Galaxy S24 Ultra पर सबसे बड़ा डिस्काउंट

22 जनवरी को नई पीढ़ी के गैलेक्सी S25 सीरीज मॉडल्स आने से पहले Galaxy S24 सीरीज के सबसे बड़े मॉडल Galaxy S24 Ultra की कीमतों में एक बड़ी गिरावट आई है। दरअसल, फोन लॉन्च प्राइस से 30 हजार रुपये सस्ते में सेल किया जा रहा है।

डिस्काउंट के बाद अमेजन पर Galaxy S24 Ultra के 12GB+256GB और 12GB+512GB मॉडल को क्रमश: ₹99,998 और ₹1,09,998 में खरीदा जा सकता है। इन दोनों मॉडल का लॉन्च प्राइस ₹1,29,999 व ₹1,39,999 था।

हालांकि, सबसे बड़ा 12GB+1TB मॉडल अभी अमेजन पर सेल के लिए उपलब्ध नहीं है। लेकिन, कंपनी ने इस मॉडल को ₹1,59,999 में लॉन्च किया था।

डिस्काउंट्स के अलावा, खरीदार बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स का भी फायदा उठा सकते हैं, जिससे सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा की कीमत और कम हो सकती है। अमेजन की लिस्टिंग के अनुसार, खरीदार एसबीआई क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शंस पर न्यूनतम ₹5000 की खरीदारी पर ₹1000 तक का 10% इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं।

इसके अलावा कंपनी साइट पर 12GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस ₹1,21,999, 12GB रैम व 512GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस ₹1,31,999 और 12GB रैम व 1TB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस ₹1,51,999 है। वहीं, कंपनी साइट पर 70 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रही है।

अगे देखें गैलेक्स एस24 अल्ट्रा के स्पेक्स

डिस्प्ले

सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 6.8 इंच की QHD+ स्क्रीन दी गई है। पंच-होल स्टाइल वाली यह Dynamic AMOLED 2X स्क्रीन जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 2600nits ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। यह डिस्प्ले विज़न बूस्टर टेक्नोलॉजी से लैस है जो स्क्रीन आउटपुट के अनुसार विजुअल प्रदान करती है।

प्रोसेसर

सैमसंग गैलेक्सी गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 आक्टाकोर पर लॉन्च हुआ है। इसमें 64-बिट आर्किटेक्चर पर निर्मित क्वालकॉम क्रियो सीपीयू में एक प्राइम कोर शामिल है जो 3.39गीगाहर्ट्ज तक की स्पीड तक पहुंच सकता है।

कैमरा

बैक पैनल पर एफ/1.7 अपर्चर वाला 200MP वाइड कैमरा, एफ/2.2 अपर्चर वाला 12MP Ultra-Wide लेंस, एफ/3.4 अपर्चर वाला 5x 50MP Telephoto लेंस तथा एफ/2.4 अपर्चर वाला 10MP Telephoto सेंसर मौजूद है। सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए 12MP Front कैमरा दिया गया है।

बैटरी

स्मार्टफोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में 45W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस टेक्नोलॉजी के ​जरिये फोन को सिर्फ 30 मिनट में ही 65% तक चार्ज किया जा सकता है।

अन्य फीचर्स

Samsung Galaxy S24 Ultra आईपी68 रेटेड है। इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। USB Type-C 3.2, Wi-Fi 7 और S-Pen इस सैमसंग फोन के कुछ खास फीचर्स हैं।