CMF Buds 2 केस में राउंड डायल दिया गया है, जो सिर्फ लुक के लिए है। यह स्मार्ट डायल नहीं है। केस में पेयर बटन और बाहर USB Type-C पोर्ट मिलता है।
CMF Buds 2 में ग्लासी-मैट फिनिश, टच सेंसर, ओवल शेप और IP55 रेटिंग है, जो जॉगिंग और हल्के पानी से भी सुरक्षित रहते हैं।
CMF Buds 2 में Dirac Opteo ट्यूनड 11mm PMI ड्राइवर, 48dB Hybrid ANC और Ultra Bass Technology 2.0 के साथ बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस मिलता है।
CMF Buds 2 का साउंड लो वॉल्यूम में अच्छा, लेकिन हाई वॉल्यूम और मेट्रो में नॉइस कैंसलेशन कम इफेक्टिव रहा।
CMF Buds 2 में Bluetooth 5.4, डुअल कनेक्शन, गूगल फास्ट पेयर और माइक्रोसॉफ्ट स्विफ्ट पेयर जैसे फीचर्स हैं, जिससे कनेक्टिविटी बेहतरीन और बिना ऐप डाउनलोड के आसान हो जाती है।
CMF Buds 2 में 6 माइक्रोफोन दिए गए हैं, जो कॉलिंग के दौरान बिना रुकावट के आवाज़ को कैच करते हैं, और फोन कॉल पर 'चिल्लाने' की जरूरत नहीं पड़ती।"
CMF Buds 2 में एक बार चार्ज करने पर दो-तीन दिन का बैकअप मिलता है, और यह तीन दिन तक बिना बैटरी डाउन हुए कनेक्टेड रहता है। इसे किसी भी मोबाइल के टाइप-C चार्जर से चार्ज किया जा सकता है
CMF Buds 2 अच्छे बैकअप, बेहतरीन कनेक्टिविटी और साउंड क्वालिटी के साथ एक संतुलित और प्रभावशाली वायरलेस ऑडियो अनुभव प्रदान करता है।