओमी रेडमी 4 तथा रेडमी 4ए के साथ ही इंटेक्स व माइक्रोमैक्स के स्मार्टफोन भी उपलब्ध है। कल्ट बियॉन्ड देखने में काफी आर्कषक व मजबूत लगता है स्पेसिफिकेशन के लिहाज से काफी अच्छा है लेकिन परफॉर्मेंस में थोड़ा पीछे रह जाता है। फोन की डिसप्ले जहां बेहतर मिली वहीं फोटोग्राफी थोड़ी फीकी ही रही है।

The post कल्ट बियॉन्ड रिव्यू: कम कीमत पर आर्कषक डिजाईन लेकिन प्रोसेसिंग थोड़ी धीमी first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>