Samsung Galaxy S25 Ultra सीरीज भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने एक साथ तीन मॉडल Samsung Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra को पेश किया है। यहां देखें Galaxy S25 Ultra की पहली झलकः
Samsung Galaxy S25 Ultra की बॉडी पिछले साल की तरह टाइटैनियम से बनी है और कंपनी का दावा है कि यह पहले से ज्यादा मजबूत और हल्का है।
कंपनी ने इस बार फोन को बॉक्सी डिजाइन में पेश किया है, जिससे रियल पैनल और कॉर्नर पहले से कहीं ज्यादा शार्प हो गए हैं।
यह फोन पहले से ज्यादा स्लिम और हल्का भी हो गया है। यह फोन 8.2mm मोटा और वजन 218 ग्राम है।
इस बार Samsung Galaxy S25 Ultra के कैमरा डिजाइन में भी बदलाव है। अब क्रोम डिजाइन से हटकर थोड़ा रिंग स्टाइल में है।
फोन में 50 MP + 200 MP + 50 MP + 10MP का रियर कैमरा है जिसमें फ्रंट में ही फोटो, पोर्ट्रेट और वीडियो के ऑप्शन है। इसमें 100एक्स तक का जूम सपोर्ट है।
फोटो में देख सकते हें कि फोन की बॉडी में एंटीना बैंड दिए गए हैं ,जो आपको क्लियर नेटवर्क भरोसा देते हैं।
फोन के निचले हिस्से में सिम स्लॉट, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, लाउडस्पीकर ग्रिल और एस-पेन दिया गया है।
फोन के दायीं ओर पावर बटन के साथ-साथ वॉल्यूम बटन दिया गया है।
फ्रंट में आपको 6.9 इंच का क्वाड एचडी प्लस Dynamic AMOLED 2X Display दिया गया है, जो काफी वाइब्रेंट है।
यह फोन OneUI 7 के साथ आता है जो Android 15 पर काम करता है।