Realme P1 vs Redmi Note 13, जानें परफॉर्मेंस में कौन है तगड़ा फोन

अगर प्रोसेसर के बात करें, तो realme P1 5G में  क्वालकॉम Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है, जबकि Redmi Note 13 5G में भी मीडियाटेक Dimensity 6080 प्रोसेसर दिया गया है।

प्रोसेसर

रियलमी पी1 5जी में 8GB रैम + 256GB तक स्टोरेज की सुविधा है। इसके साथ 8GB डायनामिक रैम का ऑप्शन भी है।  वहीं Redmi Note 13 5G की बात करें, तो यह  6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB वैरियंट में उपलब्ध है। 

रैम-स्टोरेज 

गीकबेंच टेस्ट में Realme P1 का  सिंगल और मल्टीकोर स्कोर क्रमशः 959 और 2390 रहता है, वहीं Redmi Note 13 5जी सिंगल कोर में 737 और मल्टीकोर में 1905 का स्कोर करता है यानी रियलमी पी1 यहां ज्यादा बेहतर है। 

गीकबेंच 

AnTuTu बेंचमार्क में Realme P1 का ओवरऑल स्कोर 602920 रहता है, वहीं बात Redmi Note 13 5जी  की करें तो इसका एनटूटू स्कोर 453830 रहता है। यहां भी विनर रियर पी1 ही है।

एनटूटू

हमने Burnout app के जरिए थ्रॉटलिंग टेस्ट किया। यहां भी Realme P1 पीक परफॉर्मेंस में ज्यादा स्टेबल रहता है रेडमी नोट 13 की तुलना में। हालांकि रेडमी नोट 13 इंटरनल टेम्परेचर को ज्यादा अच्छे से हैंडल करता है।

थ्रॉटलिंग टेस्ट 

realme P1 5G में 6.7-इंच FHD+ 120Hz कर्व्ड एमोलोड डिस्प्ले, 600 निट्स पीक ब्राइटनेस है, जबकि Redmi Note 13 5G में 6.67-इंच 120Hz FHD+ एमोलेड डिस्प्ले और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस है।

डिस्प्ले

रियलमी पी1 5जी में रियर पैनल पर 50MP+2MP का डुअल कैमरा दिया गया है, वहीं Redmi Note 13 5G में आपको 108MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। 

रियर कैमरा 

realme P1 5G  में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जबकि Redmi Note 13 5G में भी कंपनी ने 16MP फ्रंट कैमरा का उपयोग किया है। 

फ्रंट कैमरा 

realme P1 5G फोन 67वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000 mAh बैटरी दी गई है, जबकि रेडमी नोट 13 में आपको  5,000mAh बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। 

बैटरी-चार्जिंग 

रियलमी पी1 5जी के 6GB+128GB की कीमत 15,999 रुपये, 8GB+256GB की कीमत 18,999 रुपये है। कंपनी क्रमशः 1000 और 2000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है, वहीं रेडमी नोट 13 के 6GB+128GB की 17,999 रुपये, 8GB + 128GB की 19,999 रुपये, 8GB+ 56GB की 21,999 रुपये है। 

प्राइस 

बेंचमार्क परफॉर्मेंस के आधार पर देखें, तो Realme P1 फोन Redmi Note 13 पर भारी पड़ता है। हालांकि Redmi Note 13 का फोकस कैमरों पर है, क्योंकि स्मार्टफोन में 108MP का प्राइमरी सेंसर दिया है। इसमें फ्रंट में भी बेहतर कैमरा है। 

निष्कर्ष