सिर्फ 1 मिनट में देखें Oneplus 13s के 10 फीचर्स

डिजाइन 

OnePlus 13s को कंपनी ने Handiest OnePlus Phone कहा है।1.34mm अल्ट्रा-थिन बेजल्स दिए गए हैं और इसकी चौड़ाई सिर्फ 71.7mm है। इसमें 3D कूलिंग डिजाइन, कस्टमाइजेबल Plus Key है। इसी बटन से OnePlus AI को भी एक्टिव किया जा सकता है।

डिस्प्ले 

OnePlus 13s  में 6.32 इंच की FHD+ 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले है। डायनामिक रिफ्रेश रेट के साथ 1600 निट्स ब्राइटनेस और 460ppi पिक्सल डेंसिटी, अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और कॉर्निंग ग्लास प्रोटेक्शन है। 

परफॉर्मेंस 

वनप्लस 13एस में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसरहै। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में OnePlus 13s ने 25,81,355 का AnTuTu स्कोर हासिल किया। ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 830 GPU मौजूद है। फोन Android 15 पर आधारित OxygenOS 15 पर चलता है।

रैम-स्टोरेज 

फोन 12GB LPDDR5X रैम और 256/512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है। फोन में एक्सपेंडेबल वर्चुअल रैम का फीचर है, जिससे मल्टीटास्किंग और गेमिंग का अनुभव काफी स्मूथ हो जाता है।

कैमरा सेटअप 

OnePlus 13s में डुअल रियर कैमरा है, जिसमें Sony LYT700 सेंसर के साथ 50MP का मेन कैमरा है, जो OIS सपोर्ट करता है। इसके अलावा 50MP टेलीफोटो कैमरा 2X ऑप्टिकल जूम के साथ आता है। फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है।

बैटरी-चार्जिंग

OnePlus 13s में 5,850mAh की बैटरी दी गई है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में इसका PC Mark स्कोर 16 घंटे 34 मिनट आया। फोन 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और 20% से 100% बैटरी चार्ज होने में सिर्फ 42 मिनट का समय लेता है।

स्मार्ट AI फीचर

OnePlus 13s में OnePlus AI का सपोर्ट मिलता है। साथ ही Google Gemini Live इंटीग्रेशन कैमरा और स्क्रीन शेयरिंग के साथ काम करता है, जिससे यूजर्स को स्मार्ट और इंटरेक्टिव एक्सपीरियंस मिलता है। 

कनेक्टिविटी 

फोन में 13 5G Bands, Wi-Fi 7, Bluetooth 6.0 और NFC सपोर्ट है, जो इसे फास्ट और स्टेबल नेटवर्क का भरोसा देता है। इसके साथ ही G1 Wi-Fi चिप इंटरनेट स्पीड को और बेहतर बनाती है।

गेमिंग-ऑडियो 

OnePlus 13s 4K 60fps Dolby Vision HDR वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। गेमिंग के लिए Bypass Charging फीचर दिया गया है, जो गेम खेलते समय फोन को डायरेक्ट पावर देता है और हीटिंग कम करता है। 

कीमत 

OnePlus 13s दो वर्जन में उपलब्ध है। 12GB+256GB वेरियंट की कीमत 54,999 रुपये और 12GB+512GB वेरियंट की कीमत 59,999 रुपये है। SBI बैंक ऑफर के तहत 5,000 रुपये तक की छूट है। Green Silk, Black Velvet और Pink Satin कलर में उपलब्ध है।