Realme P1 5G रिव्यू, कैसा  है यह बजट फ्रेंडली फोन

Realme P1 5G के बैक पैनल पर वॉच फेस जैसा कैमरा मॉड्यूल है। इस पर feather texture है, जो सुंदर लगता है। यह स्लीक है, इसलिए होल्ड करना आसान है। वजन 188g है।  

डिजाइन

realme P1 5G में 6.7-इंच FHD+ 120Hz कर्व्ड एमोलोड डिस्प्ले, 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। फिंगरप्रिंट सेंसर तेज है। वहीं आउटडोर और इनडोर में भी विजिबिलिटी अच्छी रहती है। 

डिस्प्ले 

रियलमी पी1 में 8GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक USF 3.1 स्टोरेज है। इस प्राइस रेंज में आमतौर पर UFS 2.2 स्टोरेज ही मिलता है। 

रैम-स्टोरेज 

realme P1 5G में  क्वालकॉम Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर है। बेंचमार्क स्कोर देखें, तो गीकबेंच टेस्ट में इसका सिंगल और मल्टीकोर स्कोर क्रमशः 959 और 2390 रहता है, वहीं एनटूटू स्कोर 602920 रहता है। 

प्रोसेसर

डेली टास्क के लिहाज से realme P1 5G का परफॉर्मेंस बढ़िया रहता है। इसमें लैग नहीं दिखाई देता है। मिडिल और लोअर ग्राफिक्स सेटिंग्स में गेमिंग परफॉर्मेंस आपको कहीं भी निराश नहीं करेगा। 

परफॉर्मेंस

Realme P1 5G डिवाइस Android 14 पर आधारित रियलमी यूआई 5.0 पर रन करता है। इसका यूआई स्मूथ है। फोन 2 साल के ओएस अपडेट और 3 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ आता है। 

सॉफ्टवेयर 

रियलमी पी1 5जी में रियर पैनल पर 50MP+2MP का डुअल कैमरा और फ्रंट में 16MP का कैमरा है। प्राइमरी कैमरा का रिजल्ट डेलाइट में बढ़िया रहता है। डेलाइट में सेल्फी कैमरा भी अच्छा परफॉर्म करता है। 

कैमरा 

realme P1 5G फोन 45वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी दी गई है। पीसी मार्क टेस्ट में 16 घंटे और 20 मिनट का रन टाइम मिलता है। यह 50 मिनट मे 20-100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। 

बैटरी-चार्जिंग 

रियलमी पी1 5जी के 6GB+128GB की कीमत 15,999 रुपये, 8GB+256GB की कीमत 18,999 रुपये है। कंपनी इन पर क्रमशः 1000 और 2000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। 

प्राइस 

रियलमी पी1 5जी बजट रेंज में परफॉर्मेंस और विजुअल एक्सपीरियंस के लिहाज बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। इसमें 120Hz एमोलेड पैनल, बेहतर बैटरी लाइफ, फास्ट चार्जिंग स्पीड मिल जाती है। 

निष्कर्ष