Realme 13+ vs Motorola Edge 50 Fusion, दोनों में कौन-सा खरीदें  

Phone

Realme 13+ डुअल-टोन फिनिश और रियर पर टेक्स्चर पैटर्न है। यह डार्क पर्पल, विक्ट्री गोल्ड और स्पीड ग्रीन कलर व IP65 रेटिंग के साथ आता है, जबकि मोटोरोला एज 50 फ्यूजन टेक्सचर्ड वेगन लेदर फिनिश और मैट फिनिश में आता है। यह IP68 रेटिंग से लैस है। 

डिजाइन 

Realme 13+ में 6.67-इंच FHD+ एमोलेड डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस है, जबकि Motorola Edge 50 Fusion में 6.7-इंच FHD+ pOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,600 निट्स ब्राइटनेस है। 

डिस्प्ले 

Realme 13+ एंड्रॉयड 14 पर आधारित Realme UI 5.0 पर चलता है, वहीं Motorola Edge 50 Fusion की बात करें, तो यह भी लेटेस्ट  Android 14 पर रन करता है। 

सॉफ्टवेयर 

रियलमी 13 प्लस में रियर पैनल पर ओआईएस के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा है, वहीं मोटोरोला ऐज 50 फ्यूजन में ओआईएस के साथ 50MP प्राइमरी और 13MP अल्ट्रावाइड कैमरा है।

रियर कैमरा 

Realme 13+ में सेल्फी कैमरा और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने 16MP का फ्रंट कैमरा दिया है, वहीं मोटोरोला ऐज 50 फ्यूजन में कंपनी ने 32MP का फ्रंट कैमरा दिया है।  

सेल्फी कैमरा 

Realme 13+  में कंपनी ने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर का उपयोग किया है, वहीं Motorola Edge 50 Fusion  में  क्वालकॉम Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है।

प्रोसेसर 

Realme 13+ में 8GB/12GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है, जबकि  Motorola Edge 50 Fusion में 8GB/12GB रैम, 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है।

रैम-स्टोरेज 

Realme 13+ का एनटूटू स्कोर 7,39,074 रहता है,वहीं Edge 50 Fusion का एनटूटू स्कोर 6,20,648 रहता है। Geekbench टेस्ट में Relame 13+ सिंगल कोर में 1,050 प्वाइंट और मल्टीकोर में 2,957 प्वाइंट करता है, वहीं  Edge 50 Fusion क्रमशः 1,020 और 2,945 स्कोर करता है। 

परफॉर्मेंस 

Realme 13+ में कंपनी ने 5,000mAh की बैटरी और 80W फास्च चार्जिंग दी है, वहीं Motorola Edge 50 Fusion में भी आपको 5,000mAh की बैटरी और 68W फास्ट चार्जिंग दी गई है। 

बैटरी-चार्जिंग 

Motorola Edge 50 Fusion के 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 22,999 रुपये है, जबकि 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 24,999 रुपये है। 

 Edge 50 Fusion प्राइस

Realme 13+ के 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज की कीमत 22,999 रुपये,  8GB रैम+ 256GB स्टोरेज की 24,999 रुपये और 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज की कीमत 26,999 रुपये है। 

Realme 13+ प्राइस

दोनों फोन की अपनी-अपनी खूबियां और खामियां हैं। कर्व्ड घुमावदार डिस्प्ले, बेहतर आईपी रेटिंग और बेहतर कैमरा सेटअप चाहते हैं, तो मोटोरोला एज 50 फ्यूजन बेहतर विकल्प है। वहीं बेहतर डिस्प्ले पैनल, बेहतर परफॉर्मेंस, तेज चार्जिंग स्पीड चाहते हैं, तो Realme 13+ विकल्प हो सकता है। 

निष्कर्ष