Galaxy Z Flip7 का डिजाइन बेहद प्रीमियम है। फोल्ड होने पर इसकी लंबाई सिर्फ 85.5mm रह जाती है, जिससे यह आसानी से पॉकेट में फिट हो जाता है। अनफोल्ड करने पर यह 6.5mm पतला हो जाता है, जो इसे दुनिया के सबसे पतले फोल्डेबल फोन्स में से एक बनाता है।
इसमें मुख्य 6.9-इंच की Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले (120Hz, 2,600 निट्स ब्राइटनेस) और 4.1-इंच की Super AMOLED कवर डिस्प्ले दी गई है। दोनों डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट करती हैं और बेहतरीन कलर रेंडरिंग देती हैं।
AnTuTu बेंचमार्क में Flip 7 ने 15,15,751 का स्कोर हासिल किया जो इसे हाई-एंड फोल्डेबल फोन कैटेगरी में रखता है। CPU, GPU और मेमोरी स्कोर क्रमश: 2064, 7609 और 7401 रहे, जो कि गेमिंग और हैवी टास्क के लिए अच्छा परफॉर्मेंस दर्शाते हैं।
फोन में रियर पर 50MP प्राइमरी सेंसर (OIS सपोर्ट के साथ) और 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस है। वहीं, डेली लाइट में यह शानदार डिटेल्स और नेचुरल टोन देता है, जबकि लो लाइट में इसका नाइट मोड ब्राइट और शार्प इमेज कैप्चर करता है।
फोन के फ्रंट में 10MP इनर स्क्रीन फ्रंट कैमरा है। यूजर कवर स्क्रीन ऑन करके रियर कैमरा से भी हाई-क्वालिटी सेल्फी ले सकते हैं, जो सोशल मीडिया क्रिएटर्स के लिए एक प्लस प्वाइंट है।
फोन में 4,300mAh बैटरी दी गई है जो 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये आंकड़े एवरेज हैं, लेकिन टेस्ट के दौरान बैटरी ड्रेन स्थिर रहा। लंबे समय तक YouTube/Netflix या गेमिंग के दौरान भी बैटरी बैकअप संतोषजनक था।
Galaxy Z Flip7 OneUI 8 पर चलता है, जो Android 16 पर बेस्ड है। Samsung ने इसमें 7 साल तक सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है, जो इसे लॉन्ग-टर्म यूज़ के लिए शानदार ऑप्शन बनाता है।
Galaxy Z Flip 7 एक स्टाइलिश और इनोवेटिव फोल्डेबल फोन है जो प्रीमियम डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस देता है। इसकी डिस्प्ले क्वालिटी, कैमरा और सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस काफी अच्छा है। हालांकि बैटरी बैकअप थोड़ा बेहतर हो सकता था।