Lava Shark 5G फोन के टॉप फीचर्स

 डिजाइन

फोन स्पोर्टी लुक के साथ आता है, जो युवाओं को खासा आकर्षित कर सकता है। वहीं, रियर पैनल मैट फिनिश के साथ आता है, जिसमें मौजूद कैमरा मॉड्यूल आईफोन की झलक देता है।

डिस्प्ले

इसमें 6.75-इंच की बड़ी स्क्रीन पर लॉन्च हुआ है। यह ‘यू’ शेप वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल वाली एचडी+ डिस्प्ले है जो LCD पैनल पर बनी है और 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर

इस सस्ते 5जी फोन को यूनिसोक के टी765 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है। यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल सीपीयू है। इसमें Mali-G57 MC2 GPU का सपोर्ट है।

सॉफ्टवेयर

इसे सबसे नए और लेटेस्ट Android 15 ऑपरेटिंग​ सिस्टम पर पेश किया गया है। इस मोबाइल में डुअल मोड 5जी बैंड (5G SA/NSA) मिलते हैं जो Jio, Airtel और Vi सिम में बढिया इंटरनेट चला सकते हैं।

कैमरा

फोन के रियर पर 13 मेगापिक्सल सेंसर मिलता है जो एआई तकनीक से लैस है। वहीं, फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल कैमरा है।

बैटरी

पावर बैकअप के इसमें 5,000एमएएच बैटरी जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस है।

प्राइस व सेल

सस्ते Lava Shark 5G फोन का रेट 7,999 रुपये है। यूजर्स को इसमें 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज मिलेगी।