> CMF Phone 2 Pro में पहले से ज्यादा प्रीमियम और मॉड्यूलर डिजाइन से हैं, जिसमें मेटल फ्रेम है। > वहीं, CMF Phone 1 सिंपल प्लास्टिक बैक और यूनिक स्क्रू-डायल मॉड्यूलर एलिमेंट्स के साथ आया था।
Phone 1
Phone 2 Pro
> CMF Phone 2 Pro में Panda Glass प्रोटेक्शन और 120हर्ट्ज़ एडेप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ 6.77 इंच का फुल एचडी+ फ्लेक्सिबल एमोलेड डिस्प्ले है। > CMF Phone 1 में 6.67 इंच सुपर एमोलेड एलटीपीएस डिस्प्ले, 240Hz टच सैंपलिंग रेट जैसी खूबियां दी गई हैं।
Phone 1
Phone 2 Pro
> CMF Phone 1 में 2.5GHz तक क्लॉक स्पीड MediaTek Dimensity 7300 5G चिपसेट है। > CMF Phone 2 Pro में 4nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर बेस्ड मीडियाटेक डाइमेनसिटी 7300 प्रो चिपसेट है।
Phone 1
Phone 2 Pro
> CMF Phone 2 Pro रियर पर 50MP+50M+8MP ट्रिपल कैमरा है। वहीं, फ्रंट पर 16MP कैमरा है। > CMF Phone 1 के रियर पर 50MP का प्राइमरी कैमरा लेंस और एक पोर्ट्रेट सेंसर है। वहीं, फ्रंट पर 16MP कैमरा है।
Phone 1
Phone 2 Pro
> CMF Phone 2 Pro को Nothing OS 3.2 का सपोर्ट के साथ Android 15 पर पेश किया गया है। > CMF Phone 1 एंड्राइड 14 आधारित Nothing OS 2.6 पर लॉन्च किया गया था।
Phone 1
Phone 2 Pro
> CMF Phone 2 Pro में 5000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। > CMF Phone 1 में भी 5000mAh की बड़ी बैटरी है जो कि 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Phone 1
Phone 2 Pro
> CMF Phone 2 Pro के 8GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट की कीमत ₹18,999 और 8GB RAM + 256GB Storage वेरिएंट की कीमत ₹20,999 है। > CMF Phone 1 के 6GB रैम +128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का लॉन्च प्राइस 15,999 रुपये और 8GB रैम +128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 17,999 रुपये था।
Phone 1
Phone 2 Pro
CMF Phone 2 Pro में ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर, बेहतर डिस्प्ले और कैमरा अपग्रेड के साथ आया है। जबकि CMF Phone 1 एंट्री-लेवल स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है, जो बेसिक यूजर्स के लिए उपयुक्त है।