Motorola Edge 50 Pro vs Realme 12 Pro plus, जानें परफॉर्मेंस में कौन है बेहतर

Motorola Edge 50 Pro में 3डी कर्व्ड डिस्प्ले, अल्ट्रा-नैरो बेजेल्स और वीगन लेदर फिनिश है, जबकि Realme 12 Pro+ प्रीमियम लेदर बैक पैनल के साथ आता है। दोनों फोन शानदार दिखता है।

डिजाइन 

Motorola Edge 50 Pro में  Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर और एड्रिनो 720 जीपीयू  है, जबकि Realme 12 Pro plus में  क्वॉलकॉम Snapdragon 7s Gen 2 और एड्रिनो 710 जीपीयू का उपयोग किया गया है। 

प्रोसेसर 

Motorola Edge 50 Pro में कंपनी ने 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज दिया है, जबकि Realme 12 Pro plus में भी आपको 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज की सुविधा मिलती है। 

रैम-स्टोरेज

गीकबेंच 6 टेस्ट में Motorola Edge 50 Pro सिंगल कोर में 1142, मल्टीकोर में 3119 स्कोर करता है, जबकि Realme 12 Pro+ सिंगल और मल्टीकोर में क्रमशः 947 और 2891 का स्कोर करता है। यहां मोटोरोला ज्यादा बेहतर करता है।

गीकबेंच 

AnTuTu बेंचमार्क टेस्ट में मोटोरोला एज 50 प्रो का स्कोर 8,27,321 रहता है, जबकि रियलमी 12 प्रो प्लस का एनटूटू स्कोर मोटोरोला के फोन से कम 6,01,453 रहता है।

एनटूटू 

सीपीयू थ्रॉटल टेस्ट (50 थ्रेड्स 30 मिनट) में मोटोरोला एज 50 प्रो का पीक परफॉर्मेंस आउटपुट 70.3 प्रतिशत रहता है, वहीं Realme 12 Pro+ का परफॉर्मेंस आउटपुट 76.6 प्रतिशत रहता है। यहां रियलमी का फोन ज्यादा बढ़िया करता है। 

सीपीयू थ्रॉटल 

Motorola Edge 50 Pro में 6.7-इंच 1.5K pOLED 3D डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट और 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस है, जबकि रियलमी 12 प्रो प्लस में कंपनी ने 6.7-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट है।

डिस्प्ले 

मोटोरोला एज 50 प्रो में 50MP प्राइमरी कैमरा + 13MP अल्ट्रा वाइड + 10MP मैक्रो कैमरा दिया गया है, वहीं Realme 12 Pro plus में 50MP+8MP+64MP रियर ट्रिपल कैमरा सेटअप है।

रियर कैमरा

मोटोरोला एज 50 प्रो में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए कंपनी ने 50MP का कैमरा दिया गया है,वहीं Realme 12 Pro plus में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है।

फ्रंट कैमरा 

मोटोरोला एज 50 प्रो में 4,500mAh बैटरी और 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, वहीं रियलमी 12 प्रो प्लस में 5,000mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग की सुविधा है।

बैटरी-चार्जिंग 

मोटोरोला एज 50 प्रो के 8GB+256GB की कीमत 31,999 रुपये, 12GB+256GB की कीमत 35,999 रुपये है, वहीं Realme 12 Pro plus के 8GB+128GB की कीमत 29,999 रुपये, 8GB+256GB की कीमत 31,999 रुपये और 12GB+256GB की कीमत 33,999 रुपये है। 

प्राइस

मोटोरोला एज 50 प्रो और रियलमी 12 प्रो प्लस दोनों की अपनी खासियत है। जहां एज 50 प्रो परफॉर्मेंस में बेहतर है, वहीं रियलमी 12 प्रो प्लस थर्मल मैनेजमेंट और थ्रॉटलिंग के मामले में थोड़ा बेहतर है। 

निष्कर्ष