Motorola Edge 60 Fusion रिव्यू

Motorola Edge 60 Fusion अपने ब्रांड की सिग्नेचर डिजाइन शैली पर कायम है। यह IP68 और IP69 रेटिंग वाला फोन वेगन लेदर बैक पैनल के साथ आता है।

डिजाइन

इसमें “ऑल-कर्व्ड” 6.7-इंच का pOLED पैनल दिया गया है, जिसमें 1.5K रेजोल्यूशन, 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इसका कंट्रास्ट रेशियो बेहतरीन है और कलर्स काफी वाइब्रेंट हैं।

डिस्प्ले

Edge 60 Fusion में 50MP Sony LYT-700C प्राइमरी और 13MP अल्ट्रावाइड कैमरा है। अच्छी रोशनी में कैमरा अच्छा काम करता है, लेकिन कम रोशनी में थोड़ा कमजोर है।

रियर कैमरा

फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। यह अच्छी तस्वीरें लेता है, लेकिन अच्छी रोशनी में भी चेहरे की डिटेल्स को थोड़ा सॉफ्ट कर देता है।

फ्रंट कैमरा

Edge 60 Fusion में Dimensity 7400 चिपसेट, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज है। डेली के इस्तेमाल में यह बिना हीटिंग के स्मूद चलता है।

परफॉर्मेंस

Motorola Edge 60 Fusion एंड्रॉयड 15 बेस्ड Hello UI पर चलता है। इसका इंटरफेस लगभग स्टॉक एंड्रॉयड जैसा क्लीन और फास्ट है।

सॉफ्टवेयर

Edge 60 Fusion में 5,500mAh की बैटरी है, जो 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 5G ऑन रहने पर और सामान्य इस्तेमाल में करीब 7 घंटे का स्क्रीन-ऑन टाइम मिलता है।

बैटरी

Edge 60 Fusion के साथ बॉक्स में चार्जर मिलता है। 68W फास्ट चार्जिंग की बदौलत यह फोन 20 से 100% तक सिर्फ 50 मिनट में चार्ज हो जाता है। 4o

चार्जिंग

₹22,999 की शुरुआती कीमत पर Edge 60 Fusion एक बैलेंस्ड डिवाइस है। इसमें अच्छा मल्टीमीडिया परफॉर्मेंस, भरोसेमंद बैटरी लाइफ, डे लाइट में बढ़िया कैमरा और क्लीन सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस मिलता है।

फैसला