रियर पर वर्टिकल ट्रिपल कैमरा सेटअप है और ग्लास पैनल में Gorilla Glass Victus 2 है। वहीं, फ्रंट में नॉच और लगभग न के बराबर बेजल्स हैं। फोन के बॉटम में सिम ट्रे, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर ग्रिल है।
Galaxy S25 में 6.2-इंच FHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,300 निट्स ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट के साथ आती है। इसमें शानदार मीडिया एक्सपीरियंस मिलेगा।
Galaxy S25 में Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट है, जिसमें 8-कोर CPU, Adreno 740 GPU, और Gen 2 AI Engine है। यह हाई परफॉर्मेंस, गेमिंग, और AI फीचर्स के लिए बेहतरीन है।
Galaxy S25 फोन Android 15 आधारित One UI 7 पर चलता है। वहीं, खास बात है कि कंपनी 7 साल तक सॉफ्टवेयर और सुरक्षा अपडेट्स की गारंटी देती है।
इसमें 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा+ OIS के साथ 50MP वाइड कैमरा+ 10MP टेलीफोटो कैमरा और 12MP फ्रंट कैमरा। कुछ तस्वीरें क्लिक करने पर कैमरा क्वालिटी हमें अच्छी लगी।
Galaxy S25 में 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। कंपनी के अनुसार इसे आप 30 मिनट में S25 को 50% तक चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा, Fast Wireless Charging 2.0 और Wireless PowerShare फीचर भी उपलब्ध हैं।
Galaxy S25 फोन 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आता हैं। साथ ही इसमें Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, और IP68 रेटिंग (धूल और पानी से सुरक्षा) जैसी सुविधाएं भी हैं। अन्य स्मार्ट फीचर्स में Samsung Pay, Samsung DeX, और Bixby शामिल हैं।
डिवाइस के 12GB रैम +256GB स्टोरेज की कीमत 84,999 रुपये और 12GB रैम +512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 94,999 रुपये है।
Samsung Galaxy S25 स्मार्टफोन शानदार डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर, शानदार कैमरा, और लंबी बैटरी लाइफ से लैस है। हालांकि, चार्जिंग स्पीड आपको कम लग सकती है। लेकिन, फुल रिव्यू में इसकी असली जानकारी पीसी मार्क टेस्ट में सामने आएगी।