Realme P1 Pro 5G रिव्यू, 10 प्वाइंट में जानें कैसा है फोन 

Realme P1 Pro का डिजाइन Realme 12 Pro सीरीज की तरह है। हालांकि वीगन लेदर की जगह मैट फिनिश के साथ प्लास्टिक बैक है। इस पर अंगुलियों के निशान और दाग नहीं पड़ते हैं। यह IP65-रेटेड है।

डिजाइन

Realme P1 Pro 6.7-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले है। फोन  950 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह वाइडवाइन एल1 सर्टिफाइड है यानी FHD रिजॉल्यूशन में वीडियो कंटेंट देख सकते हैं। 

डिस्प्ले 

Realme P1 Pro दो वैरियंट में उपलब्ध है। इसमें एक वैरियंट 8GB रैम +128GB स्टोरेज के साथ आता है, जबकि दूसरा वैरियंट 8GB रैम+256GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं। 

रैम-स्टोरेज 

Realme P1 Pro में Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर है। फोन AnTuTu पर 5,92,957 और गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में 929 और मल्टीकोर में 2,680 स्कोर किया। फोन डेली टास्ट और मल्टीटास्किंग के मामले में बढ़िया है। 

परफॉर्मेंस 

रियलमी पी1 प्रो स्मार्टफोन पर BGMI, कॉल ऑफ ड्यूटी और रियल रेसिंग 3 जैसे गेमिंग टेस्ट के दौरान एक्सपीरियंस ठीक रहता है। हैंडसेट 3डी वीसी कूलिंग सिस्टम से लैस है, मगर गेमिंग के दौरान थर्मल लेवल बढ़ता है। 

गेमिंग 

रियलमी P1 Pro एंड्रॉयड 14 पर आधारित Realme UI 5.0 पर रन करता है। कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स इंस्टॉल हैं, लेकिन उनमें से अधिकांश उपयोगी हैं। कंपनी ने दो साल सॉफ्टवेयर और तीन साल सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया है। 

सॉफ्टवेयर 

Realme P1 Pro में 50MP Sony LYT-600 OIS प्राइमरी कैमरा और 8MP पोर्ट्रेट लेंस है। 50MP का प्राइमरी कैमरारोशनी की स्थिति में बेहतर रिजल्ट प्रदान करता है। वहीं 16MP का फ्रंट कैमरा बेहतर डिटेल के साथ आकर्षक तस्वीरें खींचता है। 

कैमरा 

Realme P1 Pro में 5,000mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट है। बॉक्स में दिए गए चार्जर से डिवाइस को एक घंटे से भी कम समय में 20 से 100 फीसदी तक फुल चार्ज कर सकता है। फुल चार्ज में बैटरी एक दिन आसानी से निकाल लेती है। 

बैटरी- चार्जिंग 

PCMark बैटरी टेस्ट में Realme P1 Pro ने 12 घंटे और 24 मिनट का बैकअप हासिल किया। हालांकि इसके कुछ प्रतिस्पर्धियों की तुलना में स्कोर कम है, लेकिन फोन के YouTube परफॉर्मेंस के मामले में ऐसा नहीं है।

PCMark टेस्ट

Realme P1 Pro के  8GB रैम +128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 21,999 रुपये है, जबकि 8GB रैम +256GB स्टोरेज वैरियंट को आप 22,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं।

प्राइस 

Realme P1 Pro उन लोगों के लिए एक आदर्श विकल्प है जो बैलेंस्ड फीचर के साथ एक मिड-रेंज स्मार्टफोन चाहते हैं। इसका परफॉर्मेंस पावर यूजर्स को पसंद नहीं आ सकता है, लेकिन फोन अधिकांश डेली टास्क और हल्के गेमिंग के लिए परफैक्ट है। 

निष्कर्ष