लॉन्च के दो महीने बाद ही कंपनी रियलमी अपने बेस्ट कैमरा फोन पर शानदार ऑफर लेकर आई है। दरअसल, realme GT 7 Pro को 6 हजार रुपये से भी ज्यादा डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। आइए आगे जानते हैं कहां और कैसे।
रियलमी जीटी7 प्रो 12जीबी तथा 16जीबी रैम पर लॉन्च हुआ था तथा अब इन दोनों मॉडल्स पर छूट दी जा रही है। फोन के 12GB RAM वेरिएंट पर 5 हजार रुपये का डिस्काउंट तथा 16GB RAM वेरिएंट पर 6 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
फोन के 12GB RAM + 256GB Storage व 16GB RAM + 512GB Storage वेरिएंट्स क्रमश: 59,999 रुपये और 65,999 रुपये में लॉन्च हुए थे। लेकिन ऑफर के साथ इन्हें क्रमश: 54,999 रुपये तथा 59,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
इस हिसाब से realme GT 7 Pro 12GB पर ₹6,200 तथा 16GB पर ₹7,200 का डिस्काउंट मिल सकता है। गौरतलब है कि यह रियलमी ऑफर सीमित समय के लिए पेश किया गया है जो आने वाली 31 दिसंबर तक ही चलेगा। वहीं, फोन को ऑफलाइन मार्केट में रिटेल स्टोर्स तथा मोबाइल की दुकानों से सस्ते में खरीदा जा सकेगा।
इस डिस्काउंट के साथ ही ऑफलाइन रिटेलर्स की ओर से इस फोन पर 1,200 रुपये की एक्स्ट्रा छूट भी दी जा रही है। यह मैक्सिमम स्लैब ऑफर है जिसे मोबाइल शॉप वाले अपनी सहूलियत के हिसाब से ग्राहकों को दे सकेंगे।
Realme GT 7 Pro में 2780 x 1264 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78-इंच की 1.5k स्क्रीन दी गई है। यह पंच-होल स्टाइल वाली quad-curved डिस्प्ले है जो Eco OLED Plus टेक्नोलॉजी तथा 8T LTPO पैनल पर बनी है।
रियलमी जीटी 7 प्रो में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर है। यह 3नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स और Orion CPU आर्किटेक्चर पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 4.32GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।
रियर पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP IMX906 OIS मेन लेंस है जिसके साथ एफ/2.65 अपर्चर वाला 50MP Periscope Portrait IMX882 सेंसर तथा एफ/2.2 अपर्चर और 112° FOV वाला 8MP Ultra-Wide एंगल लेंस मिलता है। वहीं एफ/2.45 अपर्चर वाला 16MP Sony Selfie Camera है।
Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन इंडिया में 5,800mAh Titan Battery पर लॉन्च हुआ है। यह सिलिकॉन-कार्बन एनोड बैटरी है जो कंपनी के दावेनुसार 450 घंटे का स्टैंडबाय टाईम देने की क्षमता रखती है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 120W Ultra Charge तकनीक दी गई है।