यह हैंडहेल्ड मोड के साथ कन्वर्टिबल डिजाइन से लैस है। यानी इसे जरूरत पड़ने पर पोर्टेबल हैंडहेल्ड वैक्यूम क्लीनर में बदला जा सकता है, जिससे सोफा, बेड और कार सीट्स की सफाई आसान हो जाती है।
Dreame H12 Dual गीली और सूखी दोनों सतहों की सफाई कर सकता है। वेट मोड से मॉपिंग और ड्राई मोड से धूल-कचरा हटाने में मदद मिलती है।
डिवाइस गंदगी के स्तर के अनुसार अपने सफाई मोड को खुद एडजस्ट करता है, जिससे बैटरी और समय दोनों की बचत होती है।
इसमैें बड़ी और चमकदार स्क्रीन से मोड, बैटरी स्टेटस और मेंटेनेंस अलर्ट दिखते हैं। साथ में वॉयस गाइडेंस भी मिलता है।
वेट मोड में लगभग 35 मिनट और ड्राई मोड में 60 मिनट तक चलने वाला बैटरी बैकअप मिलता है, जो छोटे से मीडियम साइज घरों के लिए काफी है।
इसमें अतिरिक्त HEPA फिल्टर, एक्स्ट्रा रोलर ब्रश, क्रेविस टूल और मिनी मोटराइज्ड ब्रश भी मिलते हैं, जो अलग-अलग सतहों के लिए काम आते हैं।
33,999 रुपये की कीमत में यह एक प्रीमियम वेट और ड्राई वैक्यूम क्लीनर है। अगर आपको एक मल्टीफंक्शनल, कम मेंटेनेंस और एडवांस्ड फीचर्स वाला क्लीनर चाहिए, तो यह आपके घर के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।